Only meaning in Hindi
ही ^1 अव्य॰ [सं॰ हि (निश्चयार्थक)] एक अव्यय जिसका व्यवहार जोर देने के लिये या निश्चय, अनन्यता, अल्पता, परिमिति तथा स्वीकृति आदि सूचित करने के लिये होता है । जैसे,— (क) आज हम रुपया ले ही लेंगे । (ख) वह गोपाल ही का काम है । (ग) मेरे पास दस ही रुपए हैं । (घ) अभी यह प्रयाग ही तक पहुँचा होगा । (च) अच्छा भाई हम न जायँगे, गोपाल ही जायँ । इसके अतिरिक्त और प्रकार के भी प्रयोग इस शब्द के प्राप्त होते हैं । कभी इस शब्द से यह ध्वनि निकलती है कि 'औरों की बात जाने दीजिए' । जैसे,—तुम्हीं बताओ इसमें हमारा क्या दोष ? । ही ^2 संज्ञा पुं॰ [सं॰ हृत्,प्रा॰, अप॰ हिअ > ही] दे॰ 'हिय', 'हृदय' । उ॰—(क) मन पछितैहैं अवसर बीते । दुर्लभ देह पाइ हरि- पद भजु करम बचन अरु ही ते । —तुलसी ग्रं॰, पृ॰ 557 । (ख) उघरहिँ विमल बिलोचन ही के । मिटहिँ दोष दुख भव रजनी के । —मानस 1 । 1 । य़ौ॰—हीतल । ही पु ^3 क्रि॰ अ॰ [सं॰ √भू, प्रा॰ भव, हव, हिव, हो] ब्रजभाषा के 'होनो' ( = होना) क्रिया के भूतकाल 'हो' ( = था) का स्त्रीलिंग गत रूप । थी । उ॰—एक दिवस मेरे गृह आए, मैं ही मथति दही । —सूर (शब्द॰) । ही ही संज्ञा स्त्रीलिंग [अनु॰] ही ही शब्द करके हँसने की क्रिया । तुच्छतापूर्वक हँसना । यौ॰—ही ही ठी ठी करना (1) व्यर्थ और तुच्छतापूर्वक हँसना ।
2. हँसी मजाक करना । उ॰—चारों ओर झोँटा फैलाकर डाकना कूदना बंद कर और उससे—उससे-समझी ? ही ही ठी ठी रोक । —शराबी, पृ॰ 12 ।
ही ^1 अव्य॰ [सं॰ हि (निश्चयार्थक)] एक अव्यय जिसका व्यवहार जोर देने के लिये या निश्चय, अनन्यता, अल्पता, परिमिति तथा स्वीकृति आदि सूचित करने के लिये होता है । जैसे,— (क) आज हम रुपया ले ही लेंगे । (ख) वह गोपाल ही का काम है । (ग) मेरे पास दस ही रुपए हैं । (घ) अभी यह प्रयाग ही तक पहुँचा होगा । (च) अच्छा भाई हम न जायँगे, गोपाल ही जायँ । इसके अतिरिक्त और प्रकार के भी प्रयोग इस शब्द के प्राप्त होते हैं । कभी इस शब्द से यह ध्वनि निकलती है कि 'औरों की बात जाने दीजिए' । जैसे,—तुम्हीं बताओ इसमें हमारा क्या दोष ? । ही ^2 संज्ञा पुं॰ [सं॰ हृत्,प्रा॰, अप॰ हिअ > ही] दे॰ 'हिय', 'हृदय' । उ॰—(क) मन पछितैहैं अवसर बीते । दुर्लभ देह पाइ हरि- पद भजु करम बचन अरु ही ते । —तुलसी ग्रं॰, पृ॰ 557 । (ख) उघरहिँ विमल बिलोचन ही के । मिटहिँ दोष दुख भव रजनी के । —मानसSynonyms of Only
Tags: Hee meaning in Hindi. Only meaning in hindi. Only in hindi language. What is meaning of Only in Hindi dictionary? Only ka matalab hindi me kya hai (Only का हिन्दी में मतलब ). Hee in hindi. Hindi meaning of Only , Only ka matalab hindi me, Only का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is Only? Who is Only? Where is Only
English to Hindi dictionary(शब्दकोश).