महर (Mahar) = Mahhar
महर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ महत् या महार्ह, हिं॰ महरा (= बड़ा, श्रेष्ठ)] [स्त्री॰ महरि]
१. व्रज में बोला जानेवाला एक आदर- सूचक शब्द जिसका व्यवहार विशेषतः जमादारों और वैश्यों आदि के संबंध में होता है । (कभी कभी इस शब्द का व्यवहार केवल श्रीकृष्ण के पालक और पिता नंद के लिये भी बिना उनका नाम लिए ही होता है) । उ॰—महर निनय दोउ कर जोरे घृत मिष्टान षय बहुत मनाया । —सूर (शब्द॰) । (ख) फूर आभलाषन को चाखने के माखन लै दाखन मधुर भरे महर मंगाय रे । —दीन (शब्द॰) । (ग) व्रज की विरह अरु संग महर की कुवरिहि वरत न नेकु लजान । —तुलसी (शब्द॰) ।
२. एक प्रकार का पक्षी । उ॰— सारो सुवा महर कोकिला । रहसत आइ पपीहा मिला । —जायसी (शब्द॰) ।
३. दे॰ 'महरा' । उ॰—नाऊ बारी महर सब, धाऊ धाय समेत । —रघुराज (शब्द॰) । महर ^२ वि॰ [फ़ा॰ मेहर (= दया)] दयावान् । दयालु । (डिं॰) । महर ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. मुसलमानों में वह संपत्ति या धन जो विवाह के समय वर की ओर से कन्या को देना निश्चित होता है । मुहा॰—महर बख्शवाना = महर के लिये निश्चित किए गए धन को पत्नी से कह सुनकर पति द्वारा माफ कराना । महर बाँधना = महर के लिये धन या संपत्ति नियत करना । महर पु † ^४ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ मेह्र] दया । कृपा । उ॰—किकरि ऊपर महर कर, संकर मेट सँदेह । —रघु॰ रू॰, पृ॰ ५६ । महर ^५ वि॰ [हिं॰ महक] महमहा । सुगंधित । उ॰—(क) महर महर घर बाहर राउर देहु । लहर लहर छवि तम जिमि, ज्वलन सनेह । —रहिमन (शब्द॰) । (ख) महर महर करै फूल नोंद नहिं आइल हो । —धरम॰ श॰, पृ॰ ६२ ।
महर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ महत् या महार्ह, हिं॰ महरा (= बड़ा, श्रेष्ठ)] [स्त्री॰ महरि]
१. व्रज में बोला जानेवाला एक आदर- सूचक शब्द जिसका व्यवहार विशेषतः जमादारों और वैश्यों आदि के संबंध में होता है । (कभी कभी इस शब्द का व्यवहार केवल श्रीकृष्ण के पालक और पिता नंद के लिये भी बिना उनका नाम लिए ही होता है) । उ॰—महर निनय दोउ कर जोरे घृत मिष्टान षय बहुत मनाया । —सूर (शब्द॰) । (ख) फूर आभलाषन को चाखने के माखन लै दाखन मधुर भरे महर मंगाय रे । —दीन (शब्द॰) । (ग) व्रज की विरह अरु संग महर की कुवरिहि वरत न नेकु लजान । —तुलसी (शब्द॰) ।
२. एक प्रकार का पक्षी । उ॰— सारो सुवा महर कोकिला । रहसत आइ पपीहा मिला । —जायसी (शब्द॰) ।
३. दे॰ 'महरा' । उ॰—नाऊ बारी महर सब,
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
लौह स्तंभ महरौली के संक्षिप्त इतिहास
महरौली अभिलेख
महरौली का लौह स्तम्भ
महरौली का इतिहास
महर्षि वशिष्ठ का जीवन परिचय