Shivaji Aur Maratha SwaRaj शिवाजी और मराठा स्वराज

शिवाजी और मराठा स्वराज



Pradeep Chawla on 24-10-2018

शिवाजी और मराठा साम्राज्य ?सम्पूर्ण जानकारी

???????????????
पार्ट_1
1○ शिवाजी ने कोनसे हथियार से अफजल की हत्या की
तलवार
भाला
तीर
बघनखे√


2○ औरंगजैब ने शम्भा जी को 1678 ई. मे कितने हजार का मनसब प्रदान किया……..


2000 जात का
3000 जात का
5000 जात का
7000 जात का


3○ शिवाजी के पिता थे


दादा कोंठोराव
बालाजी राव
शाहजी भौसले
अर्णौजी भौसले


4○ पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठो की और से लड़ते हुए मुस्लिम सेनानायक मारा गया
1 इब्राहिम गार्दी। √
2 मोहमद रुहेला
3 मुजफर हुसेन
4 नजीबुदोला


5○ शिवाजी के राज्याभिषेक के समय पुरोहित कौन था…………..
गंगाधर
गंगाभट्ट
गंगाराव


6○ शिवाजी के समय सैनिक मामलों का सर्वोच्च अधिकारी होता था…….
पेशवा.
अमात्य
सचिव
सुमंत


7○ मुअज्जम से संधि हो जाने के पश्चात शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को कितने हजार जात का मनसब प्रदान किया………
दो हजार जात का
तीन हजार जात का
चार हजार जात का
सात हजार जात का.


8○ सन् 1648 ई. मे बीजापुर के सुल्तान आदिलशाह ने किसे कैद कर लिया था………


शिवाजी


शाहजी


9○ औरंगजैब ने शिवाजी को कितने हजार जात के ओहदे वाले सरदारो के समकक्ष रखा, जिससे शिवाजी क्रोधित हो गये……..
दो हजार जात
तीन हजार जात
चार हजार जात
पाँच हजार जात


10○ माड व वल्लदेश के नाम से जाना जाता हैं
बीकानेर
जैसलमेर
बाडमेर
चूरू


11○ राज्य की 2011 के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दर है
21.3√
21,35
19.10
22.3


12○ किसके द्वारा प्राण रक्षा का वचन शिवाजी को दिया गया , जिसके तहत् शिवाजी ने आगरा दरबार मे जाना स्वीकार किया…….
औरंगजैब द्वारा
राजा जयसिंह द्वारा


13 ○ शिवाजी ने जावली के दुर्ग पर अधिकार कर लेने के पश्चात किस दुर्ग पर अधिकार किया………


जिन्जी के दुर्ग पर
रायगढ़ दुर्ग पर
चम्पानेर दुर्ग पर


14○ शिवाजी ने किस से संधि कर , अहमदनगर और जुन्नार पर आक्रमण.किया…….
औरंगजैब से
बीजापुर सुल्तान से


15○ शिवाजी के समय मे राजा के व्यक्तिगत मामलों की देखरेख करता था…।.
अमात्य
सचिव
सुरनिस
सेनापति


16○ शिवाजी के प्रशासन के अन्तर्गत “सरनोबत”
क्या था..।।।।।
ग्राम मुखिया
लिपिक
अधिक्षक
पैदल सैनाधिकारी


17 ○ अष्टप्रधान समिति का विघटन किसने किया…..
शिवाजी
शंभाजी
शाहूजी
ताराबाई


18 ○ 11 मार्च 1689 ई.को औरंगजैब ने मृत्यु दंड दिया….


शिवाजी को
शंभाजी को
राजाराम को
शाहजी को


19○ शिवाजी के समय मे गरीबों को वितरित किये जाने वाले दान इत्यादि की देखरेख करता था…….
अधिक्षक
पंडित राव
सुमंत
सेनापति


??Dinesh Jarwal[आदित्य]Dausa RAj.??
20○ शिवाजी ने अपना सैनिक अभियान रोका…..


1647 से 1655 तक
1648 से 1655 तक
1649 से 1655 तक


21○ शिवाजी के समय मे विदेश सचिव होता था…..
वाकिया नवीस/ सचिव
सुमंत/ दाबिर
सेनापति
अमात्य


22○ सन्1659 ई. मे शिवाजी ने छुरा मारकर किसकी हत्या की……….
बैरम खान की
अबुल फजल की
अफजल खान की
शाईस्ता खान की


23 ○ शिवाजी ने पुरन्दर दुर्ग पर अधिकार कब किया….
1648 ई.मे
1647 ई.मे


24○ शिवाजी के समय मे सैनिक अभियान मे भाग नहीं लेते थे…….
पेशवा , अमात्य
सचिव , सुमंत
सुरनिस , सेनापति
पंडित राव , न्यायाधीश


