Ankh (eye ) Meaning In Hindi

eye meaning in Hindi

eye = आँख() (Ankh)



आँख ^१ संज्ञा स्त्री [सं॰ अक्षि, प्रा॰ अक्खि, पं॰ अँक्ख] देखने की इंद्रिय । वह इंद्रिय जिससे प्राणियों को रूप अर्थात् वर्ण- विस्तार तया आकार का ज्ञान होता है । विशेष—मनुष्य के शरीर में यह एक ऐसी इंद्रिय है, जिंसपर आलोक के द्वारा पदार्थों का बिंब खिंच जाता है । जो जीव आरीह नियमानुसार अधिक उन्नत हैं, उनकी इंद्रियों की बनावट अधिक पेचीली और जटिल होती है, पर क्षुद्र जीवों में इनकी बनावट बहुत सादी, कहीं कहीं तो एक बिंदी के रूप में होती है; उनपर रक्षा के लिये पलक और बरौनी इत्यादि का बखेड़ा नहीं होता । बहुत क्षुद्र जीवों में चक्षुरिंद्रिय की जगह या संख्या नियत नहीं होती । शरीर के किसी स्थान में एक, दो, चार, छः बिदियाँ सी होती हैं जिनसे प्रकाश का बोध होता है । मकड़ियो की आठ आँखैं प्रसिद्ध हैं । । रीढ़वाले जीवों की आँखें खोपड़े के नीचे गड़ढों में बड़ी रक्षा के साथ बैठाई रहती हैं और उनपर पलक और बरौनी आदि का आवरण रहता है । वैज्ञानिकों का कथन है कि सभ्य जातियाँ वर्णभेद अधिक कर सकती हैं और पुराने लोग रंगों में इतने भेद नहीं कर सकते थे । आँख बाहर से लंबाई लिए हुए गोल तथा दोनों किनारों पर नुकीली दिखाई पड़ती है । सामने जो सफेद काँच की सी झिल्ली दिखाई पड़ती है उसके पीछे एक और झिल्ली है जिसके बीचोबीच एक छेद होता है । इसके भीतर उसी से लगा हुआ एक उन्नतोदर काँच के सदृश पदार्थ होता है जो नेत्र द्वारा ज्ञान का मुख्य कारण है, क्योंकि इसी के द्वारा प्रकाश भीतर जाकर रेटिना पर के ज्ञानतंतुओं पर कंप वा प्रभाव डालता है । पर्या॰—लोचन । नयन । नेत्र । ईक्षण । अक्षि । दृक् । दृष्टि । अंबक । विलोचन । वीक्षण । प्रेक्षण । चक्षु । यौ॰—उनोंदी आँख = नींद से भरी आँख । वह आँख जिसमें नींद आने के लक्षण दिखाई पड़ते हों । कंजी आँख = नीली और भूरी आँख । बिल्ली की सी आँख । कँटीली अख = घायल करनेवाली आँख । मोहित करनेवाली आँख । गिलाफी आँख = पपोटों से ढकी हुई आँख; जैसे कबुतर की । चंचल आँख = यौवन के उमंग के कारण स्थिर न रखनेवाली आँख । चरबाँक आँख = चंचल आँख । चियाँ सी आँख = बहुत छोटी आँख । चोर आँख=(१) वह आँख जिसमें सुरमा या काजल मालूम न हो । (२) वह आँख जो लोगों पर इस तरह पड़े कि मालूम न हो । धँसी आँख = भीतर की ओर धँसी हुई आँख । मतवाली आँख = मद से भरी आँख । मदभरी आँख, रसभरी आँख = वह
आँख meaning in english

Synonyms of eye

Tags: Ankh meaning in Hindi. eye meaning in hindi. eye in hindi language. What is meaning of eye in Hindi dictionary? eye ka matalab hindi me kya hai (eye का हिन्दी में मतलब ). Ankh in hindi. Hindi meaning of eye , eye ka matalab hindi me, eye का मतलब (मीनिंग) हिन्दी में जाने। What is eye ? Who is eye ? Where is eye English to Hindi dictionary(शब्दकोश).
ये शब्द भी देखें: Ankh(आंख), Ankh(आँख), Ankhon(आंखों), Ankhon(आँखों), Akha(आखा), Ankhein(आँखे),

हिंदी वर्णमाला के अनुसार शुरू होने वाले शब्द
अं क्ष त्र ज्ञ

आँख से सम्बंधित प्रश्न


मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है

मानव आँख की रेटिना का कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?

मानव की आँख वस्तु का प्रतिबिम्ब निम्न में से किस भाग पर बनाती है?

फोटोग्राफिक कैमरे का कौन - सा आँख की रेटिना की तरह कार्य करता है ?

केंचुआ की कितनी आँखें होती हैं


eye meaning in Gujarati: આંખ
Translate આંખ
eye meaning in Marathi: डोळा
Translate डोळा
eye meaning in Bengali: চোখ
Translate চোখ
eye meaning in Telugu: కన్ను
Translate కన్ను
eye meaning in Tamil: கண்
Translate கண்

Comments।