Toy
= खिलौना() (Khilona)
खिलौना संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खेल + औना (प्रत्य॰) ] काठ, मोम, मिट्टी, कपडे आदि की बनी हुई मूर्ति या इसी प्रकार की और कोई चीज जिससे बालक खेलते हैं । मुहा॰—हाथ का खिलौना = आमोद प्रमोद की वस्तु । वह व्यक्ति जिसमे मन बहले । प्रिय व्यक्ति । जैसे, — अपने गुणों कि बदौलत यह अमीरों के हाथ खिलौना बना रहता है ।
खिलौना ऐसी किसी भी वस्तु को कहा जा सकता है जिस से खेलकर आनंद हो। खिलौनों को अक्सर बच्चों से सम्बंधित समझा जाता है लेकिन बड़े लोग भी इनका प्रयोग करते हैं। भारत में खिलौनों का प्रयोग अति-प्राचीन है और सिन्धु घाटी सभ्यता के खंडहरों से भी यह प्राप्त हुए हैं।
खिलौना meaning in english