Beggary
meaning in Hindi
बेगारी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰] वह मजदूर जिससे बिना मजदूरी दिए जबरदस्ती काम लिया जाय । बेगार में काम करनेवाला आदमी । उ॰—षट दर्शन पाखंड छानबे, पकरि किए बेगारी । —धरम॰, पृ॰, ६२ ।
मूल्य चुकाए बिना श्रम कराने की प्रथा को बेगार कहते हैं। इसमें श्रमिकों की इच्छा के बिना काम लिया जाता है। सामंती, साम्राज्यवादी और अफ़सरशाही प्रायः समाज के कमज़ोर लोगों से बेगार करवाती है। ब्रिटिशकालीन भारत में तो यह आम बात थी। किंतु स्वतंत्र भारत में भी इस तरह की घटनाओं का सर्वथा अभाव नहीं है। यह प्रथा अंगरेजों के खिलाफ आम जनता के असंतोष की एक बड़ी वजह थी।