Rajya Shaikshik Prabandhan Aivam Prashikshan Sansthan राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान



Pradeep Chawla on 12-05-2019

1. संक्षिप्त परिचय











1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रदेश स्तर पर नियोजकों और प्रशासकों की कार्यक्षमता के विकास पर विशेष बल दिया गया है। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुये प्रदेश स्तर पर एक ऐसे संस्थान की स्थापना की आवश्‍यकता महसूस की गयी जो शिक्षा अभिकर्मियों को नियोजन एवं प्रबंधन में प्रशिक्षण प्रदान कर सके। अतः मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन के आदेश क्रमांक एफ 44-57/09/20-2, भोपाल, दिनांक 07/01/2010 द्वारा प्रदेश में स्कूल शिक्षा से संबंधित विभागों, संस्थानों के प्रशासकीय एवं प्रबंधकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के नेतृत्व विकास एवं शैक्षिक प्रबंधन संबंधी विषयों के प्रशिक्षण के उद्‌देश्‍य से मध्यप्रदेश में राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) की स्थापना प्रशासन अकादमी के विंग के रूप में की गयी है।







2. उद्‌देश्‍य











सीमेट का उद्‌देश्‍य स्कूल शिक्षा से संबंधित प्रशासकीय एवं प्रबंधकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शैक्षिक प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण व्यवस्था को गुणवत्ता पूर्ण, पारदर्शी, विकासोन्मुखी, परिणामोन्मुखी एवं प्रभावी बनाया जा सके।







सीमेट की स्थापना का मुख्‍य उद्‌देश्‍य शैक्षणिक योजना एवं शैक्षणिक प्रबंधकीय क्षमता का विकास करना।

विकेन्द्रीकरण के संबंध में उचित प्रक्रिया निर्धारित व विकसित करना। Operational Practice के माड्‌यूल विकसित करना।

व्यावसायिक दक्षता विकसित करना, शिक्षा से जुडे़ कार्यपालक अधिकारियों की क्षमता संवर्धन करना।

प्रशिक्षण वातावरण का निर्माण करने में सहयोग करना, जिससे इस योजना का सफल क्रियान्वयन हो सके।

यह संस्था शैक्षणिक व्यवस्था, प्रक्रिया, गुणवत्ता अध्ययन/अध्यापन के नये तरीकों इत्यादि के क्षेत्र में अनुसंधान का कार्य भी करेगी।

शिक्षा का क्षेत्र बहुत विस्‍तृत है, अत: संस्‍था शैक्षणिक विकास, नियोजन, अनुसंधान के किसी निर्धारित ढांचे में सीमित न रखते हुए सम्‍पूर्ण शिक्षा जगत के गुणात्‍मक विकास को ध्‍यान में रखते हुए कार्य करना।

जिला एवं तहसील स्तर पर स्तरीय शैक्षणिक अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।

शाला स्तर की माइक्रोप्लानिंग करते हुये नवीन गतिविधियों के विकास के लिये क्षमताएं विकसित करना।

शैक्षणिक विकास के सूचकांकों को विकसित करने में सहयोग/परामर्श देना।

अधीनस्थ प्रशिक्षण संस्थाओं/स्वयं सेवी संस्थाओं/अन्य चिन्हित सक्षम संस्थाओं के माध्यम से अधीनस्थ स्तर पर क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण की जिला स्तरीय व्यवस्था विकसित करना।

शिक्षा के क्षेत्र में जुडी़ प्रशिक्षण संस्थाओं के लिये आवश्‍यकतानुसार प्रशिक्षण प्ररचना तथा माड्‌यूल विकसित करने में सहयोग करना।

समरूप गुणवत्ता की शिक्षा प्रदाय करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुये दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से सेटकाम व एडूसेट के द्वारा पिछडे व अनुसूचित क्षेत्रों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराना।







3. सीमेट का संगठनात्मक ढॉचा





4. संस्थान की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ









वर्ष





आयोजित प्रशिक्षण





प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों की संख्‍या



2010-2011





5





159



2011-2012





50





1355



2012-2013





33





744



2013-2014





73





2103



2014-2015





52





1669



2015-2016





38





1708









251





7738



प्रशासन अकादमी द्वारा सीमेट को सौंपे गये उद्यानिकी, मत्‍स्‍योद्योग एवं पशुपालन विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम



2014-2015





6





141



2015-2016





26





615





32





756



सीमेट द्वारा वर्ष 2015-16 में आयोजित अन्‍य प्रशिक्षण एवं कार्यशाला



2015-2016





5





161







सीमेट के प्रशिक्षण हेतु प्रशासन अकादमी के भवन के तृतीय तल पर दो प्रशिक्षण कक्षों का निर्माण।





5. संस्थान की भविष्य की योजनाएं





(1) छात्रावास कक्षों का निर्माण



(2) सीमेट के नवनिर्मित प्रशिक्षण कक्षों को आधुनिक प्रशिक्षण कक्ष (माडर्न क्लास रूम) बनाया जाना।





सीमेट में पदस्थ अधिकारी के कार्य एवं दायित्व





क्र.





अधिकारी का नाम एवं पदनाम





कार्य एवं दायित्व



1.





डॉ. अवधकिशोर मिश्र,



संचालक, सीमेट





मार्गदर्शक मण्डल/कार्यपालिका समिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रम एवं दैनिक कार्यालयीन कार्य



2.





डॉ. उर्मिला पाठक,



सहा. संचालक, सीमेट





प्रशिक्षण का संचालन, महानिदेशक, संचालक एवं कार्यपालिका समिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रम एवं दैनिक कार्यालयीन कार्य





3.





श्रीमती भारती श्रीवास्तव,



सहा. संचालक, सीमेट





प्रशिक्षण का संचालन, महानिदेशक, संचालक एवं कार्यपालिका समिति द्वारा निर्देशित कार्यक्रम एवं दैनिक कार्यालयीन कार्य



4.





सपोर्ट स्टाफ





उपरोक्त को कार्यान्वित करने हेतु कार्यालयीन कार्य













परामर्श दात्री समिति









मार्गदर्शक मण्डल









1. माननीय मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग अध्यक्ष



2. महानिदेशक, प्रशासन अकादमी उपाध्यक्ष



3. प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग सदस्य



4. विकास आयुक्त सदस्य



5. प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय सदस्य



6. प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण सदस्य



7. प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास सदस्य



8. प्रबंध संचालक, पाठ्‌यपुस्तक निगम सदस्य



9. आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र सदस्य



10. संचालक, प्रशासन अकादमी सदस्य





कार्यपालिका समिति













1. महानिदेशक, प्रशासन अकादमी अध्यक्ष



2. प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा सदस्य



3. प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण सदस्य



4. प्रमुख सचिव, वित्त अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य



5. आयुक्त, लोक शिक्षण सदस्य



6. आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र सदस्य सचिव









वार्षिक बजट आवंटन एवं व्यय का ब्यौरा









सीमेट संस्थान में वर्तमान में दो अधिकारियों के बीच तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं एक भृत्य कार्यरत है। प्राप्त राशि रूपये 3 करोड़ है जो कि वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में सावधि जमा के रूप में रूपये 3,33,22,922/- तथा राशि रूपये 50.00 लाख अकादमी के चालू खाते में जमा है।



एफडीआर राशि रूपये 3,33,22,922/- के परिपक्वता दिनांक 26.08.2016 को मय ब्याज राशि रूपये 33,06,774/- इस प्रकार कुल राशि रूपये 3,66,29,696/- बैंक ऑफ इण्डिया में विभिन्न अवधियों के लिये जमा की गई है।



वर्तमान में सीमेट में चालू खाते की राशि रूपये 47,55,129/- शेष हैं।




सम्बन्धित प्रश्न



Comments



नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment