behind
meaning in Hindi
पीछे ये द्वारका चले गए और वहाँ इन्होंने यादवों का राज्य स्थापित किया । महाभारत के युद्ध में इन्होने पांडवों को बहुत सहायता दी थी । इनकी मृत्यु एक बहेलिए का तीर लगने से हुई थी । ये विष्णु दस अवतारों में से आठवें अवतार माने जाते हैं ।
२. एक असुर जिसका जिक्र वेदों में आया है और जिसे इंद्र ने मारा था ।
३. एक ऋषि जिन्होंने ऋग्वेद के कई मंत्रों का प्रकाश किया था ।
४. अथर्ववेद के अंतर्गत एक उपनिषद् ।
५. छप्पय छंद का एक भेद, जिसमें २२ गुरु और १०८ लघु, कुल १३० वर्ण या १५२ मात्राएँ अथवा २२ गुरु १०४ लघु, कुल १२६ वर्ण या १४८ मात्राएँ होती हैं ।
६. चार अक्षरों का एक वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में एक 'तगण' और एक लघु होता है । जैसे—तू ला मन । गोपीधन । तृष्णै तज । कृष्णै भज ।
७. वेदव्यास ।
८. अर्जुन ।
९. कोयल ।
१०. कौवा ।
११. कदम का पेड़ ।
१२. मास का वह पक्ष जिसमें चद्रमा का ह्रास हो । अँधरा पक्ष ।
१३. कलियुग ।
१४. शाल्मिलि द्वीप के निवासी शुद्र ।
१५. करौंदा ।
१६. नील ।
१७. पीपल ।
१८. जैनियों के मतानुसार नौ काले वसुदेवों में से एक ।
१९. बौद्धों के मतानुसार एक राक्षस जो बुद्ध का शत्रु माना जाता है ।
२०. चंद्रमा का धब्बा ।
२१. लोहा ।
२२. सुरमा । पीछे पीछे चलना । पीछा करना । उ॰—लीनो व्यासदेव पछिआई । बारहि बार पुकारत जाई । —रघुराज(शब्द) ।
२. किसी को पीछे छोड़ देना । अपने से पीछे कर देना । पीछे अव्य [हिं॰ पीछा]
१. पीठ की ओर । जिधर मुँह हो उसकी विरुद्ध दिशा में । आगे या सामने का उलटा । पश्चात् । जैसे,— जरा अपने पीछे तो देखो कि कौन खड़ा है । यौ॰— पीछे पिछडे़ = अविकसित । अनुन्नत । पिछडे़ हुए । मुहा॰— (किसी के) पीछे चलना = (१) किसी विषय में किसी को पथप्रदर्शक, नेता या गुरु मानना । कार्यविशेष में किसी का पदानुसरण करना । किसी का अनुयायी या अनुगामी होना । अनुकरण करना जैसे,— वह ऐसा वैसा आदमी नहीं है, उसके पीछे चलनेवालों की संख्या हजारों से ऊपर है । (२) एक आदमी ने जैसा किया हो वैसा ही करना । किसी का अनुकरण करना । नकल करना । जैसे,— खोज के विषय में भरतीय विद्वान् भी बहुधा यूरोपीय पंडितों के पीछे चले हैं । (किसी के) पीछे छूटना = (१) किसी के साथ रहकर उसका भेद लेने या उसकी गतिविधि पर द