25○ शिवाजी के समय कौन अधिकारी राजस्व विभाग की
देख-रेख करता था……।……
पेशवा
अमात्य
सचिव
सुमंत


26○ पुरन्दर की संधि के तहत् शिवाजी को कितने किले मुगलो को देने पडे़…….
23
24
25
26


27○ शिवाजी ने किसके निर्देशन मे सन् 1679 ई. मे
भू-सर्वेक्षण करवाया था..।.
कोंणदेव
अन्नाजी दत्तौ
शंभजी


28○ शिवाजी ने किस दर से भू -राजस्व वसूल किया…..
उपज का 1/2
उपज का 1/3
उपज का 2/3
उपज का 2/5


29 ○ शिवाजी ने 1656 ई. मे किस दुर्ग पर अधिकार किया………
जावली के दुर्ग पर
जिन्जी के दुर्ग पर


30○ शिवाजी के समय राज्य की आय व्यय का लेखा जोखा रखता था..।।।.।.
अमात्य
सुमंत
सचिव
अधिक्षक


31 ○ शिवाजी ने अपने राज्य की स्थिति सुदृढ़ करने हेतु प्रसिद्ध सरदारों एवं शासकों से किस प्रकार के संबंध स्थापित किये………..
वैवाहिक संबंध
आर्थिक संबंध


32○ शिवाजी ने सर्व प्रथम किस पर अपना प्रभुत्व स्थापित किया…….
मवालो की आठ घाटियो पर
पुरन्दर के दुर्ग पर


33○ 6 से 10 जनवरी 1664 मे शिवाजी ने किस पर हमला किया……
अहमदनगर पर
सूरत पर
जुन्नार पर


34○ शिवाजी और जयसिंह मे पुरन्दर की संधि हुई……..।


11 जून 1665 मे
19 जून.1665 मे
22जून 1665 मे
17 जून 1665 में


35○ सन् 1644 ई. मे शिवाजी ने किस दुर्ग पर अधिकार कर लिया था…..
पुरन्दर के दुर्ग पर
सिंहगढ दुर्ग पर


36 ○ शंभाजी के विलासी जीवन से परेशान होकर, शिवाजी ने उन्हें किस दुर्ग मे कैद कर दिया…….
रायगढ मे
शिवनेर मे
पन्हाला मे
जावली मे


37○ शिवाजी पर सबसे अधिक प्रभाव किसका था…।.


दादा कोंणदेव का
शाहजी भौसलें का


38○ क्या शिवाजी ने “पुरन्दर की संधि” के तहत् मुगल आधिनता को स्वीकार किया


हाँ
नहीं


39○ मराठो के अन्तर्गत गाँवो मे भू-राजस्व वसूलने का जिम्मा किसका था…..
पटेल
कुलकर्णी
मिरसादार
सिलाहदार


40○ औरगजैब ने सन् 1663 ई. में किस मुगल सेनापति को शिवाजी का दमन करने हेतु भेजा……….
शाईस्ता खाँ को
बैरम खान को
मिर्जा राजा जयसिंह को


??Dinesh Jarwal[आदित्य]Dausa RAj.??
41○ शिवाजी की मृत्यु हो गई


3अप्रैल 1680 मे
8अप्रैल 1680 मे
16अप्रैल 1680 मे


42○ पुरन्दर की संधि के समय शिवाजी के पास कितने किले थे……


34
35
36
37


43○ शिवाजी ने पुन:दौबारा सूरत पर आक्रमण किया….
1669 मे
1670 मे
1671 मे


44 ○ शिवाजी ने औरगजैब के पुत्र मुअज्जम से संधि की…..


अगस्त 1667 मे
अगस्त 1668 मे
अगस्त 1669 म


45○ आगरा से छुटकर शिवाजी ने मुगलो से किस प्रकार के संबंध स्थापित किये


शत्रुता के संबंध
वैवाहिक संबंध
मैत्रीपूर्ण संबंध


46○ सन् 1657 ई.मे मुगल सम्राट औरगजैब ने शिवाजी के साथ किया…….
संधि करने का प्रयत्न
आक्रमण करने का प्रयत्न


47○ शिवाजी के संरक्षक दादा कोंणदेव की मृत्यु कब हुई…..


