बिच्छू (Bichhu) = Scorpion
बिच्छू संज्ञा पुं॰ [सं॰ वृश्चिक]
१. आठ पैर और दो सूँड़वाला एक प्रसिद्ध छोटा जहरीला जानवर । विशेष—यह जानवर प्रायः गरम देशों में अँधेरे स्थानों में जैसे, लकड़ियों या पत्थरों के नीचे, बिलों में रहता है । इसके आठ पैर और आगे की ओर दो सूँड़ होते हैं । इनमें से हर एक सूँड़ आगे की ओर दो भागों में चिमटी की तरह विभक्त होता है । इन्हीं सूँड़ों से यह अपने शिकारों को पकड़ता है । इसका पेट लंबा और गावदुमा होता है जिसके बाद एक और दूसरा अंग होता है जो दुम की तरह बराबर पतला होता जाता है । यह अंग मुड़कर जानवर की पीठ पर भी आ जाता है । जिसके अंतिम भाग में एक जहरीला डंक होता है जिससे वह अपने शिकार को मार डालता है । अपने हानि पहुँचानेवालों को भी यह इसी डंक से मारता है जिसके कारण सारे शरीर में असह्य पीड़ा और जलन होती है जो कई कई दिन तक थोड़ी बहुत बनी रहती है । कहीं कहीं ८-१० इंच के बिच्छ भी पाए जाते हैं जिनके डंक मारने से आदमी मर भी जाते हैं । इसके संबंध में अनेक प्रकार की किंवदंतियाँ प्रसिद्ध हैं । कुछलोग कहते हैं कि यदि बिच्छू चारों ओर से आग के बीच में फँस जाय तो वह जलना नहीं पसंद करेगा; बल्कि जलने से पहले अपने डंक से ही अपने आपको मार डालेगा । कुछ लोग कहते हैं, जिसके शरीर में से किसी प्रकार निकाला हुआ अँक इसके डंक के विष को अच्छा कर सकता है; और इसी लिये लोग जीते बिच्छू को पकड़कर तेल आदि में डालकर छोड़ देते हैं और बिच्छू के मर जाने पर उस तेल में डंक के विष को दूर करने का गुण मानने लगते हैं । पर इन सब किंवदंतियों में कोई सार नहीं है ।
२. एक प्रकार की घास जिसके शरीर में छू जाने से बिच्छू के काटने की सी जलन होती है ।
३. काकतुंड़ी का पौधा या उसका फल । (क्व॰) ।
बिच्छू सन्धिपाद (Arthropoda) संघ का साँस लेनेवाला अष्टपाद (Arachnid) है। इसकी अनेक जातियाँ हैं, जिनमें आपसी अंतर बहुत मामूली हैं। यहाँ बूथस (Buthus) वंश का विवरण दिया जा रहा है, जो लगभग सभी जातियों पर घटता है। यह साधारणतः उष्ण प्रदेशों में पत्थर आदि के नीचे छिपे पाये जाते हैं और रात्रि में बाहर निकलते हैं। बिच्छू की लगभग २००० जातियाँ होती हैं जो न्यूजीलैंड तथा अंटार्कटिक को छोड़कर विश्व के सभी भागों में पाई जाती हैं। इसका शरीर लंबा चपटा और दो भागों- शिरोवक्ष और उदर में बटा होता है। शिरोवक्ष में चार जोड़
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
बिच्छू के डंक में कौन सा अम्ल होता है
बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ?
बिच्छू क्या खाता है
बिच्छू झाड़ने का मंत्र
मुस्लिम मंत्र से बिच्छू का जहर उतारना
Bichhu meaning in Gujarati: વીંછી
Translate વીંછી
Bichhu meaning in Marathi: विंचू
Translate विंचू
Bichhu meaning in Bengali: বিচ্ছু
Translate বিচ্ছু
Bichhu meaning in Telugu: తేలు
Translate తేలు
Bichhu meaning in Tamil: தேள்
Translate தேள்