Samudra Me Namak Kahaa Se Aata Hai
चूंकि नमक पानी में घुलनशील है और पृथ्वी की सतह में दूसरे खनिजों की तरह नमक की भी मौजूदगी है। इस तरह जब बारिश होती है तो धरती की सतह का नमक घुलकर नदियों में चला जाता है। जब नदियां जाकर समुद में गिरती हैं तो यह नमक समुद में चला जाता है। समुद के पानी में कितना नमक होता है? समुद के एक गैलन पानी में तकरीबन 100 ग्राम नमक होता है। जिसका मतलब यह हुआ कि समुद के पानी में 4 से 6 पतिशत नमक होता है। क्या दुनिया के सभी समुदों में नमक की समान मात्राा होती है? खुले समुदों की तुलना में बंद समुदों के पानी में नमक की मात्राा अधिक होती है। दीदी किस समुद में सबसे ज्यादा नमक है? मृत सागर में। एक अनुमान के मुताबिक 340 वर्ग किलोमीटर में फैले मृत सागर में 11 अरब 60 करोड़ टन नमक है। दीदी सारे समुदों में कुल कितना नमक होता है? समुद के विशेषज्ञों के मुताबिक अगर धरती के सभी समुदों को सुखाकर उनसे पाप्त नमक को इकट्"ा किया जाए तो उससे 288 किलोमीटर ऊंची और 106 किलोमीटर चौड़ी एक ऐसी दीवार बनायी जा सकती है जो भूमध्य रेखा पर पूरे गोलार्ध में पृथ्वी का घेरा बना सकती है।
Sare Dade crops and Dade organisms like sea crops by made salt
आप यहाँ पर समुद्र gk, नमक question answers, general knowledge, समुद्र सामान्य ज्ञान, नमक questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।