girl
meaning in Hindi
बालाबाला ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. युवती स्त्री । जवान स्त्री । बारह तेरह वर्ष से सोलह सत्रह वर्ष तक की अवस्था की स्त्री ।
२. पत्नी । भार्या । जोरू ।
३. स्त्री । औरत ।
४. बहुत छोटी लड़की । नौ वर्ष तक की अवस्था की लड़की ।
५. पुत्री । कन्या ।
६. नारियल ।
७. हलदी ।
८. बेले का पौधा ।
९. खैर का पेड़ ।
१०. हाथ में पहनने का कड़ा ।
११. घीकुआर ।
१२. सुगंधबाला ।
१३. मोइया वृक्ष ।
१४. नीली कटसरैया ।
१५. एक वर्ष की अवस्था की गाय ।
१६. इलायची ।
१७. चीनी ककड़ी ।
१८. दस महाविद्याओं में से एक महाविद्या का नाम ।
१९. एक प्रकार की कीड़ी जो गेहूँ की फसल के लिये बहुत नाशक होती है ।
२०. एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में तीन रगण और एक गुरु होता है । बाला ^२ वि॰ [फा॰ बालह् ?] ऊपर की ओर का । ऊँचा । बाला ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बाल] जो बालकों के समान अज्ञान हो । बहुत ही सीधा सादा । सरल । निश्छल । यौ॰—बाला जोबन=उठती जवानी । वह जवानी जो अभी किशोर या अज्ञ हो । बाला भोला, बाली भोली = बहुत ही सीधा सादा । उ॰—तन बेसँभार केस औ चोली । चित अचेत जनु बाली भोली । —जायसी (शब्द॰) । बाला ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बाल]
१. कान का एक गहना । बाली । उ॰—बाला के जुग कान मैं बाला सोभा देत । —भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ३८८ ।
२. जौ और गेहूँ की बाल में लगनेवाला एक कीड़ा । बाला कुप्पी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ बाला(=ऊँचा) + कुप्पी] प्राचीन काल का एक प्रकार का दंड जो अपराधियो को शारीरिक कष्ट पहुँचाने के लिये दिया जाता था । विशेष—इसमें अपराधी को एक छोटी पीढ़ी पर, जो एक ऊँचे खंभे से लटकती होती थी, बैठा देते थे; फिर उस पीढ़ी को रस्सी के सहारे ऊपर खींचकर एकदम से नीचे गीरा देते थे । इसमें आदमी के प्राण तो नहीं जाते थे, पर उसे बहुत अधिक शारीरिक कष्ट होता था ।
बालाबाला ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. युवती स्त्री । जवान स्त्री । बारह तेरह वर्ष से सोलह सत्रह वर्ष तक की अवस्था की स्त्री ।
२. पत्नी । भार्या । जोरू ।
३. स्त्री । औरत ।
४. बहुत छोटी लड़की । नौ वर्ष तक की अवस्था की लड़की ।
५. पुत्री । कन्या ।
६. नारियल ।
७. हलदी ।
८. बेले का पौधा ।
९. खैर का पेड़ ।
१०. हाथ में पहनने का कड़ा ।Synonyms of girl
Tags: Bala meaning in Hindi. girl
meaning in hindi. girl
in hindi language. What is meaning of girl
in Hindi dictionary? girl
ka matalab hindi me kya hai (girl
का हिन्दी में मतलब ). Bala in hindi. Hindi meaning of girl
, girl
ka matalab hindi me, girl
का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is girl
? Who is girl
? Where is girl
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).