Sit
meaning in Hindi
बैठना क्रि॰ अ॰ [सं॰ वेशन, विष्ठ; प्रा॰ बिठ्ठ + हिं॰ ना या सं॰ वितिष्ठति, प्रा॰ बइट्ठइ]
१. पुट्ठे के बल किसी स्थान पर इस प्रकार जमना कि धड ऊपर को सीधा रहे और पैर घुटने पर से मुडकर दीहरे हो जायँ । किसी जगह पर इस प्रकार टिकना कि कम से कम शरीर का आधा निचला भाग उस जगह से लगा रहे । स्थित होना । आसीन होना । आसन जमाना । उ॰—(क) बैठो कोइ राज ओ पाटा । अंत सवै बैसे पुनि घाटा । —जायसी (शब्द॰) । (ख) बैठे बरासन राज जानकि मुदित मन दसरथ भए । —तुलसी (शब्द॰) । (ग) बैठे सोह काम रिपु कैसे । धरे शरीर शांत रस लैसे । — तुलसी (शब्द॰) । (ध) शोभित बैठे तेहि सभा, सात द्वीप भूँप । तहँ राजा दशरथ लसै देव देव अनुरूप । —केशव (शब्द॰) । संयो॰ क्रि॰—जाना । मुहा॰—कहीं या किसी के साथ बैठना उठना = (१) संग समय बिताना । कालक्षेप करना । उ॰—जाइ आइ जहाँ तहा बैठि उठि जैसे तैसे दिन तो बितायो बधू बीतति हैं कै/?/ राति । —पद्माकर (शब्द॰) । (२) रहना । संग में रहना संगत में रहकर बातचीत करना या सुनना । बैठे ठाले = बि/?/ काम काज के खाली बैठे रहनेवाले । उ॰—फिर कि/?/ भाव का स्वरूप दिखाकर बैठनेवाले लोगों को एक प्रकार के आनंद का अनुभव करा देता हे । —रस॰ पृ॰ ९८ । बे/?/ बिठाए = (१) अकारण । निरर्थक । जैसे,—बैठे बिठाए य/?/ झगड़ा मोल लिया । उ॰—एक रोज बैठे बिठाए कि/?/ ने शगूफा छोडा कि हुजूर चल के पहाड की सैर कीजिए— सैर॰, पृ॰ १५ । (२) अचानक । एकाएक । जैसे— /?/ बिठाए यह आफत कहाँ ये आ पडी़ । बैठे बैठे = (१) नि/?/ योजन । (२) अचानक । (३) अकारण । बैठे रहो = (१) अलग रहो । हाथ मत लगाओ । दखल मत दो । तुम्हा जरूरत नही । (२) चुप रहो । कुछ नत बोलो । बैठ दंड/?/ एक कसरत जिसमें दंड करके बैठ जाते हें और बैठते समय हाथों को कुहनी पर रखकर उकडूँ बैठते हें । इनके अंनंदर फिर दंड करने लगते हैं । उठ बैठना = (१) लेटा न रहना (२) जाग पड़ना । जैसे,—खटका सुनते ही बह उठ बैठ बैठते उठते = सदा । सब अवस्था में, हरदम । जैसे,—बैठते उठते राम नाम जपना । बैठ रहना = (१) देर लगाना वहीं का हो रहना । जैसे,—बाजार जाकर बैठे रहे । (२) साहस त्यागना या निराश होता हातकर उधोग छोड दोना ।
२. किसी स्थान या अवकाश में ठीक रूप से जमना । ठीक सि/?/ होना । जैसे, चूल का बैठना, अँगूठी के प्याले में नग/?/ बैठेना, सिर पर टोपी का बैठना, छेSynonyms of Sit
Tags: Baithna meaning in Hindi. Sit
meaning in hindi. Sit
in hindi language. What is meaning of Sit
in Hindi dictionary? Sit
ka matalab hindi me kya hai (Sit
का हिन्दी में मतलब ). Baithna in hindi. Hindi meaning of Sit
, Sit
ka matalab hindi me, Sit
का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Sit
? Who is Sit
? Where is Sit
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).