Gene = जीन() (Gene)
जीन ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰ जीन]
१. घोडे़ की पीठ पर रखने की गद्दी । चारजामा । काठी । यौ॰—जीनपोश ।
२. पलान । कजावा ।
२. एक प्रकार का बहुत मोटा सूती कपड़ा । जीन ^२ वि॰ [सं॰]
१. जीर्ण । पुराना । जर्जर । कटा फटा ।
२. वृद्ध ।
३. क्षीण (को॰) । जीन ^३ संज्ञा पुं॰ चमडे़ का थैला [को॰] ।
जीन ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰ जीन]
१. घोडे़ की पीठ पर रखने की गद्दी । चारजामा । काठी । यौ॰—जीनपोश ।
२. पलान । कजावा ।
२. एक प्रकार का बहुत मोटा सूती कपड़ा । जीन ^२ वि॰ [सं॰]
१. जीर्ण । पुराना । जर्जर । कटा फटा ।
२. वृद्ध ।
३. क्षीण (को॰) ।
जीन ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰ जीन]
१. घोडे़ की पीठ पर रखने की गद्दी । चारजामा । काठी । यौ॰—जीनपोश ।
२. पलान । कजावा ।
२. एक प्रकार का बहुत मोटा सूती कपड़ा ।
गुणसूत्रों पर स्थित डी.एन.ए. (D.N.A.) की बनी वो अति सूक्ष्म रचनाएं जो अनुवांशिक लक्षणों का धारण एवं उनका एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानान्तरण करती हैं, जीन (gene) वंशाणु या पित्रैक कहलाती हैं। जीन, डी एन ए के न्यूक्लियोटाइडओं का ऐसा अनुक्रम है, जिसमें सन्निहित कूटबद्ध सूचनाओं से अंततः प्रोटीन के संश्लेषण का कार्य संपन्न होता है। यह अनुवांशिकता के बुनियादी और कार्यक्षम घटक होते हैं। यह यूनानी भाषा के शब्द जीनस से बना है। जीन आनुवांशिकता की मूलभूत शारीरिक इकाई है। यानि इसी में हमारी आनुवांशिक विशेषताओं की जानकारी होती है जैसे हमारे बालों का रंग कैसा होगा, आंखों का रंग क्या होगा या हमें कौन सी बीमारियां हो सकती हैं। और यह जानकारी, कोशिकाओं के केन्द्र में मौजूद जिस तत्व में रहती है उसे डी एन ए कहते हैं। जब किसी जीन के डी एन ए में कोई स्थाई परिवर्तन होता है तो उसे म्यूटेशन याउत्परिवर्तन कहा जाता है। यह कोशिकाओं के विभाजन के समय किसी दोष के कारण पैदा हो सकता है या फिर पराबैंगनी विकिरण की वजह से या रासायनिक तत्व या वायरस से भी हो सकता है।
जीन meaning in english