andha (Blind ) Meaning In Hindi

Blind meaning in Hindi

Blind = अंधा() (andha)



अंधा ^२ वि॰
१. बिना आँख का । दृष्टिरहित । उ॰—अँधा बाँटे रेवड़ी फिर फिर अपने देय (कहावत)
२. विचार- रहित । अविवेकी । अज्ञानी । उ॰—ज्ञानी से कहिए कहा कहत कबीर लजाय । अंधे आगे नाचते कला अकारथ जाय॰ । — कबीर सा॰ स॰, पृ॰ ८६ । क्रि॰ प्र॰—करना । -बनना । -बनाना । —होना । भले बुरे का विचार खो बौठना । उ॰—क्रोध मे मनुष्य अंध हो जाता है । (शब्द॰) । मु॰—अँधा करना = (१) दे॰ 'अंधा बनाना' । (२) शक और जोश या आकेश से विवेकहीन बना देना । अंधा बनना = जान बुझकर किसी बात पर ध्यान न देना । अंधा बनाना = आँख मे धुल डालना । बेवकुफ बनाना । धखा देना । अँधा मुल्ला टुटी मस्जिद = बुरे को बुरी चीज का मिलता जैसे को तैसे मिलना । अंधा क्या चाहे दो आँखें = जरुरुतमद की अपनी जरुरत पुरी होने की काक्षा करना । अँधे की लकड़ी या लाठी = (१) एकमात्र आधार सहारा । आसरा । (२) वह लड़का जो कई लड़कों में बचा हो । इकलौता लड़का । अँधे के ङात बटेर लगना = किसू वस्तु का अयोग्य व्यक्ति को अप्रत्याशित रुप से प्राप्त होना । उ॰—समझ लोकि तुम अपनी मिहनत से नहीं पास हुए, अधे के हाथ बटेर लग गई । मान॰, भा॰१, पृ॰ ८२ । अंधों में काना राजा या सरदार = थोड़ी सी जानकारी से भुखों या अनजान लोगों के बीच श्रेष्ठ बनना । अंधों का राज = विवेकहीन शासन । उ॰—राव रंक अंधा सबै फिर अंधों ही का राजा—दरिया, बानी, पृ॰ ९ ।
३. मतवाला । उमत्त । जैसे—आदमी अपने मतलब में अंधा है ।
४. जिसमें कुछ दिखाई न दे । अँधेरा । प्रकाशशुन्य । यौ॰—अंधा आइना = वह दर्पण जिसमें चेहरा साफ दिखाई न दे । धुँधला शीशा । अंधा कुआँ = (१) दे॰ 'अंधकुप'१ । (२) लड़कों का एक खेल जो चार लकड़ियों से खेला जात है । अंधा कुप = दे॰ 'अंधकुप' । उ॰—तन में जो अंधा कुप है । वोही तुम्हारा रुप है । —संत तुलसी पृ॰ २५ । अंधा घर = वह मकान जिसकी बाहरी रौनक खत्म हो चुकी हो । अंधा घोड़ा = उपानह । जुता (सधुफकीर) । अंधा चिराग = वह चिराग जिसकी ज्योति में प्रसार न हो । धुँधली ज्योति का दीपक । अंधा तारा = नेपचुन नामक तारा । अधा दरबार = दे॰ 'अंधा- राज' । अंधा दीया = दे॰ 'अंधा चिराग' । अधा भंसा = लड़कों का एक खेल जिससे एक लड़का दुसरे लड़के की पीठ पर चढ़कर उसकी आँखे बंद कर लेता है और दुसरे लड़के उस भैंसा बने हुए लड़के के बीच से एक एक करके निकलते हैं । सवा
अंधा meaning in english

Synonyms of Blind

adjective
sightless
अंधा, अप्रत्यक्ष

eyeless
अंधा

viewless
अप्रत्यक्ष, अंधा

anophthalmos
अनेत्री, अंधा, दृष्टिहीन

unseeing
अंधा

Tags: andha meaning in Hindi. Blind meaning in hindi. Blind in hindi language. What is meaning of Blind in Hindi dictionary? Blind ka matalab hindi me kya hai (Blind का हिन्दी में मतलब ). andha in hindi. Hindi meaning of Blind , Blind ka matalab hindi me, Blind का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Blind ? Who is Blind ? Where is Blind English to Hindi dictionary(शब्दकोश).
ये शब्द भी देखें: Adhi(अधि), Ardh(अर्ध), andha(अंधा), Andhe(अँधे), Andhi(अंधी), andh(अंध), Adh(अध), Adhi:(अधिः),

हिंदी वर्णमाला के अनुसार शुरू होने वाले शब्द
अं क्ष त्र ज्ञ

अंधा से सम्बंधित प्रश्न


पश्चिमी राजस्थान के नहरी क्षेत्र में किस समस्या के निराकरण के लिये तीन वर्ष की एक कार्य योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत इस समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों को पुनः खेती योग्य बनाना , भूमिगत कूप तथा उर्ध्वकूप बनाना आदि है . स्मरण रहे , विशेषज्ञों ने इंदिरा गांधी नहर के प्रथम चरण में इस समस्या के कारणों में भूमि संरचना , सिंचाई में पानी का अंधाधुंध उपयोग , पानी को अधिक मात्रा , घग्घर नदी का बहाव आदि प्रमुख माना है ?


Blind meaning in Gujarati: અંધ
Translate અંધ
Blind meaning in Marathi: आंधळा
Translate आंधळा
Blind meaning in Bengali: অন্ধ
Translate অন্ধ
Blind meaning in Telugu: అంధుడు
Translate అంధుడు
Blind meaning in Tamil: குருடர்
Translate குருடர்

Comments।