Drops
= बूँद() (Boond)
बूँद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बिन्दु]
१. जल या और किसी तरल पदार्थ का वह बहुत ही छोटा अश जो गिरने आदि के समय प्रायः छोटी सी गोली या दाने आदि का रूप धारण कर लेता है । कतरा । टोप । जैसे, पानी की बूँद, ओस की बूँद, खून की बूँद, पसीने की बूँद । मुहा॰— बूदें गिरना या पड़ना=धीमी वर्षा होना । थोड़ा थोड़ा पानी बरसना । बूँद भर=बहुत थोड़ा । यौ॰— बूँदाबाँदी ।
२. वीर्य ।
३. एक प्रकार का रंगीन देशी कपड़ा । विशेष— इसमें बूँदों के आकार की छोटी छोटी बूटियाँ बनी होती हैं और यह स्त्रियों के लहँगे आदि बनाने के काम में आता है । बूँद ^२ वि॰ बहुत अच्छा या तेज । विशेष— इस अर्थ में इसका व्यवहार केवल तलवार, कटार, आदि काटनेवाले हथियारों ओर शराब के सबध में होता है ।
बूँद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बिन्दु]
१. जल या और किसी तरल पदार्थ का वह बहुत ही छोटा अश जो गिरने आदि के समय प्रायः छोटी सी गोली या दाने आदि का रूप धारण कर लेता है । कतरा । टोप । जैसे, पानी की बूँद, ओस की बूँद, खून की बूँद, पसीने की बूँद । मुहा॰— बूदें गिरना या पड़ना=धीमी वर्षा होना । थोड़ा थोड़ा पानी बरसना । बूँद भर=बहुत थोड़ा । यौ॰— बूँदाबाँदी ।
२. वीर्य ।
३. एक प्रकार का रंगीन देशी कपड़ा । विशेष— इसमें बूँदों के आकार की छोटी छोटी बूटियाँ बनी होती हैं और यह स्त्रियों के लहँगे आदि बनाने के काम में आता है ।
बूँद meaning in english