1646 मे
1647 मे


48○ शिवाजी का जन्म कब हुआ…..
10 अप्रैल 1627
13 अप्रैल 1627


49○ शिवाजी को किस मुगल सेनापति ने संधि के लिए विवश किया…….
अफजल खान
बैरम खान
शाईस्ता खान
सवाई जयसिंह


50○ शिवाजी ने छुरा (बघनखा)मारकर अफजल खान की हत्या की……….
1656
1657
1658
1659


?Dinesh Jarwal[आदित्य]Dausa RAj.?
?शिवाजी और मराठा साम्राज्य ?सम्पूर्ण जानकारी
पार्ट_2
1•किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ?
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बाजीराव I
(C) बालाजी बाजीराव √
(D) इनमें से कोई नहीं


2• मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी–
(A) पागा / बरगीर एवं सिलहदार √
(B) सिलहदार एवं भागा / बरगीर
(C) पागा एवं बरगीर
(D) बरगील एवं पागा


3•मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
(A) देवगिरि के यादवों के अधीन √
(B) बहमनी सल्तन के अधीन
(C) अहमदनगर बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


4•किसने कहा है कि ‘मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति’ हुआ?
(A) ग्रान्ट डफ √
(B) एम. जी. राणाडे
(C) आंद्रेविक
(D) जदुनाथ सरकार


5•शिवाजी की अंतिम सैन्य अभियान था–
(A) कर्नाटक अभियान√
(B) सलेहर का अभियान
(C) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
(D) कोंडाणा का अभियान


6• किसने ‘प्रतिनिधि’ पद का सृजन किया, जो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था?
(A) शम्भाजी
(B) राजाराम√
(C) ताराबाई
(D) शाहू I


7•शिवाजी के समसामयिक मराठा संत का नाम था–
(A) संत एकनाथ
(B) संत तुकराम√
(C) संत ध्यानेश्वर
(D) नामदेव


8• द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1803-06) एवं तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के समय मराठा पेशवा था–
(A) नारायण राव
(B) माधवराव नारायण
(C) बाजीराव II √
(D) इनमें से कोई नहीं


9• किस पेशवा ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला को मराठा शक्ति की इस झलक दिखाने के लिए 1737 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया और मुहम्मदशाह को मलावा की सूबेदारी पेशवा के नाम करने के लिए विवश किया?
(A) बाजीराव I √
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) बालाजी बाजीराव
(D) इनमें से कोई नहीं


10•तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के दौरान हुई सबसे अंतिम संधि थी–
(A) नागपुर की संधि
(B) पूना की संधि
(C) मंदसौर की संधि
(D) कानपुर की संधि√


11•किसके दिल्ली में मुगल बादशाह की सहायता के लिए रखे गये अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दीवान-ए-आम की छत से चाँदी निकलवा ली?
(A) सदाशिव राव भाऊ √
(B) रघुनाथ राव
(C) मल्हार राव
(D) इनमें से कोई नहीं


12•मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक ‘हवलदार’ के अधीन कितने घुड़सवार होते थे?
(A) 25 √
(B) 5
(C) 20
(D) 15


13• निम्न में से किसने पानीपत के तृतीय युद्ध से संगठित मराठा सेना को नेतृत्व किया?
(A) दत्ताजी सिंधिया √
(B) विश्वास राव
(C) सदाशिवराव भाऊ
(D) मल्हारराव होल्कर


14• किसे ‘अंतिम महान पेशवा’ कहा जाता है?
(A) माधवराव नारायण
(B) माधव राव √
(C) नारायण राव
(D) रघुनाथ राव


15•शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) शिवनेर के दुर्ग में √
(B) रायगढ़ दुर्ग में
(C) पन्हाला दुर्ग में
(D) इनमें से कोई नहीं


16• शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में से किसने सरल और कारगर बनाया?
(A) राजा राम
(B) बालाजी विश्वनाथ√
(C) गंगाबाई
(D) नानाजी देशमुख


17• ‘दास बोध’ के रचनाकार हैं–
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) एकनाथ
(D) रामदास√


18• शिवाजी के समय “अमात्य” को इस नाम से भी जाना जाता था?
मजूमदार
लेखा परीक्षक
उपर्युक्त दोनों √


19• ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
(A) माधव राव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महदाजी सिंधिया
(D) जीवाजीराव सिंधिया√


20. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था–
(A) खफी खान
(B) काशीराज पंडित√
(C) दत्ताजी पिंगले
(D) हरचरण दास


21• वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था?
(A) इनायत खाँ
(B) अफजल खाँ √
(C) शाइस्ता खाँ
(D) सैयद बांदा


22•शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था, वह था–
(A) पेशवा
(B) सचिव
(C) पंडित राव
(D) सुमन्त√


23•मराठाकालीन पैदल सेना में एक ‘नायक के अधीन कितने पायक या पैदल सैनिक होते थे?
(A) 9√
(B) 3
(C) 15
(D) 25


24•शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था। शिवाजी का सर्वप्रथम नौसेनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था?
(A) कोलाबा√
(B) जंजीरा
(C) एलीफैन्टा
(D) इनमें से कोई नहीं


25•पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी?
(A) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली√
(B) बाबर और इब्राहिम लोदी
(C) अकबर और हेमू
(D) औरंगजेब और तैमूर


26•शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे–
(A) मीराबाई से
(B) हजरत महल से
(C) जीजाबाई से √
(D) चाँदी बीबी से


27• शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
(A) समर्थ रामदास
(B) शाहजी भोंसले
(C) दादाजी कोण्डदेव √
(D) इनमें से कोई नहीं


28•लार्ड वेलेजली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था–
(A) पेशवा बाजीराव II √
(B) रघुजी भोंसले
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) इनमें से कोई नहीं


29•‘सरंजामी’ प्रथा किससे संबंधित थी?
(A) मराठा भूराजस्व व्यवस्था √
(B) तालुकदारी प्रथा
(C) कुतुबशाही प्रशासन
(D) इनमें से कोई नहीं


30•सर-ए-नौतब’ का अर्थ था–
(A) सेनापति √
(B) धर्ममंत्री
(C) विदेशी मंत्री
(D) गुह मंत्री


31•शिवाजी के प्रशासन के अंतर्गत” सरनोबत “क्या था? ग्राम कामुखिया
पत्र व्यवहार हेतु कलर्क
पैदल सेना अधिकारी √
राजस्व अभिलेखों का अनुरक्षक


32•शिवाजी ने किस दर से भू-राजस्व वसूल किया था? उपज का1/2
उपज का1/3
उपज का2/3
उपज का2/5√


33•मराठों का विस्तृत इतिहास लिखने वाला प्रथम इतिहासकार था?
एम0जी0 रानाडे
जी0एस0 सरदेसाई √
जेम्स कनिंघम ग्रांट डफ


24•पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों की ओर से लड़ते हुए मरने वाला मुसलमान सेनानायक कौन था?
मुजफ्फर हुसैन
इब्राहिम गार्दी√
नजीबुद्दौला


35•शिवाजी की पैदल सेना में सबसे नीचे की श्रेणी का अधिकारी कौन था?
हवलदार
जमादार
जुमलादार
नायक √


37•शिवाजी के शासन में पैदल सेना का अधिकारी
सर-ए-नौबत नायकत्व करता था?
1•100 सिपाहियों का
2•500 सिपाहियों का
3•1000 सिपाहियों का √


38•जिंजी के बाद 1699 से मराठा साम्राज्य की राजधानी बनाई गई ?
कोल्हापुर
सतारा √
रायगढ़
पुरंदर


39•राजाराम की मृत्यु के बाद मराठा साम्राज्य की गद्दी पर कौन बैठा ?
संभाजी
साहूजी
ताराबाई
शिवाजी द्वित्तीय√


40•किस पेशवा ने जंजीरा के सिद्धियों के विरुद्ध एक लंबा अभियान आरंभ किया?
बालाजी विश्वनाथ √
बाजीराव प्रथम
बालाजी बाजीवराव
माधव राव


41•किस मराठा सरदार ने 1719ईस्वी में मुगल बादशाह
को अपदस्थ करने में सैयद बंधुओं की सहायता की? शिवाजी द्वितीय
बाजीराव प्रथम
साहू
बालाजी विश्वनाथ√


42•” हिंदुस्तान में मराठा विस्तार हमारी विजय पताका को कृष्णा से अटक तक ले जाएगा” यह प्रस्ताव किस मराठा पेशवा द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
बालाजी बाजीराव
बाजीराव प्रथम√
बाजीराव द्वितीय
नाना फड़नवीस


43•पेशवा शासकों में सबसे अधिक साम्राज्य विस्तार किसने किया ?
बालाजी विश्वनाथ
बाजीराव प्रथम√
बाजीराव द्वितीय


43•18 वीं शताब्दी में मराठों का पहला पेशवा कौन था?
बाजीराव प्रथम
बालाजी विश्वनाथ√
बालाजी बाजीवराव


45•पेशवा राज्य का संस्थापक कौन था ?
बाजीराव प्रथम
बालाजी विश्वनाथ√
बालाजी बाजीवराव


56•दक्षिण के सूबो से चौथ और सरदेशमुखी प्राप्त करने का अधिकार किसने प्राप्त किया ?
राजाराम
बालाजी विश्वनाथ √
बाजीराव प्रथम
बालाजी बाजीराव


47•शिवाजी के शासनकाल में कौनसे अधिकारी युद्ध में भाग नहीं लेते थे ?
पंडित राव
न्यायधीश
उपर्यक्त दोनों√


48•शिवाजी के शासनकाल में कौनसा अधिकारी “दाबिर” भी कहा जाता था?
विदेश सचिव√
सेना नायक
दानाध्यक्ष


49•शिवाजी के समय “मजूमदार” कौनसा अधिकारी
कहलाता था?
लेखापरीक्षक√
सचिव
अधीक्षक


50•शिवाजी के समय “सुरनिस” कौनसा अधिकारी
कहलाता था?
लेखापरीक्षक
सचिव
अधीक्षक√






सम्बन्धित प्रश्न



Comments



नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment