UttaraKhand Ke Mukhya Chunav Ayukt
उत्तराखंड के ओम प्रकाश रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड श्रीमान जी से निवेदन है कि मैं मोहल्ला भूप सिंह वार्ड नंबर 11 जसपुर जिला उधम सिंह नगर का स्थाई निवासी हूं पूर्व सभासद करुणा विश्नोई के पति सुधीर विश्नोई द्वारा मेरा बोट 11 बार से निरस्त करा दिया गया है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि बिश्नोई समाज के जो कि यूपी के रहने वाले हैं उनके यूपी में भी वोट हैं और जसपुर उत्तराखंड में भी उनके वोट बनवाए गए हैं जो की पूर्णता फर्जी हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस निकाय चुनाव में हस्तक्षेप कर फर्जी तरीके से बनाए गए वोटों को नष्ट किया जाए रिपोर्ट को पुनः वार्ड नंबर 11 में सम्मिलित किया जाए आशा करता हूं कि मेरी द्वारा केके निवेदन मुझे पूर्ण विश्वास है कि चुनाव आयोग मेरे निकाय चुनाव कीमत को उन्हें जीवित करेंगे आशा करता हूं कि जल्दी ऐसे फर्जी मतों का और फर्जी सभासदों पर वह बीएलओ पर कठिन से कठिन कार्रवाई की जाए जी
किस चंद शासक को नारायण नाम से जाना जाता है
आप यहाँ पर उत्तराखंड gk, चुनाव question answers, general knowledge, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, चुनाव questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।