Rajasthan Uchh Nyayalaya jaipur
मेरा नाम बाबुसिंह मेरावतs/o बसराम मेरावत गांव-राठधनराज तहसील-सज्जनगढ ,जिला-बांसवाड़ा है मोबाइल नंबर 9928287484 मैंने टीएसपी(जनजाति उपयोजना क्षेत्र)के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग में तृतीय श्रेणी अध्यापक 2006 के लिए आवेदन किया था जिसमें माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश 2012 से मेरे पक्ष मे है व RPSC से 02 MAY 2012 को पत्र आया था जिस पर लिखा है एफ-6(3)परीक्षा ग/अध्यापक ¡¡¡ श्रेणी-2006/S.B.C.W.P.No 4256/2012 978-1084 जिसके अनुसार 16.03.2007 से पहले मैंने सभी वांछित शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक योग्यता प्राप्त(अर्जित) कर ली थी मेरे रोल नंबर 144729 है मेरी जन्म दिनांक 15.02.1978 है मैंने विभाग में कई बार संपर्क किया पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई है पर कोई कार्रवाई नही हुई अतः आप से निवेदन है कि मुझे नियुक्ति दिलाने की क्रपा करें
मेरा नाम बाबुसिंह मेरावतs/o बसराम मेरावत गांव-राठधनराज तहसील-सज्जनगढ ,जिला-बांसवाड़ा है मोबाइल नंबर 9928287484 मैंने टीएसपी(जनजाति उपयोजना क्षेत्र)के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग में तृतीय श्रेणी अध्यापक 2006 के लिए आवेदन किया था जिसमें माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश 2012 से मेरे पक्ष मे है व RPSC से 02 MAY 2012 को पत्र आया था जिस पर लिखा है एफ-6(3)परीक्षा ग/अध्यापक ¡¡¡ श्रेणी-2006/S.B.C.W.P.No 4256/2012 978-1084 जिसके अनुसार 16.03.2007 से पहले मैंने सभी वांछित शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक योग्यता प्राप्त(अर्जित) कर ली थी मेरे रोल नंबर 144729 है मेरी जन्म दिनांक 15.02.1978 है मैंने विभाग में कई बार संपर्क किया पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई है पर कोई कार्रवाई नही हुई अतः आप से निवेदन है कि मुझे नियुक्ति दिलाने की क्रपा करें ,. कृपया जनजाति उपयोजना क्षेत्र के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को समर्थन करने का कष्ट करें और आशिर्वाद देने की कृपा करके उनके भविष्य के लिए सपोर्ट करने का कष्ट करें..... प्लीज
आप यहाँ पर न्यायालय gk, jaipur question answers, general knowledge, न्यायालय सामान्य ज्ञान, jaipur questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।