Kaushal Vikash Par Nibandh
इस लेख के जरिए हम आपको कौशल विकास पर निबंध (Essay On Skill Development) बता रहे है, जैसे कौशल विकास क्या है, ये हमारे लिए जरूरी क्यों है और हमारे जीवन में कौशल विकास की उपयोगिता क्या है ये सब....
तो दोस्तों कौशल विकास (Skill Development In Hindi) को हम समझे तो इसका मतलब ये हुआ की इसमें ना सिर्फ किताबी ज्ञान मिलता है, बल्कि कुछ नया करने का हुनर भी मिलता है। जो आपके लिए आगे चलकर रोजगार का साधन बनता है।
इसलिए हर किसी व्यक्ति में वर्तमान समय की रोजगार सम्बन्धी परेशानियों को देखते हुए कौशल ज्ञान (skill development courses) होना बहुत ही ज़रूरी है। ताकि वह व्यक्ति अगर किसी सरकारी नौकरी में भी ना लगे तो कम से कम अपने हुनर के बल पर अपना रोजगार आसानी से पा सकें।
वैसे हमारे देश की सरकार ने आजकल इस पर काफी जोर दिया है। यहाँ सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की स्था पना के लिए अपेक्षित औद्योगिक गतिविधियों के विभिन्नज पहलुओं के संबंध में जानकारी देकर युवाओं की प्रतिभा को पोषित करने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम (skill development of india) नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम सामान्यकत आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा उन अन्य तकनीकी संस्थानों में आयोजित किए जाते हैं जिनमें उन्हें स्वम-रोजगार के लिए प्रेरित करने वाला कौशल उपलब्ध हो।
ऐसे उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की पाठ्य सामग्री उत्पााद/प्रोसेस डिजायन,विनिर्माण प्रथाओ,उपयुक्त मशीनरी तथा उपकरणों का बचत और उपयोग, परियोजना की रूपरेखा तैयार करना, विपणन अवसर/तकनीक, उत्पााद/सेवा मूल्यथ, निर्यात अवसर, उपलब्धम अवसंरचना सुविधाओं, नकद प्रवाह आदि के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार की जाती है।
कौशल विकास परनिबंध
कौशल विकास पर निबंध
आप यहाँ पर कौशल gk, निबंध question answers, general knowledge, कौशल सामान्य ज्ञान, निबंध questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।