MadhyaPradesh Ke Doorsanchaar Sewa Vyavastha Se Sambandhit NimnLikhit Kaun - Saa Kathan Satya Hai ?
Gk Exams at 2018-03-25
A. राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात दूरसंचार सेवाओं की स्थापना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है। B. वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है। C. वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारू बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है। D. उपर्युक्त सभी सत्य हैं उत्तर 4
आप यहाँ पर मध्यप्रदेश gk, दूरसंचार question answers, सम्बन्धित general knowledge, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान, दूरसंचार questions in hindi, सम्बन्धित notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।
इस टॉपिक पर कोई भी जवाब प्राप्त नहीं हुए हैं क्योंकि यह हाल ही में जोड़ा गया है। आप इस पर कमेन्ट कर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं।