IB सिक्योरिटी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2019


Rajesh Kumar at  2019-02-05  at 13:36:11
 IB Security Assistant Admit Card 2019
IB Security Assistant Admit Card 2019

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2019 – इंटेलिजेंस ब्यूरो IB एडमिट कार्ड -1054 सिक्योरिटी असिस्टेंट (एग्जीक्यूटिव) के प्री परीक्षा एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिए गए हैं
IB सिक्योरिटी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2019: इंटेलिजेंस ब्यूरो IB एडमिट कार्ड
IB सिक्योरिटी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2019: इंटेलिजेंस ब्यूरो IB एडमिट कार्ड:1054 सिक्योरिटी असिस्टेंट (एग्जीक्यूटिव) के प्री परीक्षा एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिए गए हैं
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव (SA / EXE) टियर I परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है । उम्मीदवार गृह मंत्रालय (MHA) की अधिकारिक साइट recruitmentonline.in पर जा सकते हैं । एडमिट कार्ड अधिकारिक साइट पर 07 जनवरी से 17 फरवरी,2019 तक उपलब्ध है । यह परीक्षा 17 फरवरी,2019 को आयोजित की जाएगी ।
लिखित परीक्षा 17 फरवरी,2019 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी । एक्जाम में 1 अंक के साथ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे,परीक्षा का आयोजन 120 मिनट के लिए किया जाएगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे । प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया जाएगा:सामान्य जागरूकता,मात्रात्मक योग्यता,तार्किक / विश्लेषणात्मक क्षमता और अंग्रेजी भाषा । जो अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे,टियर 1 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर,उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । योग्य उम्मीदवारों को फिर साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा ।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी),गृह मंत्रालय और अफेयर (MHA) ने हाल ही में एडमिट कार्ड 1054 सुरक्षा सहायक (कार्यकारी) को अपलोड किया है । वे उम्मीदवार जिन्होंने पंजीकरण किया है वे प्री परीक्षा एडमिट कार्ड अब डाउनलोड कर सकते हैं ।
MHA IB Admit Card 2018: कैसे डाउनलोड करें ( ib security assistant admit card 2018)
चरण 1) MHA की अधिकारिक वेबसाइट: mha.gov.in पर जाएं
चरण 2) Security Assistant (Exe) लिंक पर जाएं’
चरण 3) एडमिट कार्ड खोलने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें

चरण 4) एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 5) डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें ( ib exam date 2019)
वेबसाइट एडमिट कार्ड लिंक: https://www.recruitmentonline.in/mha13/SearchAdm.html # !
यह भी जरूर पढ़ें: IB Syllabus in Hindi (आईबी सिलेबस 2019) पैटर्न और एग्जाम प्रारूप को जानें:परीक्षा 17 फरवरी,2019 को आयोजित की जाएगी ।
परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी । संबंधित एडमिट कार्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा । अधिक जानकारी के लिए,उम्मीदवार विवरण के लिए अधिकारिक साइट की जांच कर सकते हैं ।

( www.recruitmentonline.in admit card)















ib security assistant admit card 2018 ib exam date 2019 www.recruitmentonline.in admit card ib security assistant exam date 2018 ib admit card 2018 ib admit card 2019 ib security assistant exam date 2019 ib security assistant syllabus

Labels: All admit_card , Jobs In All India , IB Vacancy and Jobs , Security Assistant Vacancy and Jobs