सिंह (Singh) = lion
Category: surname
Sub Category: animal
सिंह संज्ञा पुं॰ [स्त्रीलिंग सिंहनी]
1. बिल्ली की जाति का सबसे बलवान् पराक्रमी और भव्य जंगली जंतु जिसके नर वर्ग की गरदन पर बड़े बड़े बाल या केसर होते हैं । शेर बबर । विशेष—यह जंतु अब संसार में बहुत कम स्थानों में रह गया हैं । भारतवर्ष के जंगलों में किसी समय सर्वत्र सिंह पाए जाते थे, पर अब कहीं नहीं रह गए हैं । केवल गुजरात या काठियावाड़ की ओर कभी कभी दिखाई पड़ जाते हैं । उत्तरी भारत में अंतिम सिंह सन् 1839 में दिखाई पड़ा था । आजकल सिंह केवल अफ्रिका के जंगलों में मिलते हैं । इस जंतु का पिछला भाग पतला होता है, पर सामने का भाग अत्यंत भव्य और विशाल होता है । इसकी आकृति से विलक्षण तेज टपकता है और इसकी गरज बादल की तरह गूँजती है, इसी से सिंह का गर्जन प्रसिद्ध है । देखने में यह बाघ की अपेक्षा शांत और गंभीर दिखाई पड़ता है और जल्दी क्रोध नहीं करता । रंग इसका ऊँट के रंग का सा और सादा होता है । इसके शरीर पर चित्तियाँ आदि नहीं होतीं । मुँह व्याघ्र की अपेक्षा कुछ लंबोतरा होता है, बिलकुल गोल नहीं होता । पूँछ का आकार भी कुछ भिन्न होता है । यह पतली होती है और उसके छोर पर बालों का गुच्छा सा होता है । सारे धड़ की अपेक्षा इसका सिर और चेहरा बहुत बड़ा होता है जो केसर या बालों के कारण और भी भव्य दिखाई पड़ता है । कवि लोग सदा से वीर या पराक्रभी पुरुष की उपमा सिंह से देते आए हैं । यह जंगल का राजा माना जाता है । पर्य्या॰—मृगराज । मृगेंद्र । केसरी । पंचानन । हरि । पंचास्य ।
2. ज्योतिष में मेष आदि आदि बारह राशियों में से पाँचवीं राशि । विशेष—इस राशि के अंतर्गत मघा, पूर्वा फाल्गुनी और उत्तरा फाल्गुनी के प्रथम पाद पड़ते हैं । इसका देवता सिंह और वर्ण पीतधूम्र माना गया है । फलित ज्योतिष में यह राशि पित्त प्रकृति की, पूर्व दिशा की स्वामिनी, कूर और शब्दवाली कही गई है । इस राशि में उत्पन्न होनेवाला मनुष्य क्रोधी, तेज चलनेवाला, बहुत बोलनेवाला, हँसमुख, चंचल और मत्स्यप्रिय बतलाया गया है ।
3. वीरता या श्रेष्ठतावाचक शव्द । जैसे,—पुरुष सिंह ।
4. छप्पय छंद का सोलहवाँ भेद जिसमें 55 गुरु, 42 लघु कुल 97 वर्ण या 152 मात्राएँ होती हैं ।
5. वास्तुविद्या में प्रासाद का एक भेद जिसमें सिंह की प्रतिमा से भूषित बारह कोने होत े हैं ।
6. रक्त शिग्रु । लाल सहिंजन ।
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
पंजाब के राजा रणजीतसिंह की राजधानी कहां थी -
महाराजा रणजीत सिंह की पत्नी का क्या नाम था
अशोक का सिंह स्तम्भ स्थित है
राजा मान सिंह फैमिली ट्री
महाराजा सवाई मान सिंह हिस्ट्री इन हिंदी
Singh meaning in Gujarati: સિંહ
Translate સિંહ
Singh meaning in Marathi: सिंह
Translate सिंह
Singh meaning in Bengali: সিংহ
Translate সিংহ
Singh meaning in Telugu: సింహం
Translate సింహం
Singh meaning in Tamil: சிங்கம்
Translate சிங்கம்
शेर, सिंह,