The bull
meaning in Hindi
बैल ^१ वि॰ [सं॰ बिल]
१. बिल में रहनेवाला । जैसे, चूहा ।
२. बिल से संबंध रखनेवाला कोई भी जानवर [को॰] । बैल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बलद बलीवर्द] [स्त्री॰ गाय]
१. चौपाया जिसकी मादा को गाय कहते हैं । विशेष—यह चौपाया बड़ा मेहनती और बोझा उठानेवाला होता है । यह हल में जोता जाता है और गाड़ियों को खींचता है । दे॰ 'गाय' । यौ॰—बैलगाड़ी । पर्या॰—उत्ता । भद्र । बलोवदं । बृषभ । अनड्वान । गो ।
२. मूख मनुष्य । जड़ बुद्धि का मनुष्य । जैसे,—वह पूरा बैल है । उ॰—बातचीत में भी देखा जाता है कि कभी हम किसी को मूर्ख न कहकर बैल कह देते हैं । —रस॰, पृ॰ ३४ ।
बैल ^१ वि॰ [सं॰ बिल]
१. बिल में रहनेवाला । जैसे, चूहा ।
२. बिल से संबंध रखनेवाला कोई भी जानवर [को॰] ।
बैल एक चौपाया पालतू प्राणी है। यह गोवंश के अन्तर्गत आता है। बैल प्राय: हल, बैलगाड़ी आदि खींचने के लिये प्रयुक्त होते हैं। सांड इसका एक पर्याय है।