Rajasthan Vayu Parivahan राजस्थान वायु परिवहन

राजस्थान वायु परिवहन



GkExams on 20-12-2018

भारतीय संविधान में विमानपत्तन को संघ सूची का विषय बनाया गया है अतः राज्य में वायु मार्गो व आवश्यक सुविधाओं के विकास- विस्तार का दायित्व केंद्र सरकार के नियंत्रण में है

1 अगस्त 1953 को वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया राष्ट्रीय विमान सेवा का संचालन इंडियन एयरलाइंस द्वारा किया जाता है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाओं का संचालन एयर इंडिया कंपनी द्वारा किया जाता था जिसका मुख्यालय मुंबई में है

नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड 24 अगस्त 2007 को इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया का विलय कर इस नई विमानन कंपनी का गठन किया गया एम एस सी आई एल का ब्रांड नाम एयर इंडिया शुभंकर महाराजा है पांच हवाई अड्डों को मिला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ वाराणसी दक्षिण भारत के तिरुचिरापल्ली मंगलूर और कोयंबटूर समेत देश के पांच हवाई अड्डों को पूर्ण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा 4 अक्टूबर 2012 को प्रदान किया गया



??राजस्थान मे वायु परिवहन??
राजस्थान में वायु परिवहन का विकास अति सीमित हुआ है राज्य के केवल तीन नगर अर्थात जयपुर जोधपुर उदयपुर मे ही नियमित वायु सेवाओं से जुड़े हुए हैं वायुदूत की सेवाओं के अंतर्गत जैसलमेर बीकानेर कोटा के मध्य वायु सेवा प्रदान करने के प्रयत्न किए गए किंत वअभी भी नियमित वायुसेवा इन नगरो के मध्य प्रारंभ नहीं हो पायी कोटा और बीकानेर से शीघ्र वायु सेवा प्रारंभ होने की संभावना है जयपुर के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्वरुप दिया जा चुका है अजमेर के लिए वायु सेवा प्रारंभ करने हेतु किशनगढ़ में हवाई अड्डा बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है वास्तव में राजस्थान जैसे बड़े राज्य में पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र वायु सेवा का विस्तार आवश्यक राज्य में पर्यटन उद्योग आदि को बढ़ावा देने हेतु वायु सेवा प्रारंभ होना आवश्यक है क्योंकि इसी की सहायता से राज्य का आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी और राज्य का देश और विदेश के अन्य भागों से सर संपर्क संभव हो सकेगा

राजस्थान में सर्वप्रथम 1929 में जोधपुर के महाराजा श्री उम्मेदसिह ने फ्लाइंग क्लब खोला था


राजस्थान में जुलाई 1950 में 2 वायु सेवाएं कार्य कर रही थी एक एयर इंडिया जो मुंबई अहमदाबाद जयपुर दिल्ली मार्ग पर और दूसरी इंडियन नेशनल एयरवेज कंपनी दिल्ली जोधपुर कराची मार्ग पर अपनी सेवाएं क्रमशः जयपुर और जोधपुर को प्रदान कर रही थी

1 अगस्त 1953 में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया अब राज्य में जयपुर उदयपुर कोटा और जोधपुर दिल्ली अहमदाबाद और मुंबई हवाई सेवाओं से जुड़े हुए हैं यह सब स्थान इंडियन एयरलाइंस कारपोरेशन से संबंधित है इसके अंदर वायु सेवा उपलब्ध कराने वाली दूसरी कंपनी वायु दूत की नियमित सेवाओं के अंतर्गत अब जोधपुर जैसलमेर व बीकानेर भी देश के अन्य मार्गों से जुड़ गए हैं उदयपुर अहमदाबाद के बीच इंडियन एयरलाइंस में 1 अप्रैल 1993 से और जयपुर दिल्ली के बीच सिटी लिंक एयरवेज ने 18 अक्टूबर 1992 से अपनी-अपनी विमान सेवाएं प्रारंभ कर दी है इस प्रकार राज्य देश की वायु सेवा में उचित स्थान पा गया है अजमेर को भी शीघ्र ही वायु सेवाओं मानचित्र मैं उचित स्थान पा गया है अजमेर को भी शीघ्र ही वायु सेवाओं से जोड़ने का प्रावधान है
नागरिक उड्डयन गतिविधियों के संचालन हेतु राज्य में नागरिक उड्डयन विभाग के नियंत्रणाधीन निदेशालय नागरिक विमान स्थापित है जिसका गठन 1 अप्रैल 2012 को किया गया था इससे पहले राजस्थान में 20 दिसंबर 2006 को नागर विमानन निगम लिमिटेड की स्थापना की गई थी इसका उद्देश्य राजस्थान सरकार के पास उपलब्ध हेलीकॉप्टर और वायुयान का वाणिज्यिक उपयोग करने के लिए प्रस्ताव तैयार करना है राजस्थान में वर्तमान में कुल 18 एयरपोर्ट हवाई पट्टियां हैं वर्तमान में राजस्थान में 8 हवाई अड्डे हैं जिनमें से तीन हवाई अड्डे भारतीय विमान पतन प्राधिकरण के अधीन एयरपोर्ट सांगानेर (जयपुर) डबोक (उदयपुर)कोटा है पांच हवाई अड्डे भारतीय वायुसेना के अधीन है बीकानेर जैसलमेर सूरतगढ़ बाड़मेर रातानाडा फलोदी हैं राजस्थान में उपस्थित एयरपोर्ट पट्टियों में से काकरोली राजसमंद पट्टी जे के ग्रुप के अधीन है पिलानी झुंझुनू हवाई पट्टी बिरला ग्रुप के अधीन है राज्य सरकार के अधीन 16 हवाई पट्टियां है
जैसलमेर में राज्य का पांचवा सिविल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है बाड़मेर में उत्तरलाई वायुसेना हवाई अड्डा और बीकानेर में नाल हवाई अड्डा है जो भूमिगत सैनिक हवाई अड्डा है किशनगढ़ में भी हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है
जोधपुर और बीकानेर के हवाई अड्डे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बीकानेर और सूरतगढ़ की हवाई अड्डे भूमिगत हैं बीकानेर भारत के सर्वश्रेष्ठ सैनिक हवाई अड्डों में से एक है जोधपुर अंतरराष्ट्रीय महत्व का वायुसेना का हवाई अड्डा है जहां प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध है इंडियन एयरलाइंस और वायु दूत की हवाई सेवाओं के कारण राज्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है



??विमान विकास प्राधिकरण हवाई अड्डे??


✈?सांगानेर हवाई अड्डा?✈
सांगानेर जयपुर राजस्थान का प्रथम व देश का 14 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है इससे 7 फरवरी 2002 को दुबई के लिए वायु सेवा शुरू की गई थी केंद्र सरकार द्वारा 29 दिसंबर 2005 को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया इससे संबंधित अधिसूचना फरवरी 2006 में जारी की गई सांगानेर जयपुर हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय महत्व का हवाई अड्डा है राज्य का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है

✈?महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक उदयपुर?✈

दक्षिण राजस्थान का एकमात्र हवाई अड्डा है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रारूप भेजा जा चुका है परंतु अभी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है

✈?कोटा हवाई अड्डा?✈


हाडोती अचल का एकमात्र हवाई अड्डा है

??भारतीय वायुसेना के अधीन हवाई अड्डे??
?रातानाडा हवाई अड्डा (जोधपुर) यह सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह सुरक्षा कारणों की दृष्टि से वायु सेना के नियंत्रण में है यहां पर प्रशिक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध हैं
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर जोधपुर में नया सिविल एयरपोर्ट स्थापित किया जा रहा है
मरुप्रदेश का एकमात्र हवाई अड्डा है
?नाल हवाई अड्डा (बीकानेर) यह भूमिगत हवाई अड्डा है यह हवाईअड्डा एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत हवाई अड्डा है
?उत्तरलाई हवाई अड्डा (बाड़मेर) यह भूमिगत हवाई अड्डा जैसलमेर हवाई अड्डा जैसलमेर
?सूरतगढ़ हवाई अड्डा- सूरतगढ़ गंगानगर
?ख्यार अजमेर हवाई अड्डायह हवाई अड्डा कंक्रीट के स्थान पर कांच से बनाया जाएगा


?✈?ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट?✈?
? भारतीय विमान प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधिन हवाई अड्डे?

सार्वजनिक सहभागिता के आधार पर बनने वाले एयरपोर्ट परियोजनाओं को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की संज्ञा दी गई है ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट में निजी क्षेत्र को हिस्सेदारी दी गई है ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट में निजी क्षेत्र को हिस्सेदारी 74% और राज्य सरकार एवं भारतीय विमान प्राधिकरण की सहित हिस्सेदारी 26% होगी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट में शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति मिल चुकी है शमशाहाबाद हैदराबाद में निर्मित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जो जीएमआर ग्रुप द्वारा बनाया गया है 2470 करोड कि इस परियोजना में निजी क्षेत्र का हिस्सा 63 प्रतिशत है


?? किशनगढ़ हवाई अड्डा (अजमेर)??
भारतीय विमान प्राधिकरण द्वारा किशनगढ़ अजमेर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के लिए प्लान मंजूर हो गया है इसके लिए 150 करोड़ का मंजूर किया है और जैसलमेर भी मीना सिविल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है किशनगढ़ एयरपोर्ट की घोषणा राज्य सरकार ने बजट 2013-14 में नीमराना के बाद में की थी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जून में किशनगढ़ में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था

??नीमराणा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट अलवर??
राजस्थान देश का पहला राज्य जिसने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का विकास करने का निर्णय लिया है राज्य में पहला ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जयपुर दिल्ली हाईवे पर नीमराना में बनाया जाएगा इस प्रोजेक्ट में दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन और राज्य सरकार एवं भारतीय विमान प्राधिकरण की संयुक्त हिस्सेदारी होगी

?राज्य में दो स्थानों पर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की जाएगी
?1-अलवर जिले में निजी क्षेत्र में एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के पास कोटकासिम में स्थापित किया जाएगा

2?-दूसरा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जोधपुर जिले के भोपालगढ़ तहसील के मेलावार टप्पूकड़ा और गगांणी में स्थापित किया जाएगा

??विमान सेवाएं??इंडियन एयरलाइंस इसका मुख्यालय नई दिल्ली में यह घरेलू उड़ानों के लिए है
एयर इंडिया इसका मुख्यालय मुंबई में है यह अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भरने के लिए है यह दोनों सरकारी विमान सेवा हैं

??पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड??

तेल और प्राकृतिक गैस निगम और ऑयल इंडिया लिमिटेड सहित पेट्रोलियम क्षेत्र को हेलीकॉप्टर सहायता सेवाएं प्रदान करता है सुदूरवर्ती और उत्तरी पूर्वी क्षेत्र के अगम्य क्षेत्रों के साथ साथ देश के दीप समूह से संपर्क स्थापित करता है

?वायु दूत सेवा?


20 जनवरी 1981 को निगम के रूप में स्थापित किया ताकि पूर्वोत्तर क्षेत्र की हवाई सेवाओं की आवश्यकता को पूरा किया जा सके

?नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा दमदम कोलकाता में
?इंदिरा गांधी हवाई अड्डा नई दिल्ली में स्थित है

??भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण??


इसका गठन 1 अप्रैल 1955 को भारतीय अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण को मिलाकर किया गया इसके द्वारा और संरचनात्मक सुविधाओं की देखभाल की जाती है

?इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी?


फुर्सतगंज उत्तर प्रदेश स्थित यह कंपनी रेल मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्था है इसकी स्थापना व्यवसाई पायलट को उड़ान हुआ जमीन प्रशिक्षण में उच्च मानदंड को प्राप्त करने के लिए की गई थी






सम्बन्धित प्रश्न



Comments



नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment