शनि (Shani) = Saturn
{{subst:}}शनि संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सौर जगत् के नौ ग्रहों में से सातवाँ ग्रह । शनैश्चर । विशेष—सूर्य से इस ग्रह का अंतर ८८३, ॰॰०,॰॰० मील अथवा पृथ्वी के अंतर से ९ १/२ गुना है । इसका व्यास७५८०० मील का है । प्रति सेकेंड ६ मील की चाल से सूर्य की परिक्रमा में इसको २९ वर्ष और १६७ दिन अर्थात् कुल १०७५९ दिन लगते हैं । इसका ताप १५ सें ॰ है । बृहस्पति को छोड़कर यह सबसे बड़ा ग्रह है पृथ्वी से इसका व्यास ९ गुना, विस्तार ६९७ गुना और मान ९३ गुना है । इसके साथ नौ उपग्रह या चंद्रमा हैं । जिनमें एक उपग्रह 'टाइटेन' बुध ग्रह से भी बड़ा है । बृहस्पति से छोटा होने पर भी यह सब ग्रहों से अधिक चमक दार है, जिससे इसका आकार सबसे बड़ा प्रतीत होता है । यह ग्रह ३७८ दिन में एक बार अपनी धुरी पर घुमता है । यह ग्रह विचित्र आकार का है । इसके बाहर चारों ओर कम से कम ३ एककैंद्रीय बहुत बड़े वलय है; और उस बाह्य वलय से इसके पिंड की दुरी ५,९०० मील है । इसके बाह्य वलय की चौड़ाई ११,२०० मील है । उस वलय का व्यास १,७२,८०० मील और मोटाई सौ मील से कुछ कम है । इस ग्रह पर पृथ्वी जैसा जीवन संभव नहीं हैं । फलित ज्योतिष के अनुसार यह ग्रह काले रंग का, शूद्र वर्ण औऱ सूर्यमुख है तथा इसका वाहन गृध्र है । यह सौराष्ट्र देश का स्वामी, नपुंसक (मंदगामी) और तमोगुण से युक्त तथा कषाय रस का अधिपति है । यह मकर और कुंभराशि तता नीलकांत मणि (नीलन) का बी अधिपति है । यह चतुर्भुज है और इसके हाथों में बाण, शूल, धनुष और भल्ल है । इसके अधिपति देवता यम और प्रत्यधिदेवता प्रजापति हैं । इसका परिमाण चार अंगुल है । पद्यपुराण के अनुसार सूर्य की स्त्री छाया के गर्भ से इसकी उत्पत्ति हुई थी । अपनी स्त्री के शाप से इसकी द्दष्टि क्रूर हो गई और पार्वती के शाप के कारण यह खंज हो गया । इसे कश्यप मुनि की संतान भी मानते हैं । फलित के अनुसार शनि का फल इस प्रकार है यह पापग्रह और अशुभ फल का देनेवाला है, परंतु राशि और स्थानविशेष में शुभ फल भी प्रदान करता है । शनि और मंगल दोनों ग्रह स्थानविशेष पर एक साथ होने से राजयोग कारक होते हैं । यह भी माना जाता है कि लोगों पर जो भारी विपत्तियाँ आती हैं; वे प्रायः इसी की कुद्दष्टि के कारण होती हैं । इसका फल साढ़े सात दिन, साढ़े सात मास या साढ़े सात वर्ष तक रहता है । पर्या॰—सौरि । शनिश्चर । नीलवा
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
शनि ग्रह के उपग्रह
शनि के उपग्रह की संख्या
शनि ग्रह मराठी माहिती
भक्तिकाल की दार्शनिक पृष्ठभूमि
शनि ग्रह के कितने उपग्रह है
Shani meaning in Gujarati: શનિ
Translate શનિ
Shani meaning in Marathi: शनि
Translate शनि
Shani meaning in Bengali: শনি
Translate শনি
Shani meaning in Telugu: శని
Translate శని
Shani meaning in Tamil: சனி
Translate சனி