my meaning in Hindi
, स्वयं का, मेरा, तुम्हारा, उसका
अपना ^1 सर्व [सं॰ आत्मन:,प्रा॰ अप्पणी] [स्त्रीलिंग अपनी] [क्रि॰ अपनाना]
1. निज का ।
3. सबन्हौ बोल सुनाएसी सपना । सीतहि सेई करौ हित अपना । — मानस, 5 । 10 । विशेष—इसका प्रयोग तीनों पुरुषों में होता है । जैस— तुम अपना काम करों । मैं अपना काम करूँ । वह अपना काम करे । मुहावरा—अपना उल्लू सीधा करना=किसी को मूर्ख बनाकर अपना कार्य निकालना । स्वार्थ सिद्ब करना । अपना करके छोड़ना= अपना बना लेना । उ॰—हरिचंद अपनो करि छाँड़ू तब घर जाऊँ रे । —भारतेंदु ग्र, भा॰
2. पृ॰ 398 । अपना करना= अपना बनाना । अपने अनुकूल कर लेना । जैसे,—मनुष्य अपने व्यवहार से हर एक को अपना कर सकता है (शब्द॰) । अपना कहा करना= (1) अपनी बात पर दृढ़ रहना । वचन के अनुसार आचरण करना । (2) अपनी जिद पूरी करना । अपना कान देखे बिना कौआ के पीछे दौड़ना=(1) मूल को भूलकर भटकना । (2) गप पर विश्वास करके बैठना । अपना काम करना= प्रयोजन निकालना । अपना किया पाना=किए को भुगतना । कर्म का फल पाना । अपनापन स्थापीत करना= भईचारा । उत्पन्न करना । आत्मीयता बढ़ाना । अपना पराया= शत्रु मित्र । जैसे—तुम्हें अपने पराए की परख नहीं (शब्द॰) । अपना पाँव आग में ड़ालना=अपने पैरों आप कुल्हाड़ी मारना । अपना पूत पराया अधिगड़=एक ही गलती पर अपने पुत्र को प्यार करना और दूसरे के बच्चे को ड़ाँटना । अपना बना लेना= (1) दोस्त बनाना । मित्र बनाना । (2) वश में कर लेना । (3) प्रेमी बनालेना । (4)छोन लेना । अपना वेगाना=दो॰ 'अपना पराय़ा' । अपना रोना रोना= अपना ही दुखड़ा बयान करना, दूसरे की सुनना । अपना या करना= अपने सामर्थ्य वा विचार के अनुसार करना । भरसक प्रयत्न करना । उ॰ —(क) दो बल कहा देति मोहि सजनी तू तौ बड़ा सुजान । अपनी सी मैं बहुतहि कीन्हीं रहति न तेरी आन । —सूर॰ (शब्द॰) । (ख) तुलसीदास मधवा अपनो सो करि गयो गर्व गँवाई । —तुलसी (शब्द॰) । अपना सा पचना= अपनी सी कर चुकना । उ॰—छुटई न सिसु अपनौ सो पची । कनक सों जनु कि नीलमनि खची । —नंद॰ ग्रं॰ पृ॰ 238 । अपना सा मुँह लेकर रह जाना= किसी बात में अकृतकार्य होने पर लज्जित होना । उ॰—और अपना सा मुँह लेकर अपनी कुर्सी पर आनकर डट गए । —फिसाना॰ भा॰
3. पृ॰ 22 । अपनी अकल अपने पास रखना=दूसरे की सलाह की अनाबश्यकता । अपनी अपनी कहना=अपना अपना भिन्न विचार प्रकट करना । उ॰—अपनी अSynonyms of my
Tags: Apna meaning in Hindi. my meaning in hindi. my in hindi language. What is meaning of my in Hindi dictionary? my ka matalab hindi me kya hai (my का हिन्दी में मतलब ). Apna in hindi. Hindi meaning of my , my ka matalab hindi me, my का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is my? Who is my? Where is my
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).