Nagaur
meaning in Hindi
नागौर ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नब + नगर] मारवाड़ के अंतर्गत एक नगर जो गायों और बैलों के लिये भारतवर्ष भर में प्रसिद्ध है । विशेष— ऐसी जनश्रुति है कि दिल्ली के अंतिम हिंदू सम्राट् महाराज पृथ्वीराज ने कोई ऐसा स्थान ढूँढ़ने की आज्ञा दी जो गोपोषण के लिये सबसे अनुकूल हो । लोग चारों ओर छूटे । उनमें से एक ने जंगल में देखा कि तुरंत की ब्याई हुई गाय अपने बछडे़ की रक्षा एक बाध से कर रही है । बाध बहुत जोर से मारता है पर गाय उसे सींगो से मार मारकर हटा देती है । महाराज के यहाँ जब यह समाचार पहुँचा तब उन्होंने उसी जंगल को पसंद किया और वहाँ नागौर या नवनगर नाम का नगर और गढ़ बनवाया । नागौर ^२ वि॰ [हिं॰ नागौर] [वि॰ स्त्री॰ नागौरी] नागौर का, अच्छी जाति का (बैल, गाय, बछड़ा आदि) ।
नागौर ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नब + नगर] मारवाड़ के अंतर्गत एक नगर जो गायों और बैलों के लिये भारतवर्ष भर में प्रसिद्ध है । विशेष— ऐसी जनश्रुति है कि दिल्ली के अंतिम हिंदू सम्राट् महाराज पृथ्वीराज ने कोई ऐसा स्थान ढूँढ़ने की आज्ञा दी जो गोपोषण के लिये सबसे अनुकूल हो । लोग चारों ओर छूटे । उनमें से एक ने जंगल में देखा कि तुरंत की ब्याई हुई गाय अपने बछडे़ की रक्षा एक बाध से कर रही है । बाध बहुत जोर से मारता है पर गाय उसे सींगो से मार मारकर हटा देती है । महाराज के यहाँ जब यह समाचार पहुँचा तब उन्होंने उसी जंगल को पसंद किया और वहाँ नागौर या नवनगर नाम का नगर और गढ़ बनवाया ।
निर्देशांक: 27°12′N 73°44′E / 27.2°N 73.73°E / 27.2; 73.73 नागौर भारत के राज्य राजस्थान का एक प्रमुख शहर एवं लोकसभा क्षेत्र है। यह नागौर जिला मुख्यालय है। नागौर राजस्थान का एक छोटा सा शहर है। ऐतिहासिक रूप से भी यह जगह काफी महत्वपूर्ण है। नागौर बलबन की जागीर थी जिसे शेरशाह सूरी ने 1542 ने जीत लिया था। इसके अलावा महान मुगल सम्राट अकबर ने यहां मस्जिद का निर्माण करवाया था। इस मस्जिद का नाम अकबरी जामा मस्जिद है। यह मस्जिद शहर के बीचों बीच दड़ा मोहल्ला गिनाणी तालाब के पास स्थित है। इस मस्जिद के दो ऊंचे मीनार गुंबद मुगलकालीन निर्माण कला के गवाह हैं। इसके अलावा गिनाणी तालाब की उत्तरी दिशा की तरफ ही आलिशान दरगाह बनी हुई है। इस दरगाह को हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ कहा जाता है। इस दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज