Rajya Satarkta Aayog Uttar Pradesh राज्य सतर्कता आयोग उत्तर प्रदेश

राज्य सतर्कता आयोग उत्तर प्रदेश



Pradeep Chawla on 20-10-2018

मुख्‍य सर्तकता आयुक्‍त. Shri Shailendra Agarwal. अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, गृह एवं मुख्‍य सतर्कता आयुक्‍त. दूरभाष सं. (कार्या.) 0141-2227063. (फैक्‍स) 0141-2227778. एवं. श्री रोहित कुमार (अतिरिक्‍त चार्ज).




सम्बन्धित प्रश्न



Comments Smt Mantora Devi on 16-10-2023

महोदय जी,

विषय:-पुलिस के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र एवं एफ आई आर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय जी,
सविनय निवेदन है घटना दिनांक 21-12-2021 समय लगभग 10:30 सुबह प्रार्थनीय श्रीमती मंतोरा देवी के पैतृक जमीन मे पुरानी रंजिश के कारण महेंद्र,भूमिधर, लेलू सुत स्नेही तथा हमारे गांव के (ठाकुरान) के अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह सुत रामकिशुन सिंह, डब्बूउर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह सुत स्वर्गीय राम खेलावन सिंह एवं थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा व यूपी 100 डायल की पुलिस आदि अन्य अज्ञात सवर्ण लोगों ने हमारे पैतृक जमीन मेंअवैध तरीके से नव निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिए जिसमें अजय सिंह आदि नेउ परोक्त विपक्षी महेंद्र आदि को तन,मन,धन व अस्त्र-शस्त्र सेमनोबल को बढ़ाकर षड्यंत्र के साजिश रखते हुए अपराध करवाने की बहुत बडी मनुवादी विचारधारा की चाल चलते हुए आपसी विवाद उत्पन्न करवा दिए ताकि आपस में बहुत गंभीर मारपीट तोड़फोड़ कर सकें इसलिए हमारे पैतृक जमीन में जबरजस्ती मकान बनवा रहे थे तथा उपरोक्त स्वर्ण व्यक्तियों का यह कहना है कि तुम यह मकान बनाओ हम पुलिस से मिलकर तुम्हारा सहयोग हर तरह से करेंगे पुलिस तुम्हारे विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर पायेगा
इसी दौरान आज दिनांक 4 जनवरी 2022 समय लगभग 10:00 बजे सुबह उपरोक्त विपक्षी महेंद्र आदि व सवर्ण व्यक्ति अजय कुमार सिंह एवं उनके आदि अन्य सहयोगी ठाकुर तथा यू0पी0 100 नंबर व स्थानीय थाना की पुलिस तालमेल बनाकर दुबारा सेनव निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिए तथा ठाकुर आंतरिक सपोर्ट दे रहा था और बार-बार 100 नंबर की पुलिस को बुलानेपर पुलिस वाले चैलेंज दिए की स्थानीय थान की पुलिस तथा तुम्हारे गांव के ठाकुरों संतोष कुमार सिंह व उनके आदि अन्य सहयोगी का पूरा सहयोग हैकी मकान इसका यही बनेगा हमने अपनी सही बात बताने की कोशिश कर ही रही थी इसी दौरान हमारे पति को घसीट कर गाड़ी में बैठा कर जेल लेजा रहेथेतो शोर शराबा मजा कर पुलिस को सुनाया हम तुम्हारे ऊपर केस कर देंगे यह पुलिस वाला सुनकर हमारे पति को थाने नहीं लेगया
आज 7 जनवरी 2022 को स्थानीय थाना के थाना अध्यक्ष व यूपी 100 डायल की पुलिस घटनास्थल पर स्वयं खड़ी होकर अपने सामने लेंटर को डलवा दिया और मुझे एवं मेरे पूरे परिवार को धमकी पर धमकी देते रहे यदि तुम कोई शिकायत करोगी तो तुम्हारे पूरे परिवार के ऊपर फर्जी एफ आई आर दर्ज करके पूरे परिवार को जेल में डाल देंगे पूरी जिंदगी जेल में सड़ जाएगी किंतु जो कई दिन से प्रार्थिनी शिकायत पर शिकायत करती रही लिखित एवं मौखिक लेकिन थानाध्यक्ष व हंड्रेड डायल पुलिस अपने मनमानेढंग से गुंडा माफिया दबंग की श्रेणी को पार करके अपनेपद और शक्ति का दुरुपयोग करतेहुए स्वयं गुंडई किए तथा अपराध को बढ़ावा देकर विपक्षी का संरक्षण करते रहे एवं असंवैधानिक तरीके से हमारे पैतृक जमीन में पुलिस नव निर्माण कंप्लीट करवा कर लेंटर डलवा दिए।
अतः श्रीमान जी सेविनम्र प्रार्थना है कि विपक्षी महेद्र,भूयिधर,लेलू पुत्रगढ़ स्नेही को जबरन अवैध भूमि कब्जा करनेतथा हमारे पैतृक भूमि पर जबरजस्ती घर निर्माण कर लेनेव अजय कुमार सिंह एवं इनके आदि अन्य ठाकुर हमारेपैतृक जमीन मेंघर बनवानेकी विपक्षी का षड्यंत्र कारित सहयोग करने तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व्यक्तियों को उत्पीड़न के अप्रत्यक्ष अपराध करवानेतथा थानाध्यक्ष व डायल हंड्रेड यूपी पुलिस विपक्षी व ठाकुरों की गैर संविधान के तहत संरक्षण देनेएवंअपनेपद और शक्ति का दुरुपयोग करनेके अपराध में भारतीय दंड संहिता की धारा तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज करके एफ आई आर की कॉपी
उपलब्ध कराते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही विपक्षी के खिलाफ करने की कृपा करें

