Maithilisharan Gupt Ki Kavita Ki Vishayvastu मैथिलीशरण गुप्त की कविता की विषयवस्तु

मैथिलीशरण गुप्त की कविता की विषयवस्तु



Pradeep Chawla on 12-05-2019

महात्मा गांधी ने मैथिलीशरण गुप्त को, राष्ट्र-कवि, की उपाधि से सम्मानित किया था और वे सचमुच राष्ट्र कवि ही थे. उन्होंने स्वतंत्रता-पूर्व अपने समय की राष्ट्रीय आवश्यकताओं को समझकर अपने काव्य में उन्हें अभिव्यक्त किया. तभी तो वे राष्ट्र के “दद्दा” बन गए, ठीक ऐसे ही जैसे महात्मा गांधी को “बापू” कहा गया. महात्मा गांधी एक कर्म-योगी थे. गांधी के कर्म-योग को मैथिलीशरण गुप्त ने अपनी काव्य-प्रतिभा से, कविता-योग, कर दिया.



गुप्त जी में सरस अभिव्यक्ति की क्षमता तो थी ही और कविता के लिए वे इसे एक आवश्यक तत्व भी स्वीकार करते थे, किंतु, “कला के लिए कला” के समर्थक वे कभी नहीं रहे. वास्तविक कला कभी उद्देश्यहीन नहीं हो सकती. बेशक कला मनोरंजन करती है और उसमें अभिव्यक्ति का कौशल भी देखा जा सकता है, लेकिन वह कला जो हमारी मार्ग-दर्शक न बन सके, हमें रास्ता न दिखा सके, हमें हमारे मूल्यों के प्रति सचेत न कर सके – यह निरर्थक है. गुप्त जी कहते हैं –



केवल मनोरंजन न कवि का कर्म होना चाहिए



उसमें उचित उपदेश का भी मर्म होना चाहिए .



साहित्य केवल समाज का दर्पण ही नहीं होता जो समाज की छबि को ज्यों का त्यों सामने रख दे. यह अपने आईने में समाज की कमियों और बुराइयों को दिखाता तो ज़रूर है, किंतु वह कोरा कैमरा नहीं है. यह उन कमियों को कैसे दूर किया जाए, सुधार हेतु किस दिशा में उन्हें मोड़ा जाए, इसकी राह और उपाय भी बताता है. कम से कम मूल्यों की दिशा में हमें सोचने के लिए प्रेरित करता है –



हम कौन थे, क्या हो गए और क्या होंगे अभी



आओ विचारें आज मिलकर ये समस्याएं सभी.



वस्तुतः उस समय का पूरा बौद्धिक परिवेश ही इस सुधारवादी दृष्टि से आवेशित था. भारत-भारती की रचना में कवि ने हाली के मुसद्दसों (नज़्म की एक क़िस्म –छः मिसरों का एक बंद) से लाभ उठाया. हाली का मद्दो-जजे-इस्लाम मुसलमानो के नव-जागरण का गीत-काव्य है और वही भारत-भारती का प्रेरक ग्रंथ बना. उसकी रचना पद्धति और ऐतिहासिक टिप्पणियों को मैथिलीशरण गुप्त ने अपने सम्मुख रखा. हाली की यह उक्ति –



कल कौन थे, आज क्या हो गए हो तुम



अभी जागते थे, अभी सो गए हो तुम .



मैथिलीशरण गुप्त को जगाने के काम आई और उन्होंने अपने काव्य से, विशेषकर भारत- भारती से, पूरे राष्ट को उसकी रूढिगत निद्रा (डॉगमेटिक स्लम्बर) से झकझोर दिया.



