Uttar Pradesh Me Prati Vyakti Aay
उत्तर प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय में मौजूदा वर्ष में 3497 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आपाको यह भी बता दें कि वर्ष 2016-17 में यह 50203 रुपये थी जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 53700 रूपये अनुमानित की गई है। प्रति व्यक्ति आय में यह बढ़ोत्तरी पिछले साल की तुलना में सात फीसदी है। यह आंकड़े राज्य नियोजन संस्थान ने वर्ष 2017-18 के राज्य आय के अग्रिम अनुमान स्थिर (2011-12) और प्रचलित भावों पर तैयार कर जारी किए हैं।
कृषि और उद्यान निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के सकल राज्य मूल्य वर्धन में फसल उपखण्ड के तहत वर्ष 2017-18 में दो फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
इसी तरह पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये दूध, अण्डा और ऊन के उत्पादन के आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017-18 में 3.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
उद्योग खण्ड में वर्ष 2017-18 में पिछले वर्ष से 3.1 प्रतिशत बढोत्तरी को दर्शाता है। सेवा क्षेत्र में 8.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है
आप यहाँ पर आय gk, question answers, general knowledge, आय सामान्य ज्ञान, questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।