विवरण:-
1-श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय के यहां ऑनलाइन शिकायत का संदर्भ संख्या :-40017321030929,40017321031318,40017321031451, आदि
2-श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहांऑनलाइन शिकायत के संदर्भ संख्या :-40017321030942, 40017321031323, आदि

प्रार्थनीय


(श्रीमती मंतोरा देवी पत्नी श्री राम रावट)
निवास ग्राम-रामपुर बवरिहा पोस्ट-धौराहरा (अगरगढ़), थाना -आसपुर देवसरा तहसील पट्टी,
जिला-प्रतापगढ़ 230124


डॉ.असित कुमार सिंह on 22-09-2023

महोदय , कृपया मैं सोशल ऑडिट निदेशालय ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में जिला समन्वयक सोशल ऑडिट पद पर कार्यरत था | जनपद के जिला विकास अधिकारी से लेकर निदेशक तक विभिन्न भ्रष्टाचारों में डूबे रहे जिसका मेरे पास साक्ष्य है | उदाहरणार्थ एक अधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका में दाखिल प्रति शपथ पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता एल-एल.बी. लिखा जब मैंने इस सम्बन्ध में जानकारी चाहा तो सूचना नहीं दे रहे हैं , पता चला कि बिना विभागीय अनुमति के तथा वेतन लेते हुए एल-एल.बी.किये | इसी तरह निदेशालय की वेबसाइट पर माह जून 2014 में बिना शासनादेश के टेंडर संख्या UP 88572 अपलोड किया गया व हटाया गया , ऐसा करके I.T.ACT तथा I.P.C. की विभन्न धाराओं के तहत अपराध किया | इसी तरह अन्य कारनामे भी हैं जिनके सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए मैंने कार्यवाही की माँग किया |
उक्त मामलों में कार्यवाही तो नहीं हुई किन्तु जनपद से लेकर राज्यस्तरीय सारे भ्रष्टाचारी एक हो गये और मुझे सेवा मुक्त करवा दिया | मेरी इच्छा है कि सारे भ्रष्टाचारियों की काली करतूतों की जाँच हो जाये |
भवदीय
डॉ.असित कुमार सिंह
पूरबपट्टी , नरहरपुर , प्रतापगढ़, उ.प्र.
मो.न.9451754978
E- MAIL. ID- dsacasit@gmail.com


Chhedi Lal Gupta on 20-08-2022

सर ग्राम प्रधान दियरा ब्लॉक मोतिगरपुर तहसील जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान सुनीता देवी के द्वारा करोड़ों रुपए का गमन कर किया गया कार्यों पर निर्माण कार्य दिखाकर करोड़ों रुपए का गमन किया गया है आपके पास 25 जून 2020 को आपके द्वारा मांगे गए शपथ पत्र सहित 112 पेज का पेपर श्रीमान जी को उपलब्ध कराया गया लेकिन श्रीमान जी के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई


Devesh.kumar on 27-03-2022

ग्राम पंचायत-चौसर हरदो पटटी तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत में रोजगार सेवक श्रीमती प्रीती देवी द्वारा घोटाला हुआ जिसमें प्रधान सचिव ने मिलकर अपने चहेते लोगों के जाब कार्ड बनाकर लाखों रुपए का घोटाला किया जिसकी शिकायत ब्लाक स्तर से लेकर जिला उपायुक्त मनरेगा एवं जिलाधिकारी तक की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई सभी अधिकारियों ने मिलजुलकर शिकायत को निस्तारित कर दिया प्राथी के द्वारा की गई शिकायत पर कोई भी जांच ग्राम पंचायत चौसर हरदो पटटी बीसलपुर पीलीभीत में मौके पर किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा नहीं की गई सभी अधिकारियों ने मिलजुलकर शिकायत अपने कार्यालय से फर्जी रिपोर्ट लगा लगा कर निस्तारित कर दिया बताये अब प्राथी देवेश कुमार शिकायत कहां करें


ANURAG AGARWAL on 21-01-2022

SIR, ATM CARD ISSUED WITHOUT COMPLAINANT ORAL AND WRITTEN PERMISSION BY MR. CHANDRA PRAKASH SINGH, D.M. BULANDSHAHR ON 19.9.2022 AS WELL AS Choki Ansari Road Bulandshahr Mr. Virendra Kumar SI 08218649045 MADE PRESSURE ON COMPLAINANT NOT TO LODGE A FIR DATED 28.06.2022 AND ASP BSR Shri Shashank Singh No. 9454401552 FALSE REPORTS REGARDING PHONE TESTIMONY DATED 22.2.2022 IN WHICH ANY PHONE TESTIMONY HAD NOT GIVEN ON ABOVE DATE IN SPITE OF THAT MANY COMPLAINTS HAD CANCELLED THAT WAS A BIG OFFENCE. AS WELL AS COMPLAINANTS NAME HAD WRITTEN IN G.D. REGISTER AT KOTWALI NAGAR BSR ON 22.7.2022 BUT ACTION NOT TAKEN ON ABOVE PERSONS TILL NOW. IN PRESENT, without check the above facts, blamed to complainant by ASP NAGAR BULANDSHAHR ANUKRITI SHARMA JI through reports ST.IGRS1.22.30.10.2022, ST.IGRS1.23.DATED 01, 03.02.2023 and SAVED TO ABOVE OFFICERS WITHOUT ANY ACTION ON ABOVE PERSONS.

IN PRESENT THE COMPLAINANT WANTS MENTAL HARASSMENT COMPENSATION AND A LEGAL ACTION ON ABOVE POLICE OFFICERS, SUPERINTENDING OF POST HPO BSR.

Complainant : ANURAG AGARWAL, UTTAR PRADESH BULANDSHAHR 203001, MOB. NO. 9927269154/9873649954


Shiv Shakti singh on 23-06-2021

सेवा मे
श्री मान न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक महोदय जालौन स्थान उरई
श्री मान जी में और मेरे पूरे परिवार की तरफ से आपको सादर प्रणाम और आपका ह्रदय से आभार प्रकट करते है कि आपने मेरे और मेरे परिवार के साथ हों रहे अन्याय को संज्ञान लेकर कोतवाली जालौन में मुकद्दमा अपराध संख्या 574/20 धारा 420,406,467,468,471,120 बी मे विवेचक श्री अनिल कुमार अति. निरीक्षक जालौन द्वारा गलत तथ्यो पर लगा दिए गए आरोप पत्र को रोककर सही विवेचना का आदेश पारित किया है
श्री मान जी आपसे एक और निवेदन है कि जिस स्टाम्प पेपर संख्या 15AC 468318 का उल्लेख मुकदमा संख्या 574/50 में विवेचक अनिल कुमार जी अपनी विवेचना मे शामिल करके उसको अपनी केस डायरी में भी अंकित कर करवाई कर चूके है उसी स्टाम्प पेपर को आधार बनाकर एक बार पुन गायत्री सक्सेना ने मा न्यायालय जे एम जालौन से 156(3) से कोतवाली जालौन मे ही मुकदमा संख्या 148/2021 धारा 420,467,468,471 लिखा दिया है श्री मान जी एक ही स्टाम्प पेपर पर दो दो ( दिनांक 27/11/2020 मु अ स 574/20, धारा 420,406,467,468,471,120बी व 148/2021 धारा 420,467,467,471,)मुकदमे गायत्री सक्सेना ने चालाकी पूर्वक कोतवाली जालौन मे ही लिखा रखे श्री मान जी इतना ही नहीं मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी गायत्री सक्सेना ने इसी स्टाम्प को आधार बनाकर मुकदमा डाल रखा है जिसको संख्या 74/2021है जो कि अभी विचाराधीन है धर्मेंद्र सक्सेना काफी प्रभाव शाली व्यक्ति है इसलिए स्थानीय पुलिस उसके लिए ही कार्य करती हैं सही तथ्यो पर अपनेप्रभाव केचलतेवह होने ही नही देता है
श्री मान जी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है एक ही स्टाम्प पेपर संख्या 15AC 468318 पर दूसरे मुक़दमे संख्या 148/2021/को स्पंज करवाने का आदेश पारित करने की कृपा करें
प्रार्थी
शिव शक्ति सिंह
मोह चूर्खीवाल जालौन कोतवाली जालौन मो न 9451919434


केशव राम on 06-09-2020

ग्रामपंचायत खिजिरपुर इनायतपुर तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी उत्तरप्रदेश में खेल मैदान,हड़ावर,अम्बेडकर पार्क,श्मशान व अन्य सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन मौन,इसके लिये धरना प्रदर्शन भी हुआ लेकिन कार्यवाही शून्य,कृपया बताएं कहाँ शिकायत करें ?


Rahes. Ahmad on 23-06-2020

नमस्कार सर मेरा नाम रईस अहमद है जिला संभल का रहने वाला हूं ग्राम साबरी भोला थाना असमोली 1 साल पहले मेरे भाई की हत्या कर दी थी मैंने f.i.r. कराई लेकिन मुझे फर्जी f.i.r. दे दी दूसरी एफ आई आर दर्ज करके उसमें ऐसा लगा दी सर मुझे न्याय नहीं मिला मेरी f.i.r. नंबर है 419 419 का थाने के अंदर कोई रिपोर्ट नहीं 419 से 1 घंटे के बाद दूसरी दर्ज कल के उसमें किसी शराब की एक्टर कर दी 8 दिन के बाद 426 दर्ज करके उसमें एक्सीडेंट बना दिया मैं साहब सब में गया एसएसपी के पास भी गया एसएसपी साहब ने मुझसे ₹500000 की मांग करें सामने गरीब आदमी हूं मैं कहां से दूंगा सर मुझे न्याय दिला दो हाथ जोड़कर विनती करता हूं मेरे भाई के केस की जांच करा दो मेरा मोबाइल नंबर है 97 56099582




केशव राम on 05-02-2020

ग्रामपंचायत खिजिरपुर इनायतपुर तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी उत्तरप्रदेश में खेल मैदान,हड़ावर,अम्बेडकर पार्क,श्मशान व अन्य सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन मौन,इसके लिये धरना प्रदर्शन भी हुआ लेकिन कार्यवाही शून्य,कृपया बताएं कहाँ शिकायत करें ?
केशव राम गौतम
प्रदेशअध्यक्ष मानवतावादी क्रान्ति दल
उत्तरप्रदेश-9450395335


अनिल on 23-04-2020

महोदय, मेरे परिवार के विरुद्ध रामपुर में झूठी FIR महिला कानून का दुरुपयोग कर, बलेकमेलिंग कर पैसे ऐंठने के लिए सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई। जांच पड़ताल में कोई सबूत नहीं मिला क्योंकि हम भोपाल में रहते हैं हमारा रामपुर से कोई संबंध नहीं। अब विनोद सक्सेना षड़यंत्र के जरिए धमकियां दिलवा रहा है। संभवतः फिर कोई झूठी कहानी गढ़े। सुरक्षा की दृष्टि से सूचनार्थ आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्तुत।




नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment