Sukanya Yojana डिटेल्स सुकन्या योजना डिटेल्स

सुकन्या योजना डिटेल्स



GkExams on 06-01-2023


सुकन्या समृद्धि योजना के बारें में (Sukanya samriddhi yojana in hindi) : वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई बेटियों के लिए यह एक बचत योजना है। इस योजना ने भारत में बालिकाओं के माता-पिता को लक्षित किया। और इसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के एक हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था। जिसके तहत बेटी के भविष्य के लिए बचत कर सकते और उस की उच्च शिक्षा के लिये पैसा बचा सके।


Sukanya-Yojana-डिटेल्स


यह एक ऐसी बचत योजना (sukanya samriddhi yojana online apply) है जिसे आज से ही अगर हम अपनी बेटी के लिए शुरू करते है तो आगे चलकर हमारी बेटी को भविष्य में पैसों के कारण किसी भी दिक्कत का सामना नही करना पड़ता है। और वह आसानी से अपने भविष्य में अपनी मर्जी की पढाई - लिखाई कर सकती है।


यह एक ऐसी योजना है जिसमे बालिका के माता-पिता के द्वारा न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह निवेश के रूप में जमा किए जा सकते हैं। वैसे आपको बता दे की इस योजना के तहत 1 साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी प्रदान की जाती है।


सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता :




यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यताओं (ssy eligibility) के बारें में बता रहे है, जिन्हें समझकर आप भी अपनी बेटी को इस योजना का हिस्सा बनाएं...


  • आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • माता-पिता या अभिभावक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • एक माता-पिता अपनी सिर्फ 2 बेटियों के लिए ही सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं।
  • यदि जुड़वां या तीन लड़कियों के जन्म से पहले एक लड़की का जन्म होता है या अगर पहले एक साथ तीन बच्चे पैदा होते हैं, तो तीसरा खाता खोला जा सकता है।



  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता कहाँ खुलवाएं?




    वर्तमान समय में हमारे देश में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकृत 28 बैंकों (ssy bank list) है। लाभार्थी इन सभी बैंकों में से अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता खुलवा सकता है।


    सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज :




    यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के लिए चाहने वाले जरूरी दस्तावेजों (ssy documents) के नाम बता रहे है, जो आपको खाता खुलवाने के लिए अतिआवश्यक है...


  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • अभिभावक का पैन कार्ड
  • अभिभावक का पहचान पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र



  • सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर :




    अगर हम महीने का 1000 रु. से हिसाब (sukanya samriddhi yojana calculator) लगाकर देखें तो - सरकार इस समय 7.6% वार्षिक दर (sukanya samriddhi yojana interest rate) से ब्याज दे रही है। इसमें सिर्फ शुरू के 15 साल तक पैसा जमा होता है, लेकिन अकाउंट 21वें साल तक बना रहता है और ब्याज जुड़ती रहती है। इसकी गणना इस प्रकार होगी...


    1 महीने में 1000 रु.


    1 साल में = 12000 रु.


    इस प्रकार 15 साल में = 108000 रु. आपने कुल जमा करवाया


    तब....


    21 साल बाद कुल जमा और ब्याज को जोड़कर - 509212 रु. मिलेंगे


    कब मिलेगा लाभ?




    सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि आपकी बेटी के 21 वर्ष के होने या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक होती है। हालांकि, यह निवेश आपको अकाउंट खोलने की तारीख से 15 साल तक ही करना होता है। इसके बाद अकाउंट में मैच्योरिटी तक ब्याज मिलता रहेगा, भले ही इसमें कोई डिपॉज़िट न किया गया हो।


    जैसा की आपने ऊपर पढ़ा इस योजना के तहत खोले गए खाते पर 15 साल तक निवेश करना जरूरी है। लेकिन बालिका 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद या दसवीं कक्षा पास करने के बाद अपनी पढ़ाई करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 50% धनराशि निकाल (sukanya samriddhi yojana benefits) सकती है।


    यह धनराशि बालिका या माता पिता/कानूनी अभिभावक द्वारा एक साथ या किस्तों में निकाली जा सकती है। लेकिन 1 वर्ष में एक ही बार ही और अधिकतम 5 सालों तक किस्त में धनराशि निकाली जा सकती हैं।




    सम्बन्धित प्रश्न



    Comments Vijay Kumar on 07-05-2023

    Maine ab tak Sukanya khata mein 116000 rupaye jama kar diye Hain ab mujhe Kitna jama karna hai aur mujhe kitne paise milenge

    Sachin kumar on 12-05-2019

    Sukanya yojna me hum partimaah 2000 bi jma ke sakte h kya or 14 year me 336000 jma krke 21 year period kitna peas milega





    नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

    Labels: , , , , ,
    अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






    Register to Comment