Banking Lokpal Jaipur बैंकिंग लोकपाल जयपुर

बैंकिंग लोकपाल जयपुर



GkExams on 09-04-2022


सुश्री रेखा चंदनावेली


भारतीय रिज़र्व बैंक,


चौथी मंजि़ल, रामबाग सर्कल,


टोंक रोड, जयपुर-302 004


एसटीडी कोड : 0141


दूरभाष : 2577931


Email : cms.bojaipur@rbi.org.in




सम्बन्धित प्रश्न



Comments SHER SINGH MALI on 24-10-2023

sir,
बैंक लोकपाल महोदय सुश्री रेखा चंदनावेली, भारतीय रिज़र्व बैंक चौथी मंजि़ल, रामबाग सर्कल, टोंक रोड, जयपुर-302004
बिषय :- atm से पैसे कट गये लेकिन बहार नही निकले
महोदय ,
सर मेने 04 01 2023 को 1 बजकर 45 मिनट पर SBI के ATM से पैसे निकाले थे जो की BANK OF BARODA के सामने है हिंडौन सिटी मैं है पैसे ATM से नही निकले और मेरे खाते से कट गए है मेने 2 घंटे इंतजार भी किया लेकिन मशीन ने पैसे नही दिए मशीन से खर्र खर्र की आवाज भी आई लेकिन पैसे बहार नही निकले फिर मैं मैंन ब्रांच में गया मनेजर साहब से मिला पूरी बातें बताई फिर उन्होंने कहा की 24 घंटे में आपके पैसे बापिस आ जायेगे लेकिन आज तक मेरे पैसे बापिस नही आये हैं मैं बैंक में 4 5 बार गया लेकिन मुझे कोई संतोष जनक जवाव नही मिला आज मुझे 18 दिन हो गये लेकिन अभी तक मेरे पैसे मेरे खाते में नही आये हैं मैंने ONLINE COMLENT भी की लेकिन बहा से भी COMLENT को क्लोज कर दिया और बैंक बालो ने भी COMLENT को CLOSE कर दिया PLEASE HELP KREN. COMLENT TICKET NO 175127525 सर मेरा AMOUNT 20000 रुपे था मेरा खाता नम्वर 61080827533 हैं मेरा खाता धाकड़ पोटा हिंडौन सिटी मैं हैं बैंक बालो ने साफ साफ मना कर दिया की पैसे हमारे यहाँ से पैसे नही मिलेंगे आप कही COMPLENT करो सर मैं चाहता हूँ की एक वार इस मामले की घहनता से जाँच कर बाई जाये CC TV जाँच की जाये मुझे cc tv का फोटो और वीडियो उपलब्द कराया जाये
LOTVAR E- MITRA SEVA
KENDRA- JAHANABAD
MOB- 9602565434


Rajesh bhala on 03-07-2023

Idfc first bank farji bank hai, ye customer ko gumrah karke phansta hai please sabhi is bank se savdhan rahe

Nathu Lal Gurjar on 12-02-2023

Sir Maine 08/05/2023 ko Rajasthan marudhara gramin bank me KCC ke liye bank ke bataye Jo sabhi dacomant bank ko de site Land bhi bank ke name Rajan ho gayi par aaj date 21/06/2023 Tak mujhe KCC ka Paisa nahi Diya gaya manijar sir bolted h abhi time Lage ga


लाली देवी on 06-01-2023

मधुसूदन वैष्णव भारतीय स्टेट बैंक में मेरा एटीएम नहीं दिया जा रहा है और मेरे को धमकाया जा रहा है मैनेजर को शिकायत कर दो और मैं 6 महीने से परेशान हूं बैंक के चक्कर में लगा लगा कर


Vimal sharma on 04-10-2022

जयपुर,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के बारे में ।( simply save)
कार्ड नंबर- 4726 4280 4747 2822
महोदय में काफी साल से sbi बैंक का क्रेडिट ग्राहक हु। कार्ड सालाना फीस हर साल चुकता हु। इस बार फीस चुकाने के टाइम मे झुन्झुनू जिले के मलसीसर गांव में था और क्रेडिट कार्ड जयपुर घर पर था और लोक डाउन लग गया । मलसीसर गांव को रेड जॉन घोसित कर दिया गया। बाहर जाना बंद कर दिया । कार्ड मेरे नही होने व कार्ड नबर की बिना में समय पर फीस का भुगतान नही कर पाया । तब sbi कस्टमर केयर में फ़ोन कर के बोल तो उन्होंने जैसे बताया वैसे मने भुगतान कर दिया। देय डेट के 3 दिन बाद ही। ओर ईमेल कर दिया कि पेंडिमिक की वजह ओर कार्ड न होने की वजह से में 3 दिन लेट भुगतान किया है तो किसी तरह का चार्जेज या लेट फीस न लगाएं ।
Sbi लगातार चार्जेज पर चार्जेज लगाते जा रहे है जो फीस मैने चुका भी दी उसपर भी । 3 दिन लेट होने पर 2100 रिपये चार्जेज वो फीस पर। कुछ खरीदा नही है और नही कुछ भुला हु बस लोक डाउन में फस गया और 3 दिन लेट होगया। अक्टूबर में मेरी इसी कैरोना आपदा की वजह से जॉब चली गयी। आज तक जॉब लैस हु। ऊपर से SBI बालो की ये हठधर्मिता। बार बार कस्टमर केयर में रिकवेस्ट करने के बाद भी कुछ नही हो रहा उल्टा चार्जेज लगाते जारहे है। अभी 4 दिन पहले sbi के बड़े अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बोला कि आप न्यूनतम राशि का भुगतान कर दो में आपके चार्जेज रेवेरसल की रिकवेस्ट डाल देता हूं तो मैने न्यूनतम चार्जेज राशि 861 रुपये का भी भुगतान कर दिया पर चार्जेज रिवर्स नही हुए। ओर चुकाने को बोल रहे है
में आर्थिक रूप से टूट रहा हु ।
आपसे निवेदन करता हु मुझे इस तरह के आर्थिक दंड से बचायें आपकी मेहरवानी होगी।
विमल कुमार शर्मा
9929342112


Mohar chand Swami on 12-07-2022

मैंने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 23-11-2021 को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था सभी चाहे ग्रे कागजात भी सबमिट कर दिये थे किन्तु आज दिनांक 20-12-2021 तक भी मुझे किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर नहीं दिया गया है।
मोहर चन्द स्वामी
डाबला जिला सीकर
मोबाइल नंबर 9610358441


parasjain5666@gmail.com on 13-06-2022

एचडीएफसी बैंक वाले मेरे को मेरे क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट नहीं दे रहे हैंबौसी बार बोलने पर भी तारीख को पर तारीख दे रहे हैं




sarvash bhatnagar on 23-01-2020

sir mane ATM MACHINE ME PAYMENT DALA THA JO MACHINE ME ATAG GAYA ACCOUNT ME BHI NHI GAYA SBI BANK ME FROM DIYA KHA 7 DAYS M HOJAYEGA BUT ASA NHI HUA TO ME KHA KARU DATE 2.6.2021 KA H SIR

Arvind aswal on 28-02-2020

मुझे बैंक में की गई बदतमीजी के लिए शिकायत करवानी है

Kishan porwal on 09-07-2020

मैंने बैंक ऑफ बड़ौदा आरएस म्यूचुअल फंड मेरी मम्मी के नाम से अगस्त 2017 में लिया था जिसका अमाउंट मेरे खाते से उसी दिन कट गया लेकिन बैंक और आरोपित की मिलीभगत द्वारा म्यूच्यूअल फंड को लोगिन करने में इनको 1 महीना 4 दिन लग गया मैंने बार-बार इनके इन से रिक्वेस्ट की कि मेरा लॉगइन कागज दे दो फिर उन्होंने 15 सितंबर को मेरे म्यूच्यूअल फंड लॉगइन किया 1 माह 4 दिन लेट होने पर इन्होंने मेरा ₹100000 का अमाउंट अपने निजी कार्य हेतु उपयोग में लिया जब मैंने इनकी शिकायत की 2017 में पर उन्होंने फर्जी कागज बनाकर मेरी शिकायत को बंद करा दिया अच्छा मैं आपसे अनुरोध करता हूं आरो ऑफिस अजमेर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और मुझे बार-बार बैंक बुला के मुझे आर्थिक आर्थिक लाभ देने की पेशकश कर रहे हैं जिसमें भावेश सर जयपुर नेहा मैडम अजमेर पारुल मुझे पूरे गांव में बदनाम कर दिया सबको बोल रहे हैं कि मैं झूठ बोल रहा हूं जबकि मैंने आरओ मैनेजर साहब सबको मैंने कागज सबमिट कर दिए पार्वती पोरवाल


Om prakash yadav on 17-07-2020

Sir mere pass icici bank ka kridt card aaya bhi nahi fir bhi 7300 feed mang rahe h mane bar bar mana karne per bhi Esco band nahi kar rahe muge tanav rahta h aapse request h aap mere phone no 9950286757 per jari card ko band karwane ki kripa kre jiske mera cbil ththa tanav dur go ske thanks

Arvind aswal on 04-10-2020

मुझे बैंक में कि गई बदतमीजी के लिए शिकायत लिखवानी है जिसकी ब्रांच बनार रोड है उसके कैशियर एंड मैनेजर दोनो की लिखवानी है


Kushal Singh on 19-10-2020

महोदय
मैने विवेक विहार योजना, जोधपुर (राज.) में सेक्टर एन-881 प्लॉट खरीदने और उस पर मकान बनवाने हेतु HDFC बैंक से लोन के लिए आवेदन किया, बैंक के कर्मचारी जय प्रकाश जी ने मुझे प्लॉट खरीद पर एग्रीमेंट का 90% (11 लाख का 90% 990000/-) देने का वादा किया और 510000/- बनवाने के लिए आश्वाशन दिया जिसकी EMI 8.5% प्रतिवर्ष ब्याज दर के हिसाब से 990000/- की लगभग 8700/- प्रतिमाह किस्त बताई गई और सैंक्शन लोन राशी (1500000/-) की लगभग 13100/- प्रतिमाह किस्त बताई गई, जिसके लिए मैं और मेरी पत्नी सहमत हुए।
जय प्रकाश जी ने शुरू से अपनी मन मानी करते हुए पहले मेरे अनुलग्नक आवेदन पत्र में भी कई गलतियां की जैसे फ्लैट खरीदने और फ्लैट की मरमत के लिए आवेदन लगाना, मोबाइल नंबर गलत डालना इत्यादि
जिसे मैंने समय समय पर इसमें बदलाव करवाया।
लेकिन जय प्रकाश जी ने बार बार HDFC बैंक के नियमों का उल्लंघन करते हुए मेरे 1500000/- लोन सैंक्शन होने की सूचना भी मुझे ना दे कर, मेरे प्रॉपर्टी डीलर को मेरी निजी आर्थिक स्थिति की जानकारी दी
जिससे मेरी आर्थिक स्थिति का मजाक उड़ाया गया, प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा मुझे सूचित हुआ की आपका लोन सैंक्शन हो गया है जिससे मैं आश्चर्यचकित हुआ और पूछा की आपको कैसे पता
तो उन्होंने मुझे जय प्रकाश जी द्वारा भेजे हुए मैसेज को फॉरवर्ड करके बताया।
यह बात मैने जय प्रकाश के अधिकारी एवं ललित भंसाली जी, स्वप्निल मित्तल जी और ब्रांच को भी सूचित की लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया।
जय प्रकाश ने अपनी मनमानी को निरंतर रखते हुए
मुझे बताए गए 8.5% प्रतिवर्ष ब्याज दर को भी बदल कर सैंक्शन पत्र में 8.6% प्रतिवर्ष ब्याज दर लागू की एवम् 11 लाख का 90% 990000/- देने का वादा करके अब मुझे निर्धारित मूल्य का 80% (8,80000/-) बैंक से लोन चेक देने को सूचित किया जा रहा है।
जिससे मुझे आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है और मैं प्लॉट विक्रेता को बकाया राशि की व्यवस्था भी नही कर पा रहा हूं।
मेरा HDFC बैंक से अनुरोध है की
मेरी आर्थिक स्थिति और जय प्रकाश जी के किए गए वादे को ध्यान में रखते हुए कृपया कर जल्द से जल्द मुझे, आपके कर्मचारी जय प्रकाश जी द्वारा किए हुए वादे के अनुसार 11 लाख (सेल एग्रीमेंट) का 90% 990000/- लोन देने का कष्ट करे और बैंक कर्मचारी जय प्रकाश के कार्य में सुधार लाने का कष्ट करे
जिससे अन्य किसी उपभोक्ता की आर्थिक स्थिति के साथ खिलवाड़ ना हो और HDFC बैंक की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।
बैंक कर्मचारी ने बताए गए झूठे HDFC नियमों के अनुसार मैने लोन आवेदन के लिए जो भी शुल्क दिए वह मुझे वापस किए जाए या मेरे लोन को पास किया जाए।
जिससे में अन्य किसी बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकूं।
अन्यथा मुझे उपभोक्ता कोर्ट की मदद लेनी होगी।
नोट :-
3 जनवरी 2024 को ही स्वप्निल मित्तल जी का ईमेल प्राप्त हुआ की प्लॉट खरीद के लिए 989000/- और बनवाने के लिए कुल 1500000/- का लोन पास हो गया है।
Please Find Attachments
आपकी टिप्पणी अवश्य देवे।
प्रतीक्षा में
कुशाल सिंह
जोधपुर (राज.)
8955060071
Loan Application No. 702173615


Dinesh Kumar Nuwal on 14-12-2020

Mera SBI Indra mkt Bhilwara MA ha mana 7/10/20 ko yono SA other party ka a/c MA 11000/.rupess dala tha Jo mera a/c SA payment cut gaya or other party ko payment nahe Mila bank koi su nahe raha ha please my help my account nu. 61020488942 ha

Arvind aswal on 02-01-2021

Sbi bank Mere contact number 8947801760

अर्पिता on 02-01-2021

माननीय सर

मे पिछले पांच दिन से कैनरा बैंक ब्रांच गाँधी चौक झुंझुनू 333001 मे मेरे मेडिकल का current बैंक खाता खुलवाया था।

और 10000 रूपये की fd के एवज मे बैंक गारंटी बनवाई थी जिसके लिए मुझे बैंक द्वारा बार बार चक्कर कटवाये जारहे हैँ।

बैंक मैनेजर के द्वारा मुझे बोला जा रहा हैँ की मुझे इतना सुनने की आदत नहीं हैँ

आप से नियदन हैँ की सरकारी बैंको मे होरहे ऐसे व्यवहार पर उचित कार्यवाही करने का श्रम करें



प्रार्थी

Arpita सैनी

8619560338


Poonam kanwar on 26-02-2021

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में अकाउंट खुलवाने गए थे, बैंक वालो ने ग्राहक सेवा केंद्र में भेजा की वहाँ जाकर खाता खुलवाओ

वहाँ पर जाकर उन्होंने बताया उस हिसाब से हमने पूरा प्रोसेस किया

ग्राहक सेवा केंद्र वालो ने हमसे 200/- रूपये चार्ज भी लिया

अब बोल रहे है चार, पांच दिन रुको, इसी तरह 17 दिन हो गए परेशान करते हुए

नहीं ब्रांच वाले सुनवाई कर रहे है



मोबाइल नंबर -9982538528

बैंक डिटेल :-



Bank: STATE BANK OF INDIA

Ramgarh, shekhawati

IFSC Code: SBIN0031748

Branch Code: 031748

MICR Code: MICR not provided



ग्राहक सेवा केंद्र डिटेल :-

KO ID:-100604343

KO NAME:-SANJU SHARMA

System trace audit number:-7147317279108195


Vishpendra Singh on 16-05-2021

Mere chote bhai ka atm cilam hai sir bhai death hue 2 sal ho gayi hai bhai ka account pnb bank halena weir bharatpur -321601 hai menezar roz pagal bana rha hai 2 Saal se menezar ke khilaf karvahi kr mere bhai ka cilam dilaane ki karpa kare mene bhai ki death hone ke 1 mahine bad sare Docomance bank me jma kara diye mob-9694100820


Nathu Lal Gurjar on 29-05-2021

Sir Maine 08/05/2023 ko Rajasthan marudhara gramin bank bandikui me KCC ke liye bank ke bataye Jo sabhi dacomant bank ko de site Land bhi bank ke name Rajan ho gayi par aaj date 21/06/2023 Tak mujhe KCC ka Paisa nahi Diya gaya manijar sir bolted h abhi time Lage ga

Mahavir Singh on 11-07-2021

मैंने 17 जून 2021 को चौधरी पेट्रोल पंप टोहाना फतेहाबाद हरियाणा में डेबिट कार्ड से ₹9000 का डीजल लिया पोस मशीन द्वारा एक फर्स्ट बार फर्स्ट बार एटीएम लगाया फर्स्ट बार एटीएम लगाया तब कैंसिल हो गया दूसरी बार लगाया सक्सेज हो गया फिर वहां से मैं आ गया 2 घंटे बाद फिर मैसेज आता है ₹9000 खाते से कट गई मेरे कार्ड के लास्ट वाले 4 अंक है 2081 मैंने बैंक में कंप्लेंट करवाई बैंक वालों ने 4 महीने का टाइम दिया 4 महीने बाद कुछ नहीं हुआ मैंने मेरे बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया 8955 और 8955 दो बार चौधरी सर्विस स्टेशन टोहाना फतेहाबाद हरियाणा के खाते में बता रहा है पेट्रोल पंप वाला बोल रहा है मेरे खाते में यह पैसा नहीं आया मेरा बैंक एक्सिस बैंक चौधरी सर्विस स्टेशन टोहाना फतेहाबाद हरियाणा के नाम से बता रहा है


SAMAYDEEN on 12-07-2021

Mere mobile number se kisi dusre ka account judaa hua hai 15000 rupaye kisi dusre ka account mein chale Gaye

Dharmesh P Bhatt on 12-09-2021

RBi Payment The Unaited Multistet Credit Co Opretive Sosayti FD Payment Anjar Kutch Brach Close I Have No Received My FD Payment Dew Instant Received
Ho Jaypur Branch Contact Your FD Recept By Post Provide The Brach saving AC Part Payment Release
The Company Anjar (Kutch) Branch
Please I dont Provide My FD Original Without Receive Payment


Mithusingh on 19-03-2022

Mene bank fraud ki complaine ki jisko 03 mahine se jayada Samy ho Gaya h bank es par koi karwahi nahi ki meri complaints no h 229528060, 241912389 and 241913885 dated 01/05/2023 v 26/052023



नीचे दिए गए विषय पर सवाल जवाब के लिए टॉपिक के लिंक पर क्लिक करें Culture Current affairs International Relations Security and Defence Social Issues English Antonyms English Language English Related Words English Vocabulary Ethics and Values Geography Geography - india Geography -physical Geography-world River Gk GK in Hindi (Samanya Gyan) Hindi language History History - ancient History - medieval History - modern History-world Age Aptitude- Ratio Aptitude-hindi Aptitude-Number System Aptitude-speed and distance Aptitude-Time and works Area Art and Culture Average Decimal Geometry Interest L.C.M.and H.C.F Mixture Number systems Partnership Percentage Pipe and Tanki Profit and loss Ratio Series Simplification Time and distance Train Trigonometry Volume Work and time Biology Chemistry Science Science and Technology Chattishgarh Delhi Gujarat Haryana Jharkhand Jharkhand GK Madhya Pradesh Maharashtra Rajasthan States Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Computer Knowledge Economy Indian culture Physics Polity

Labels: , , , , ,
अपना सवाल पूछेंं या जवाब दें।






Register to Comment