जयपुर जिला कलेक्टर - सिद्धार्थ महाजन
सेवा में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय तहसील बस्सी जिला जयपुर राजस्थान। विषय ग्राम पंचायत भटेरी के सरपंच और सचिव पद वह कानून का दुरुपयोग करने बाबत। महोदय नम्र निवेदन है कि ग्राम पंचायत भटेरी के महावर मोहल्ले में हो रहे अतिक्रमणयों को बढ़ावा दे रहे हैं अतिक्रमण हटाने के आदेश विकास अधिकारी खुद विकास अधिकारी ने मौका निरीक्षण करके 3 दिन में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिया ग्राम पंचायत भटेरी के सरपंच व सचिव को अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने आज तक भी अतिक्रमण नहीं हटाया जिला कलेक्टर साहब ने आदेश दिया विकास अधिकारी को अतिक्रमण नहीं हटाया गया लेकिन विकास अधिकारी ने आज तक भी अतिक्रमण नहीं हटाया इन सब अधिकारियों की मिलीभगत से हम बहुत परेशान हैं मैं आपसे निवेदन चाहता हूं कि इन अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करके अतिक्रमण को हटाया। जाए विकास अधिकारी के आदेश की कॉपी संलग्न है। एवं जिला कलेक्टर महोदय। जयपुर के आदेश की कॉपी संलग्न है । उन पर कार्रवाई करके हमें भी सूचित किया जाए मुझे आपसे निवेदन है कि अतिक्रमण हटवाकर इन अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए क्योंकि मैं एक BPL परिवार का गरीब व्यक्ति हूं यह अधिकारी मुझे बहुत परेशान कर रखे हैं जाए प्रार्थी सोहन लाल महावर गांव भटेरी तहसील बस्सी जिला जयपुर राजस्थान
महोदय नम्र निवेदन है कि मेरे पिताजी श्रीमान स्वर्गीय सतनारायण जी अग्रवाल अधिकृत उचित मूल्य की दुकान संख्या 277 पुराना विद्याधर नगर में चलाते थे उनका स्वर्गवास दिनांक 7 दिसंबर 2016 को हो गया था उसके बाद जिला रसद अधिकारी कार्यालय प्रथम में मैंने 30 दिन के अंदर संपूर्ण पत्रावली कागज डीएसओ ऑफिस में जमा करवा दिए थे अनुकंपा नियुक्ति के लिए पिछले लगभग 2 साल से मैं ऑफिस के चक्कर लगा लगा के थक गया लेकिन मुझे अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई है और उनका कहना है कि जिला रसद अधिकारी प्रथम में राशन की दुकानों में अनुकंपा नियुक्ति देना बंद कर दिया है जबकि और सभी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है फिर मेरे साथ सतीश कुमार अग्रवाल के साथ ही अन्याय क्यों हो रहा है कृपया मान्यवर महोदय से निवेदन है कि मुझे शीघ्र से शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की कृपा करें जिससे मैं अपने परिवार का पालन पोषण कर सकूं
धन्यवाद
..... ...... सतीश कुमार अग्रवाल
Jila clackter ka kay name ha
जयपुर जिला के कलेक्टर का नाम क्या है
Shri man mahoday g me rashan card banvane k liye e mitr k khafhi chakar kat cuka hu mera rashan card nhi ban rha hai koi kahta hai pancayat se letar paid par likh vake lao koi kahta hai n o c lao mahoday g me pancayat se later paid par likvakar sharpanch sachiv se lik vake le aaya hu jab mera rashan card nhi bana rhe hai kahte hai calector shahab se bat karo
Jilla collector ke mobile number batao
Vartman Mein Jaipur ke Jila collector kaun hai
मुझे आईएएस ऑफिसर से बात करनी है
Jaipur jila collector now
श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला जयपुर (राज.) विषय -: मूलभूत आवश्यकता घरेलू विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाने बाबत
मान्यवर निवेदन है मैं जयपुर में प्राइवेट नौकरी कर किराए के मकान में अपने परिवार सहित निवास करता हूं । मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री सुभाष चंद शर्मा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में सरकारी सेवा में कार्यरत थे उनके स्वर्गवास के बाद मेरे बड़े भाई राजेंद्र शर्मा ने समस्त परिजनों रिश्तेदारों व पड़ोसियों के समक्ष हिस्सा मांगा जिसमें उसके द्वारा अनुकंपा नौकरी की मांग की गई सभी परिजनों तथा रिश्तेदारों ने राजेंद्र जो कि विवाहित व बेरोजगार था अतः अनुकंपा नौकरी के लिए सहमति प्रदान कर दी गई तथा जिस मकान में हम रहते थे डी 230, प्रेम नगर कॉलोनी झोटवाड़ा जयपुर यह मकान मेरे दूसरे भाई अशोक शर्मा को देने पर राजेंद्र तथा अन्य सभी परिजनों द्वारा सहमति दे दी गई जोकि बाद में अशोक शर्मा के नाम करवा दिया गया क्योंकि मैं उस समय नाबालिक था इसलिए सभी कुटुंब परिवारजनों के मध्य निर्णय लिया गया की हमारे पैतृक गांव प्रागपुरा तहसील पावटा जिला जयपुर में हमारे परिवार के हिस्से में आने वाली समस्त हिस्सेदारी सत्येंद्र की होगी । समझदार होने के बाद से पिछले 20 वर्षों से मेरे द्वारा ही गांव के मकान के मरम्मत सार संभाल धार्मिक आयोजन आदि किया जा रहा है किंतु अब मेरे बड़े भाई राजेंद्र व उसके परिवार की नियत में खोट आ गया है और वह मुझे बार-बार धमकाते हैं के गांव का मकान छोड़कर भाग जा अन्यथा जान से मार देंगे जिसके बाबत मेरी माता जी द्वारा थाना प्रागपुरा में रिपोर्ट भी दी गई है किंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। राजेंद्र व उसके परिवार द्वारा विधुत कनेक्शन में भी हस्तक्षेप किया जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी के चलते मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जयपुर में ₹6000 महीना दे कर रहने की हिम्मत नहीं है अतःनिर्णय लिया कि मैं गांव में परिवार सहित जाकर रहूं कम से कम किराया तो बचेगा। मैंने घरेलू विधुत कनेक्शन हेतु ग्राम पंचायत प्रागपुरा से सरपंच द्वारा जारी एन ओ सी तथा उक्त मकान में काका बाबा परिवार में चाचा सुरेश कुमार पुत्र स्व.श्री केदारमल जिसके स्वम के नाम से विधुत कनेक्शन है के द्वारा शपथ पत्र दिया गया है जिसमें बताया गया है कि सत्येंद्र शर्मा पुत्र स्व.श्री सुभाष चंद्र शर्मा उक्त मकान में हिस्सेदार हैं तथा 20वर्षो से काबिज है । फिर भी बिजली विभाग कनेक्शन नहीं दे रहा है कृपया आदेश फरमावें प्रार्थी सत्येंद्र शर्मा 132, हनुमान वाटिका ए, गोकुलपुरा कालवाड़ रोड झोटवाड़ा जयपुर मो.7014893474.
वर्तमान जयपुर जिला कलेक्टर कौन है?
Namaskar collecter sahab ji hamne 15 din pehle emitr per ghar jane ke liye form bhare the abhi tak permission nhi mil pa rahi he ham 8 admi he hame up moradabad jana he ham mazdoor log he bahut pareshan he plz hamari sahyta kare
Naam Sameer Alam 9983554105
Up azamgarh Jane jane ke liye pass banvaya Hain 28 tarikh ko abhi tak koi sunvaee Nahin hue sar iski sunvaee kab tak hogi ham log majdur insan Hain jok 7 din se biscuit kha kar gujara kar raha hun prashasan koi sahayata nahin kar rahi hai sar aap hi kuchh madad Karen
Korana varies ky Karen Jaipur Band hi Rasan ka saman nhi hi kon daga
सेवा में श्रीमान जिला कलेक्टर साहब मैं निवेदन करता हूं कि मेरी ग्राम श्री किशनपुरा तहसील चाकसू पंचायत तितरिया महोदय से निवेदन है कि मेरे ग्राम श्री किशनपुरा से श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर दोनों तरफ से अतिक्रमण कर रखें वह रास्ता बंद पड़ा है यहां पर रास्ते में पानी भरा रहता है और जेडीए प्रशासन इसका कोई समाधान नहीं कर रहा है हम यहां पर बहुत परेशान हो गए जिला कलेक्टर साहब से हमें निवेदन है कि हमारे इस रास्ते को साफ करवाया जाए और यहां पर आए दिन झगड़ा होने की संभावना रहती यहां का सरपंच अतिक्रमण करवा कर रास्ता बंद करवा दिया गया है क्योंकि यह रास्ते में पत्थर के डंडा करवा रखा है और इसलिए यहां पर कुछ भी विकास नहीं करवाया जाता है कलेक्टर साहब से यही निवेदन है कि प्लीज हमारे इस रास्ते को क्लियर करवाया जाए सरपंच द्वारा या जेडीए द्वारा प्लीज हम बहुत परेशान हो गए सर यहां पर इसको क्लियर करवाइए सर हम आपसे हाथ जोड़कर गुजारिश करते हैं सर प्लीज
सेवा में श्रीमान कलेक्टर साहब हम निवेदन करते हैं कि मेरे गांव बादशाह श्री किशनपुरा चाकसू तहसील पिपरिया पंचायत है और यहां पर आम रास्ते में अतिक्रमण कर रखा है जेडीए द्वारा यहां पर कोई समाधान नहीं हुआ और सरपंच यहां से मिल पार्टी से मिला हुआ है जो वह अतिक्रमण कर रख करवा रखा है और वह कुछ कार्रवाई नहीं कर रहा इसलिए हम इस रास्ते से परेशान हो गए कलेक्टर साहब से गुजारिश है कि इस रिश्ते को क्लियर करवाया जाए यहां पर आए दिन पानी भरा रहता है बारिश के दिनों में और हम यहां पर बहुत परेशान हो चुके हैं सर प्लीज आप से हाथ जोड़कर विनती करते हैं इस राष्ट्रीय को निवारण किया जाए
Jilla collector ke mobile number batao
Collector office address batao
Jaipur jila collector karyalaya me posted Sub division magistrate 1 ka name mobile number kya h.pls bataye
नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity
इस टॉपिक पर कोई भी जवाब प्राप्त नहीं हुए हैं क्योंकि यह हाल ही में जोड़ा गया है। आप इस पर कमेन्ट कर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं।
चारागाह भूमि का कंप्लेंट किया हुआ है उसके लिए कोई सुनवाई नहीं कर रहा है पटवारी तहसीलदार साहब की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हमारा हमारे को तकलीफ हो रहा है काम वाले को कंप्लेको कोई सुनवाई नहीं कर रहे अभी एक महीना हो गया क्या हुआ मैं तारीख 2 तारीख 8 महिना 2018 को कंप्लेंट किया हुआ कोई सुनवाई नहीं कर रही रुको आने जाने के लिए रास्ता नहीं कुछ भी नहीं है वह गांव वाले को तकलीफ दे रहे इसके लिए हम लोग ऑनलाइन पर कमेंट किया कोई सुनवाई नहीं कर रहे काम कर रहे हो गांव मोहल्ला का गुड़ा तहसील चारभुजा जिला राजसमंद वाया चारभुजा मालवा का घोड़ा नोजासिग चैन सिंह सरदार सिंह अमर सिंह नाथ सिंह सरदार सिंह राम सिंह सरवन सिंह उदय सिंह जय सिंह निर्मल के