कहा जा सकता है कि गुप्त जी एक आदर्शवादी कवि थे. कितु अपने आदर्शों की प्रस्तुति में वे की ऊंची उड़ान भरने वाले स्वप्न-जीवी नहीं थे. वे अपने आदर्शों को वर्तमान के कठोर संदर्भ में निरंतर परखते चलते थे. उन्होंने ठोस वास्तविकता का दामन कभी नहीं छोड़ा. दोषपूर्ण वास्तविक स्थितियों से वे सदैव पूरी तरह सजग रहे. सम्प्रदाय और उससे उत्पन्न विद्वेष, नारी की दयनीय स्थिति और छुआछूत आदि, कुछ ऐसी ही सामाजिक विकृतियाँ थीं जिन्हें वे कभी झुठला नहीं सके. इन स्थितियोँ का उन्होंने अपने काव्य में न केवल डटकर विरोध किया, बल्कि उनके ऊपर उठने के लिए सामान्य जन को प्रेरित भी किया. अपने आदर्शों के चलते उन्होंने अपनी ज़मीन कभी नहीं छोड़ी उनका



आदर्श ही यह था कि किसी भी तरह हालात बदलने चाहिए और यह तभी सम्भव है जब हम रूढियों से ऊपर उठकर अपने राष्ट्रीय मूल्यों से ऊर्जा प्राप्त करें.



गुप्त जी हिंदी साहित्य में गांधी युग के उद्गाता माने जाते हैं. उनके काव्य पर गांधी जी का प्रभाव स्पष्ट परिलक्षित है. वे एक ऐसे कवि थे जिसने भारतीय मूल्यों को पूरी तरह आत्मसात कर लिया था. गीता का लोकसंग्र्ह का आदर्श उनका प्रेरणा स्रोत था और गांधी से उन्होंने राष्ट्रप्रेम के लिए उत्सर्ग की भावना पाई थी. समाज और राष्ट्रसेवा उनका अभीष्ट था. उन्होंने अपने ग्रंथों में अछूत, भूमिहीन, अबला और दरिद्र की पीड़ा के प्रति अपनी सहृदयता और सहानुभूति अभिव्यक्त की है और यह कामना की है कि सभी को सम्मान और आदर मिले. छूत-अछूत के भेद को उन्होंने नितांत अमानुषिक प्रवृत्ति माना.



कोई वजह नहीं है कि मनुष्य अपनी इन राक्षसी प्रवृत्तियों से ऊपर उठकर विजय न प्राप्त कर सके. राक्षस तक सत्प्रेरणा से जब उच्चतर पद पा सकते हैं तो मनुष्य का विवेक तो उसे अपनी अधम प्रवृत्तियों को छोड़ने के लिए प्रेरित कर ही सकता है. इसका एक अच्छा उदाहरण हमें गुप्तजी के हिडम्बा के चरित्र में देखने को मिलता है. प्रणय-कामी हिडम्बा भीम से कहती है –



होकर भी राक्षसी मैं, अंत में तो नारी हूं



जन्म से मैं जो भी रहूँ जाति से तुम्हारी हूँ



किसी की जाति जन्म-जात नहीं होती. उसे मनुष्य स्वयं बनाता है. राक्षसी होकर भी (जन्म से) हिडम्बा स्वयं को मनुष्य जाति में –एक नारी के रूप में- भीम के समक्ष प्रस्तुत करती है और अपने जन्म से ऊपर उठ जाती है.



गुप्तजी ने पुरुषार्थ पर विशेष बल दिया है. मानवोत्कर्ष की सम्भावना केवल मानवी उद्यम से ही फलीभूत हो सकती है. वे स्पष्ट कहते हैं, “सिद्धि एक पुरुषार्थ हमारी, मुक्ति-भक्ति का मंत्र”. यदि मनुष्य में पुरुषार्थ है तो कोई कारण नहीं कि उसका उत्कर्ष बाधित हो. मनुष्य बेशक बार-बार असफल हो सकता है लेकिन उसे उसकी असफलता से बचाने वाला न तो उसका भाग्य हो सकता है और न हीं स्वयं ईश्वर. उसे अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा को क़ायम रखने के लिए स्वयं ही बार-बार प्रयत्न करना होगा –



नर हो न निराश करो मन को



और जो बात मनुष्य के व्यक्तिगत उत्थान के लिए सत्य है वही सम्स्त राष्ट्र के उत्थान के लिए भी उतनी ही सत्य है. मैथिलीशरण गुप्त के काव्य का प्रमुख उद्देश्य भारतीय अस्मिता की खोज है. बेशक वे राष्ट्र की आज़ादी के लिए अधीर थे लेकिन साथ ही वे अपनी मिट्टी में अपनी जड़ें पहचानकर उन्हें सींचना चाहते थे. महाभारत, रामायण और पुराणों की कथाओं से सम्बंधित उनके खंड-काव्य, उन हिंदू मूल्यों की तलाश हैं जो संकीर्ण अर्थ में हिंदूवादी न होकर पूरे भारत की क़द्रें हैं. गुप्त जी की दृष्टि एक उदार मानवतावादी दृष्टि है और इस उदार मानवतावाद का दर्शन उन्हें सनातन हिंदू मूल्यों में मिला. वे ठीक महात्मा गांधी की तरह एक सनातनी हिंदू थे, किंतु दोनो में ही किसी अन्य धर्मावलम्बी के प्रति कोई वैर-भाव नहीं था. विधर्मियों के लिए दोनो के मन में सुरक्षा की भावना ही नहीं थी, बल्कि उनके अपने उत्थान के लिए भी उतना ही दर्द था जितना किसी भी भारतीय के लिए हो सकता है. यह उदार वृत्ति उन्हें ठीक महात्मा गांधी की तरह, अपने हिंदू-धर्म और उसके सनातन मूल्यों से ही प्राप्त हुई थी.



जब हम सनातन मूल्यों की बात करते हैं तो स्पष्ट ही हमारा आशय परम्परागत रूढियों और अंधविश्वासों से न होकर उन जीवंत राष्ट्रीय मूल्यों से है जिनकी क़द्र हम पौराणिक काल से करते आए हैं. अनुपयोगी रीति-रिवाज, जो हमें निरर्थक बांधे रखते हैं और हमारी प्रगति में बाधक बनते हैं तो छोड़ने ही होंगे. उनसे मुक्ति बिना तो हम वस्तुतः स्वतंत्र हो ही नहीं सकते. सम्प्रदायवाद, जातिवाद, छुआ-छूत, नारी उत्पीड़न आदि कुछ ऐसी रूढियां हैं जो हमें जकड़ती हैं और पूरे राष्ट्र के उत्थान के लिए बाधाएं हैं. वे मूल्य नहीं, विमूल्य हैं. सनातन मूल्यों का तो अनिवार्य अंग उनकी गत्यात्मकता और सृजन-शीलता है. मूल्यों के प्रति यह रचनात्मकता जो उन्हें नित नया बनाती है हमें अपने पुरुषार्थ द्वारा विकसित करने होगी. गुप्त जी स्वयं कहते हैं कि –



चल नहीं सकेगी परम्परा की सत्ता



दिखलानी होगी स्वयं स्वकीय महत्ता.



परम्परा से जुड़ा रहना और साथ ही युगानुकूल उसका परिमार्जन भी करना – यही वह मूल्यगत आदर्श है जो मैथलीशरण गुप्त को राष्ट्र-कवि का गौरव प्रदान करता है. भारत के बारे में उनकी कल्पना थी –



भारत माता का मंदिर यह, समता का संवाद जहाँ



सबका शिव-कल्याण यहाँ है, पावें सभी प्रसाद यहाँ



जाति धर्म या सम्प्रदाय का नहीं भेद व्यवधान यहाँ



सबका स्वागत, सबका आदर, सबका सम-सम्मान यहाँ




सम्बन्धित प्रश्न



Comments Sunil on 12-05-2019

Tell me about msithli darn Gupta

Mamum on 12-05-2019

Maithili sharan gupt ki kavya ki visheshtaye





नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment