Iron = लौह() (Lauh)
Category: metal
लौह ^1 संज्ञा पुं॰
1. लोहा ।
2. शस्त्रास्त्र ।
3. लाल बकरे का मांस (को॰) । लौह ^2 वि॰
1. लोहे का बना हुआ ।
2. ताम्रानिर्मित ।
3. तामड़ा । ताँबे के रंग का । लाल ।
4. धातुनिर्मित [को॰] । लौह ^3 संज्ञा स्त्रीलिंग [अ॰]
1. तख्ती ।
2. पुस्तक का सफा । पृष्ठ । पन्ना । पत्र ।
लौह ^1 संज्ञा पुं॰
1. लोहा ।
2. शस्त्रास्त्र ।
3. लाल बकरे का मांस (को॰) । लौह ^2 वि॰
1. लोहे का बना हुआ ।
2. ताम्रानिर्मित ।
3. तामड़ा । ताँबे के रंग का । लाल ।
4. धातुनिर्मित [को॰] ।
लौह ^1 संज्ञा पुं॰
1. लोहा ।
2. शस्त्रास्त्र ।
3. लाल बकरे का मांस (को॰) ।
लोहा या लोह (Iron) आवर्त सारणी के आठवें समूह का पहला तत्व है। धरती के गर्भ में और बाहर मिलाकर यह सर्वाधिक प्राप्य तत्व है (भार के अनुसार)। धरती के गर्भ में यह चौथा सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है। इसके चार स्थायी समस्थानिक मिलते हैं, जिनकी द्रव्यमान संख्या 54, 56, 57 और 58 है। लोह के चार रेडियोऐक्टिव समस्थानिक (द्रव्यमान संख्या 52, 53, 55 और 59) भी ज्ञात हैं, जो कृत्रिम रीति से बनाए गए हैं। लोहे का लैटिन नाम :- फेरसलौह धातु का पुरातन काल से मनुष्यों को ज्ञान है। भारत के लोगों को ईसा से 300-400 वर्ष पूर्व लोह के उपयोग ज्ञात थे। तमिलनाडु राज्य के तिन्नवेली जनपद में, कर्णाटक के ब्रह्मगिरी तथा तक्षशिला में पुरातत्व काल के लोहे के हथियार आदि प्राप्त हुए हैं, जो लगभग 400 वर्ष ईस्वी के पूर्व के ज्ञात होते हैं। कपिलवस्तु, बुद्धगया आदि में आज से 1,500 वर्ष पहले भी लोग लोहे के उद्योग में निपुण थे, क्योंकि इन स्थानों में लौह धातुकर्म के अनेक चिह्र आज भी प्राप्त हैं। दिल्ली की कुतुबमीनार के सामने लोहे का विशाल स्तंभ चौथी शताब्दी में पुष्कर्ण, राजस्थान के राजा चंद्रवर्मन, के काल में बना था। यह भारत के उत्कृष्ट धातुशिल्प का ज्वलंत उदाहरण है। इस स्तंभ की लंबाई 24 फुट और अनुमानित भार 6 टन से अधिक है। इसके लोहे के विश्लेषण से ज्ञात हुआ है कि इसमें 99.72 प्रतिशत लोहा है। चौथी शताब्दी की धातुकर्मकला का अनुमान इसी से हो सकता है कि 15 शताब्दियों से यह स्तंभ वायु और वर्षा के बीच अप्रभावित खड़ा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इतना लंबा चौड़ा स्
लौह meaning in english