सही उत्तर : चम्बल
आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की चंबल नदी की कुल लंबाई 965 किलोमीटर है। यह राजस्थान में कुल 322 किलोमीटर तक बहती है। यह भी ध्यान रहे की चंबल नदी मध्यप्रदेश में इंदौर जिले की जनापांव पहाड़ी (मऊ) से निकलकर चौरासीगढ़ के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है और भैंसरोड़गढ़ से पाँच किमी. दूर चूलिया नामक प्रसिद्ध प्रपात (चित्तौड़गढ़) बनाती है।
वहीँ केवल राजस्थान की बात करें तो यहाँ चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर में बहकर यह नदी उत्तरप्रदेश के मुरादगंज (ईटावा) के समीप यमुना नदी में मिल जाती है। इस नदी को चर्मण्वती नदी, राजस्थान की कामधेनु, बारहमासी नदी, नित्यवाही नदी आदि नामों से जाना जाता हैं। और यह एकमात्र नदी है जो अंतर्राज्यीय सीमा बनाती है।
राजस्थान की नदियां (Rivers In Rajasthan) :
सबसे पहले तो आपको बता दे की राजस्थान में बहने वाली नदियों
(Rivers List Of Rajasthan) को उनके उदगम परवाह नित्य वाहिनी मौसमी तथा अपना जल किसी सागर में ले जाती है के आधार पर सामान्यतः तीन भागों में बांट जाता है। इस लेख के जरिए हम आपको राजस्थान की नदियों से अवगत करायेंगे जिन्हें आप राजस्थान के जिलों के अनुसार समझ सकते है...
अजमेर की नदियाँ :साबरमती, सरस्वती, खारी, ड़ाई, बनास
अलवर की नदियाँ :साबी, रुपाढेल, काली, गौरी, सोटा
बाँसबाड़ा की नदियाँ :माही, अन्नास, चैणी
बाड़मेर की नदियाँ :लूनी, सूंकड़ी
भरतपुर की नदियाँ :चम्बल, बराह, बाणगंगा, गंभीरी, पार्वती
भीलवाडा की नदियाँ :बनास, कोठारी, बेडच, मेनाली, मानसी, खारी
बूंदी की नदियाँ :कुराल
धौलपुर की नदियाँ :चंबल
डूंगरपुर की नदियाँ :सोम, माही, सोनी
श्रीगंगानगर की नदियाँ :धग्धर
जयपुर की नदियाँ :बाणगंगा, बांड़ी, ढूंढ, मोरेल, साबी, सोटा, डाई, सखा, मासी
जैसलमेर की नदियाँ :काकनेय, चांघण, लाठी, धऊआ, धोगड़ी
जालौर की नदियाँ :लूनी, बांड़ी, जवाई, सूकड़ी
झालावाड़ की नदियाँ :काली सिन्ध, पर्वती, छौटी काली सिंध, निवाज
झुंझुनू की नदियाँ :काटली
जोधपुर की नदियाँ :लूनी, माठड़ी, जोजरी
कोटा की नदियाँ :चम्बल, काली सिंध, पार्वती, आऊ निवाज, परवन
नागौर की नदियाँ :लूनी
पाली की नदियाँ :लीलड़ी, बांडी, सूकड़ी जवाई
सवाई माधोपुर की नदियाँ :चंबल, बनास, मोरेल
सीकर की नदियाँ :काटली, मन्था, पावटा, कावंट
सिरोही की नदियाँ :प. बनास, सूकड़ी, पोसालिया, खाती, किशनावती, झूला, सुरवटा
टोंक की नदियाँ :बनास, मासी, बांडी
उदयपुर की नदियाँ :बनास, बेडच, बाकल, सोम, जाखम, साबरमती
चित्तौडगढ़ की नदियाँ :वनास, बेडच, बामणी, बागली, बागन, औराई, गंभीरी, सीवान, जाखम, माही
राजस्थान की नदियां ट्रिक :
यहाँ हम आपको तीन ऐसी ट्रिक
(Rajasthan Rivers Trick) बताएँगे जिनके जरिए आप राजस्थान की नदियों के नाम आसानी से याद कर सकते है...
1. बीका को बाप बकरी पचा गयो :बी = बनास
का = कालीसिँध
को = कावेरी
बा = बाणगंगा
प = परवन
बकरी = बेड़च
प = पार्वती
चा = चम्बल
गयो = गंभीरी
2. अन्त: प्रवाह की नदियाँ - "काका रूस गया घर मेँ" :का = कातंली
का = काकनेय
रू = रूपनगढ़
स = साबी
गया = X
घ = घग्घर
र = रूपारेल
मेँ = मेन्था
3. अरब सागरिय अपवाह तंत्र की नदियाँ - "मालू सोजा नहीँ तो सांप खा जायेगा" :मा = माही
लू = लूनी
सो = सोम
जा = जाखम
नही तो = X
सा = साबरमती
प = पश्चिमी बनास
खा = खारी
जायेगा = X
आप यहाँ पर लंबी gk, नदी question answers, general knowledge, लंबी सामान्य ज्ञान, नदी questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।