नख (Nakh) = Nick
नख ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. हाथ या पैर का नाखून । विशेष— दे॰ 'नाखून' । पर्या॰—पुनर्भव । कररुह । नखर । कामांकुश । करज । पाणिज कराग्रज । करकँटक । स्मरांकुश । रतिपथ । करचंद्र । करांकुश ।
२. एक प्रसिद्ध गंधद्रव्य जो सीप या घोंघे आदि की जाति के एक प्रकार के जानवर के मुँह का ऊपरी आवरण या ढकना होता है । विशेष—इसका आकार नाखून के समान चंद्राकार या कभी कभी बिलकुल गोल भी होता है । यह छोटा, बड़ा, सफेद, नीला कई प्रकार और रंम का होता है; जिनमें से छोटा और सफेद रँग का अच्छा माना जाता है । छोटे को वैद्यक ग्रंथों मे क्षुद्र- नखी और बड़े को शंखनकी, व्याघ्रमखी बृहन्नखी कहते हैं । किसी किसी का आकार घोड़े के सुम या हाथी के कान के समान भी होता है । इसे जलाने से बदबू निकलती है पर तेल में डालने से खुशबू निकलती है । इसका व्यवहार दवा के लिये होता है । वैद्यक के अनुसार यह हलका, गरम, स्वादिष्ट, शुक्र- वर्धक और व्रण, विष श्लेष्मा, वात, ज्वर, कुष्ट और मुख की दुर्गंध दूर करनेवाला है ।
३. खंड । टुकड़ा ।
४. बीस की संख्या (को॰) ।
५. क्लीब । नपुंसक (को॰) । नख ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ नख]
१. एक प्रकार का बटा हुआ महीन रेशमी तागा जिससे गुड्डी उड़ाते और कपड़ा सीते हैं ।
२. गुड्डी उड़ाने के लिये वह पतला तागा जिसपर माँझा दिया जाता है । डोर ।
नख ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. हाथ या पैर का नाखून । विशेष— दे॰ 'नाखून' । पर्या॰—पुनर्भव । कररुह । नखर । कामांकुश । करज । पाणिज कराग्रज । करकँटक । स्मरांकुश । रतिपथ । करचंद्र । करांकुश ।
२. एक प्रसिद्ध गंधद्रव्य जो सीप या घोंघे आदि की जाति के एक प्रकार के जानवर के मुँह का ऊपरी आवरण या ढकना होता है । विशेष—इसका आकार नाखून के समान चंद्राकार या कभी कभी बिलकुल गोल भी होता है । यह छोटा, बड़ा, सफेद, नीला कई प्रकार और रंम का होता है; जिनमें से छोटा और सफेद रँग का अच्छा माना जाता है । छोटे को वैद्यक ग्रंथों मे क्षुद्र- नखी और बड़े को शंखनकी, व्याघ्रमखी बृहन्नखी कहते हैं । किसी किसी का आकार घोड़े के सुम या हाथी के कान के समान भी होता है । इसे जलाने से बदबू निकलती है पर तेल में डालने से खुशबू निकलती है । इसका व्यवहार दवा के लिये होता है । वैद्यक के अनुसार यह हलका, गरम, स्वादिष्ट, शुक्र- वर्धक और व्रण, विष श्ल
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।