Avert
meaning in Hindi
टालना क्रि॰ स॰ [हिं॰ टालना]
१. अपने स्थान से अलग करना । हटाना । खिसकाना । सरकाना । संयो॰ क्रि॰—देना ।
२. दूसरे स्थान पर भेज देना । अनुपस्थित कर देना । दूर करना । भगा देना । जैसे,—जब काम का समय होता है तब तुम उसे कहीं टाल देते हो । संयो॰ क्रि॰—देना ।
३. दूर करना । मिटाना । न रहने देना । निवारण करना । जैसे, आपत्ति टालना, संकट टालना, बला टालना । उ॰— मुनि प्रसाद बल तात तुम्हारी । ईस अनेक करवरैं टारी । — तुलसी (शब्द॰) । संयो॰ क्रि॰—देना ।
४. किसी कार्य का निश्चित समय पर न करके उसके लिये दूसरा समय स्थिर करना । नियत समय से और आगे का समय ठहराना । मुलतबी करना । विशेष—इस क्रिया का प्रयोग समय और कार्य दोनों के लिये होता है । जैसे, तिथि टालना, विवाह की सायत या लग्न टालना, विवाह टालना, इम्तहान टालना । संयो॰ क्रि॰—देना ।
५. समय व्यतीत करना । समय बिताना ।
६. किसी (आदेश या अनुरोध) को न मानना । न पालन करना । उल्लघन करना । जैसे,—(क) हमारी बात वे कभी न टालेगे । (ख) राजा की आज्ञा को कौन टाल सकता है ?
७. किसी काम को तत्काल न करके दूसरे समय पर छोड़ना । मुलतबी करना । जैसे,—जो काम आवे, उसे तुरंत कर डालो, कल पर मत टालो ।
८. बहाना करके किसी काम से बचना । किसी कार्य के संबँघ में इस प्रकार की बातें कहना जिससे वह न करना पडे़ । संयो॰ क्रि॰—देना । मुहा॰—किसी पर टालना = स्वयं न करके किसी के करने के लिये छोड़ देना । किसी के सिर मढ़ना । जैसे,—जो काम उसके पास जाता है, वह दूसरों पर टाल देता है ।
९. किसी बात के लिये आजकल का झूठा वादा करना । किसी काम को और आगे चलकर पूरा करने की मिथ्या आशा देना या प्रतिज्ञा करना । जैसे—तुम इसी तरह महीनों से टालते आए हो, आज हम रुपया जरूर लेंगे ।
१०. किसी प्रयोजन से आए हुए मनुष्य को निष्फल लौटाना । किसी मनुष्य का कोई काम पूरा न करके उसे इधर उधर की बातें कहकर फेर देना । धता बताना । टरकाना । जैसे,—इस समय इसे कुछ कह सुनकर टाल दो, फिर माँगने आवेगा तब देखा जायगा ।
११. पलटना । फेरना । और का और करना ।
१२. कोई अनुचित या अपने विरुद्ध बात देख सुनकर न बोलना । बचा जाना । तरह दे जाना । संयो॰ क्रि॰—जाना । Synonyms of Avert
Tags: Talna meaning in Hindi. Avert
meaning in hindi. Avert
in hindi language. What is meaning of Avert
in Hindi dictionary? Avert
ka matalab hindi me kya hai (Avert
का हिन्दी में मतलब ). Talna in hindi. Hindi meaning of Avert
, Avert
ka matalab hindi me, Avert
का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Avert
? Who is Avert
? Where is Avert
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).