Rajasthan Ki Shabdawli राजस्थान की शब्दावली

राजस्थान की शब्दावली



GkExams on 10-01-2019

राजस्थान लोकजीवनशब्दावली
1. बिजूका – (अडवो, बिदकणा) – खेत मेंपशु-पक्षियों से फसल की रक्षा करने के लिए मानव जैसी बनाई गयी आकृति
2. उर्डो, ऊर्यो, ऊसरडो, छापर्यो - ऐसा खेत जिसमे घासऔर अनाज दोनों में से कुछ भी पैदा न होता हो
3. अडाव – जब लगातार काम में लेने से भूमि की उपजाऊशक्ति कम हो जाने पर उसको खाली छोड़ दिया जाता है
4. अखड, पड़त, पडेत्या – जो खेत बिना जुता हुआ पड़ा रहता है
5. पाणत – फसल को पानी देने की प्रक्रिया
6. बावणी – खेत में बीज बोने को कहा जाता है
7. ढूँगरा, ढूँगरी – जब फसल पक जाने के बाद काट ली जाती उसकोएक जगह ढेर कर दिया जाता है
8. बाँझड – अनुपजाऊ भूमि
9. गूणी – लाव की खींचने हेतु बैलो के चलने काढालनुमा स्थान
10. चरणोत – पशुओं के चरने की भूमि
11. बीड – जिस भूमि का कोई उपयोग में नहीं लिया जाता हैजिसमें सिर्फ घास उगती हो
12. सड़ो, हडो, बाड़ – पशुओं के खेतों में घुसने से रोकने केलिए खेत चारो तरफ बनाई गयी मेड
13. गोफन – पत्थर फेकने का चमड़े और डोरियों से बना यंत्र
14. तंगड-पट्टियाँ – ऊंट को हल जोतते समय कसने की साज
15. चावर, पाटा, पटेला, हमाडो, पटवास – जोते गए खेतों कोचौरस करने का लकड़ी का बना चौड़ा तख्ता
16. जावण – दही जमाने के लिए छाछ या खटाई की अन्य सामग्री
17. गुलेल – पक्षी को मारने या उड़ाने के लिए दो –शाखी लकड़ी पर रबड़ की पट्टी बांधी जाती जसमे में बीच में पत्थर रखकर फेंका जाता है.
18. ठाण – पशुओं को चारा डालने का उपकरण जो लकड़ी या पत्थरसे बनाया जाता है
19. खेली – पशुओं के पानी पिने के लिय बनाया गया छोड़ा कुंड
20. दंताली – खेत की जमीन को साफ करना तथा क्यारी याधोरा बनाने के लिए काम में ली जाती है
21. लाव – कुएँ में जाने तथा कुएँ से पानी को बाहरनिकालने के लिए डोरी को लाव कहा जाता है
22. रेलनी – गर्मी या ताप को कम करने के लिए खेत में पानीफेरना
23. नीरनी – मोट और मूँग का चारा
24. नाँगला – नेडी और झेरने में डालने की रस्सी
25. सींकळौ – दही को मथने की मथनी के साथ लगा लोहेका कुंदा
26. लूण्यो – मक्खन. इसको “घीलडी” नामक उपकरण मेंरखा जाता है
27. ओबरी – अनाज व उपयोगी सामान को रखने के लिय बनाया गयामिट्टी का उपकरण (कोटला)
28. नातणौ- पानी, दूध, छाछ को छानने के काम आने वालावस्त्र
29. थली – घर के दरवाजे का स्थान
30. नाडी – तलाई – पानी के बड़े गड्डो को तलाई आय नाडीकहा जाता है
31. मेर – खेत में हँके हुए भाग के चरों तरफ छोड़ी गयीभूमि
32. जैली – लकड़ी का सींगदार उपकरण
33. रहँट – सिंचाई के लिए कुओं से पानी निकालने का यंत्र
34. सूड – खेत जोतने से पहले खेत के झाड-झंखाड को साफकरना
35. लावणी – किसान द्वारा फसल को काटने के लिए प्रयुक्तकिया गया शब्द
36. खाखला – गेंहू या जौ का चारा
37. दावणा – पशु को चरते समय छोड़ने के लिए पैरों मेंबांधी जाने वाली रस्सी
38. हटडी – मिर्च मसाले रखने का यंत्र
39. कुटी – बाजरे की फसल का चारा
40. ओरणी – खेत में बीज को डालने के लिए हल के साथ लगाईजाती है इसको “नायलो” भी कहते है
41. पराणी, पुराणी – बैलो या भैसों को हाकने की लकड़ी
42. कुदाली, कुश – मिट्टी को खोदने का यंत्र
43. ढींकळी – कुएँ के ऊपर लगाया गया यंत्र जो लकड़ीका बना होता है.
44. चडस – यह लोहे के पिंजरे पर खाल को मडकर बनाया जाताहै जो कुओं से पानी निकालने के काम आता है
45. चू, चऊ – हल के निचे लगा शंक्वाकार लोहे कायंत्र
46. पावड़ा – खुदाई के लिए बनाया गया उपकरण
47. तांती – जो व्यक्ति बीमार हो जाता है उसके सूत या मोलीका धागा बाँधा जाता है यह देवता की जोत के ऊपर घुमाकर बांधा जाता है
48. बेवणी – चूल्हे के सामने राख (बानी) के लिए बनाया गयाचौकोर स्थान
49. जावणी – दूध गर्म करने और दही जमाने की मटकी
50. बिलौवनी – दही को बिलौने के लिए मिट्टी का मटका
51. नेडी – छाछ बिलौने के लिए लगाया गया खूंटा या लकड़ी कास्तम्भ
52. झेरना – छाछ बिलोने के लिए लकड़ी का उपकरण इसको “रई” भीकहते है
53. नेतरा, नेता – झरने को घुमाने की रस्सी
54. छाजलो – अनाज को साफ करने का उपकरण
55. बांदरवाल – मांगलिक कार्यों पे घर के दरवाजे परपत्तों से बनी लम्बी झालर
56. छाणों- सुखा हुआ गोबर जो जलाने के काम आता है





सम्बन्धित प्रश्न



Comments Chetan Prakash on 13-05-2023

हकत बहत क्या है?
Please Please

Suraj Mal meena on 07-11-2022

Lavni kya hai

Gs on 03-11-2021

मंजार


प्रवीण on 03-11-2021

वथाण का अर्थ

ऊबी on 21-07-2020

ऊबी

Bharat on 10-02-2020

Dhoradi kya hai





नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment