Vallabh Sampraday Ki Pradhaan Nyayalaya Kahan Sthit Hai
सही उत्तर : श्री नाथ मंदिर (नाथद्वारा-राजसमंद)
आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इसके संस्थापक आचार्य वल्लभ जी थे. और यह मण्डली वल्लभ जी के पुत्र विठ्ठल नाथ जी ने स्थापित की थी, जो इस सम्प्रदाय के प्रचार-प्रसार का कार्य करती थी। ध्यान रहे की नाथद्वारा का प्राचीन नाम “सिहाड़” था।
इतिहास के अनुसार 1669 ई. में मुगल सम्राट औरंगजेब ने हिन्दू मंदिरों तथा मूर्तियों को तोडने का आदेश जारी किया। इसके फलस्वरूप वृंदावन से श्री नाथ जी की मूर्ति को मेवाड़ लाया गया। और यहां के शासक राजसिंह न 1672 ई. में नाथद्वारा में श्री नाथ जी की मूर्ति को स्थापित करवाया। यह बनास नदी के किनारे स्थित है।
वल्लभ सम्प्रदाय दिन में आठ बार कृष्ण जी की पूजा- अर्चना करता है। मालूम हो की वल्लभ सम्प्रदाय श्री कृष्ण के बालरूप की पूजा-अर्चना करता है। इस सम्प्रदाय की 7 अतिरिक्त पीठें कार्यरत है।
नाथद्वारा (राजसमंद)
आप यहाँ पर वल्लभ gk, सम्प्रदाय question answers, प्रधान general knowledge, पीठ सामान्य ज्ञान, questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।