Gram Panchayat Ki Jimmewari Uske Adhikar Wa Karya Duties Powers and


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 14:14:26
Gram Panchayat Ki Jimmewari Uske Adhikar Wa Karya Duties Powers and
Gram Panchayat Ki Jimmewari Uske Adhikar Wa Karya Duties Powers and

ग्राम पंचायत की जिम्मेवारी, उसके अधिकार व कार्य (Duties, Powers and Functions of Gram Panchayat) :


भारत में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत की निम्नलिखित जिम्मेवारी होती है !



1. घरेलु उपयोग के लिए पानी का इंतजाम करना

2. गाँव में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था करना व पोखर यानी जोहड़ का रख रखाब करना

3. पशु पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना, दूध बिक्री केंद्र और डेरी की व्यवस्था करना ! साथ में दुधारू पशुओं के लिए उनके अच्छे खाद्य पदार्थों का इंतजाम करना व पशुओं को बीमारी से बचाव के उपाय करना व फैलने वाली बीमारी से बचाना

4. गाँव के रोड को पक्का करना, उनका रख रखाव करना व पानी के ड्रेनेज की व्यवस्था करना

5. सिंचाई के साधन की व्यवस्था करने में ग्रामीणों की मदद करना

6. गाँव में स्वच्छता बनाये रखना व ग्रामीणों की सेहत और स्वास्थ्य के लिए जरुरी इंतजाम करना

7. गाँव में पब्लिक बिल्डिंग्स, घास वाली जमीन, जंगल, पंचायती जमीन, गाँव के कुओं, गाँव के टैंक और पथवेज़ को बनाना, उनको रिपेयर करना और उनका रख रखाव करना

8. गाँव के पब्लिक प्लेसेज जैसे की विलेज चौपाल, गली व सामाजिक स्थानों पर लाइट्स का इंतजाम करना

9. गाँव में मेले, दंगल, कबड्डी, बाजार और पब्लिक मार्केट में व्यवस्था बनाये रखना और जहाँ जरुरी ही पार्किंग और स्टैंड की व्यवस्था करना

10. दाह संस्कार (Cremation) व कब्रिस्तान (Cemetery) का रख रखाव करना

11. एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेना व ग्रामीणों को कृषि से सम्बंधित डेवलपमेंट्स के बारे में बताना और कृषि को बढ़ावा देने वाले प्रयोगों को इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना

12. गाँव में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना व देशी विदेशी का फर्क बताकर ग्रामीणों को देशी वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना

13. गाँव में पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना करना, प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना और जरुरी हो तो ऊँचे लेवल के स्कूल की स्थापना के लिए जरुरी कार्यवाही करना

14. बच्चों के लिए खेल के मैदान का इंतजाम करना व खेल कूद से सम्बंधित सामान की व्यवस्था करना ! साथ में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर बच्चों में खेल और पढाई की भावना को प्रोत्साहित करना

15.स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना, गाँव में पब्लिक टॉयलेट और लैट्रिन बनाना व उनका रख रखाव करना ! साथ में घरेलु लैट्रिन बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना

16. ग्रामीण रोड्स व पब्लिक प्लेसेज पर पर पेड़ लगाना व उनका रख रखाव करना ! ग्रामीणों में वृक्षारोपण की भावना को बढ़ावा देना

17. गाँव के टैक्सेज जैसे की चूल्हे टैक्स वगैरह की कलेक्शन करना

18. गर्ल चिल्ड्रन को बचाने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम को आगे बढ़ाना

19. ग्रामीणों को दुर्व्यसन जैसे की शराब की बुरी लत, ड्रग्स का इस्तेमाल करने आदि से दूर रहने की सलाह देना और जरुरी हो तो इन सब बातों को बढ़ावा देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करना

20. गाँव में फॉरेस्ट स्कीम इंट्रोडूस करना व गाँव में आमदनी वाले पेड़ पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना

21. चौकीदार के साथ मिलकर जन्म मृत्यु विवाह आदि का रिकॉर्ड रखना और एडमिनिस्ट्रेशन को इन्फॉर्म व अपडेट करना

22. गरीब बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करना

23. जवान बच्चों के लिए हायर एजुकेशन व जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम की व्यवस्था व उनको अपडेट करना

24. गाँव में भाई चारे का माहौल बनाना, झगड़ों को सुलझाना व दोस्ताना माहौल पैदा करना

25. गाँव की भलाई के लिए सरकार से ग्रांट और गरीबों के मदद के रास्ते तलाशना

26. गाँव में किसी भी अनहोनी की सूरत में मिल बैठकर सबके दुःख को बाँटना व समस्या का समाधान करना

28. आँगनवाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करना

29. गरीबों के लिए प्लॉट काटना व ग्राम पंचायत की जमीन को पट्टे पर देना

30. सरकार के डिजिटल हरियाणा और डिजिटल इंडिया मिशन में सहयोग करे, लोगों को जागरूक करे व सबका साथ सबका विकास करते हुए गाँव और देश को आगे ले जाने में मदद करे

31. मनोरंजन, सोशल वेलफेयर स्कीम, बचत भावना, इन्शुरन्स, कृषि ऋण, मुआवजा, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पब्लिक/ गवर्नमेंट स्कीम, स्वच्छता अभियान, कन्या बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी रखना, उनके जरुरी फॉर्म रखना व इन सभी कार्यों के लिए जितना जरुरी हो मदद करना


Gram Panchayat Ki Jimmewari, Uske Adhikar Wa Karya Duties Powers and Functions Of Bhaarat Me Mukhya Roop Se NimnLikhit Hoti Hai ! 1 gharelu Upyog Ke Liye Pani Ka Intezam Karna 2 Village Pashuon Pine Vyavastha Pokhar Yani Johad Rakh Rakhav 3 Pashu Palan Vyavsaay Ko Badhawa Dena Doodh Bikri Kendra Aur Dairy Sath Dudharoo Unke Achhe Khadya Padarthon Bimari Bachav Upay Failne Wali Bachana 4 Rod Pakka Unka Drainage 5 Irrigation Sadhan Karne Graminno Madad 6 Swachhta Banaye Rakhna Sehat Swasthya Jaroori 7 Public Buildings Ghaas Jamin Jungle Panchayati Kuon Tank पथवेज़ Banana Unko Repair 8 प्लेसेज Jaise Chaupal Gali Samajik Sthano Par Lites 9 Mele Dangal Kabaddi Bazar Market Jahan Hee Parking Stand 10 Daah Sanskar Cremation Kabristaan Cemetery 11 Agriculture Development Program Hissa Lena Krishi Sambandhit Developments Bare Batana Dene Wale PraYogon IsteMal Protsahit 12 Organic Kheti Deshi Videshi Fark Batakar Vastuon Prayog 13 Library Sthapanaa Prathmik Shiksha Ho To Oonche Level School Karya

Labels: All others