Naga
meaning in Hindi
नागा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नग्न, हिं॰ नंगा] उस संप्रदाय का शैव साधु जिसमें लोग नंगे रहते हैं । उ॰— जंगम सिवरा जरै जरै नागा वैरागी । तपसी दूना जरै बचै नहीं कोऊ भागी । — पलटू॰, भा॰ १, पृ॰ १०४ । विशेष— नागे पहले किसी प्रकार का वस्त्र धारण नहीं करते थे, एक दम नगे रहते थे । अब अँग्रेजी राज्य में एक कौपीन लगाकर निकलते हैं जिसे नागफनी कहते हैं । ये सिर की जटाओं को रस्सी की तरह बट कर पगड़ी के आकार में लपेटे रहते हैं और शरीर में भस्म पोतते हैं । ये अपने पास भस्म का एक गोला रखते हैं जिसकी नित्य पूजा करते हैं । इनकी उद्दंडता और वीरता प्रसिद्ध है । अँगरेजी राज्य के पहले ये बड़ा उपद्रव भी करते थे । वैष्णव वैरागियों से इनकी लड़ाई प्रायः हुआ करती थी जिसमें बहुत से वैरागी मारे जाते ये । नागों के भी कई अखाडे़ हेते हैं जिनमें निरंजनी और निर्वाणी दो मुख्य हैं ।
२. नंगा । नग्न । आच्छादनसहित । उ॰— भूका पोसणहार यूँ ज्यूँ जग कमलाकंत । नागां ढाकणहार इम, जिम तरवरा वसंत । — बाँकी॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ५६ । नागा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नागा]
१. आसाम के पूर्व की पाहाड़ियों में बसनेवाली एक जंगली जाति । जिनका प्रेदश 'नागा लैंड' कहा जाता है ।
२. आसाम में वह पहाड़ या स्थान जिसके आसपास नागा जाति की बस्ती है । नागा ^३ संज्ञा पुं॰ [तु॰ नागह] किसी नित्य या निरंतर होनेवाली अथवा नियत समय पर बराबार होनेवाली बात का किसी दिन या किसी नियत अवसर पर न होना । चलती हुई कार्य- परंपरा का भंग । अंतर । बीच । जैसे,— (क) रोज काम पर जाना, किसी दिन नागा न करना । (ख) तुम्हारे कई नागे हो चुके, तनख्वाह कटेगी । क्रि॰ प्र॰—करना । —होना । मुहा॰— नागा देना = बीच डालना । अंतर डालना । —जैसे, रोज न आओ, एक दिन नागा देकर आया करो ।
नागा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नग्न, हिं॰ नंगा] उस संप्रदाय का शैव साधु जिसमें लोग नंगे रहते हैं । उ॰— जंगम सिवरा जरै जरै नागा वैरागी । तपसी दूना जरै बचै नहीं कोऊ भागी । — पलटू॰, भा॰ १, पृ॰ १०४ । विशेष— नागे पहले किसी प्रकार का वस्त्र धारण नहीं करते थे, एक दम नगे रहते थे । अब अँग्रेजी राज्य में एक कौपीन लगाकर निकलते हैं जिसे नागफनी कहते हैं । ये सिर की जटाओं को रस्सी की तरह बट कर पगड़ी के आकार में लपेटे रहते हैं और शरीर में भस्म पोतते हैं । ये अपने पास भस्म का एक गोला रखते हैSynonyms of Naga
Tags: naga meaning in Hindi. Naga
meaning in hindi. Naga
in hindi language. What is meaning of Naga
in Hindi dictionary? Naga
ka matalab hindi me kya hai (Naga
का हिन्दी में मतलब ). naga in hindi. Hindi meaning of Naga
, Naga
ka matalab hindi me, Naga
का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Naga
? Who is Naga
? Where is Naga
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).