Fold meaning in Hindi
तह संज्ञा स्त्रीलिंग [फ़ा॰]
1. किसी वस्तु की मोटाई का फैलाव जो किसी दूसरी वस्तु के ऊपर हो । परत । जैसे, कपडे़ की तह, मलाई की तह, मिट्टी की तह, चट्टान की तह । उ॰—(क) इसपर अभी मिट्टी की कई तहें चढ़ेंगी (शब्द॰) । (ख) इस कपडे़ को चार पाँच तहों में लपेटकर रख दो (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—चढना । —चढ़ाना । —जमना । —जमाना । -लगाना । यौ॰—तहदार = जिसमें कई परत हों । तह ब तंह = एक के नीचे एक । परत पर परत । मुहावरा—तह करना = किसी फैली हुई (चद्दर आदि के आकार की) वस्तु के भागों को कई ओर से मोड़ और एक दूसरे के ऊपर फैलाकर उस वस्तु को समेटना । चौपरत करना । तह कर रखो = लिए रहो । मत निकालो या दो । नहीं चाहिए । तह जमाना या बैठाना = (1) परत के उपर परत दबाना । (2) भोजन पर भोजन किए जाना । तह तोड़ना = (1) झगड़ा निबटाना । समाप्ति को पहुँचाना । कुछ बाकी न रखना । निबटना । (2) कुएँ का सब पानी निकाल देना जिसमें जमीन दिखाई देने लगे । (किसी चीज की) तह देना = (1) हलकी परत चढ़ाना । थोड़ी मोटाई में फैलना या बिछाना । (2) हलका रंग चढ़ाना । (3) अतर बनाने में जमीन देना । आधार देना । जैसे,—चंदन की तह देना । तह मिलना = जोड़ा लगाना । नर और मादा एक साथ करना । तह लगाना = चौपरत करके समेटना ।
2. किसी वस्तु के नीचे का विस्तार । तल । पेंदा । जैसे, इस गिलास में धुखी दवा तह में जाकर जम गई है । मुहावरा—तह का सच्चा = वह कबूतर जो बराबर अपने छत्ते पर चला आवे, अपना स्थान न भूले । तह की बात = छिपी हुई बात । गुप्त रहस्य । गहरी बात । (किसी बात की) तह को पहुँचना = दे॰ 'तह तक पहुँचना' । (किसी बात की) तह तक पहुँचना = किसी बात के गुप्त अभिप्राय का पता पाना । यतार्थ रहस्य जान लेना । असली बात समझ जाना ।
3. पानी के नीचे की जमीन । तल । थाह ।
4. महीन पटल । वरक । झिल्ली । क्रि॰ प्र॰—उचड़ना । Synonyms of Fold
Tags: Tah meaning in Hindi. Fold meaning in hindi. Fold in hindi language. What is meaning of Fold in Hindi dictionary? Fold ka matalab hindi me kya hai (Fold का हिन्दी में मतलब ). Tah in hindi. Hindi meaning of Fold , Fold ka matalab hindi me, Fold का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Fold? Who is Fold? Where is Fold
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).