PMO Shikayat portal
सेवा में ,
आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय।
महोदय निवेदन है कि मैं उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत तहसील बीसलपुर ब्लॉक बिलसंडा का रहने वाला हूँ।कस्बा बिलसंडा में मोहल्ला रामनगर कलोनी बमरौली रोड़ बिलसंडा में एक राईस मील है जिससे मोहल्ला के लोग परेशान है।धान मील से प्रदूषण हो रहा है।मेरे घर मे हर समय मील की धूल भूसी हर समय बनी रहती है।मुझे व मेरे परिवार वालों को प्रदूषण के कारण बीमारियों ने घेर लिया है।मेरे घर मे मील की धूल व भूसी आने से मुझे बीमारी हो गई और मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।मैंने इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।क्योंकि यह मील मालिक पैसे वाले है इसलिये आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मैं व मेरा परिवार इस मील की बजय से परेशान हो गया हूँ।
अगर मुझे व मेरे परिवार के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी मील मालिक व जिला प्रशासन की होगी।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरी समस्या का समाधान करने की कृपया करें।
आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद ।।
पंकज मिश्रा पुत्र देवनरायन मिश्रा
रामनगर कॉलोनी बमरौली रोड़ बिलसंडा तहसील बीसलपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश ।
पिन कोड़ नम्बर :262202
मोवाइल नम्बर:9456011521/9058336933
आप यहाँ पर पीएमओ gk, शिकायत question answers, पोर्टल general knowledge, पीएमओ सामान्य ज्ञान, शिकायत questions in hindi, पोर्टल notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।