सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2018


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 18:11:14
 Suchna Sahayak Bharti Pariksha 2018
Suchna Sahayak Bharti Pariksha 2018

 Good news for all candidates for eligible for Information Assistant Recruitment Examination According to latest information, approval was received from Finance Department for 1302 posts of Assistant Assistant The Department of Information Technology and Communications, Jaipur had sent proposals for acceptance of 3319 posts of Information Assistant to Finance Department for approval. On February 10, 2011, the Finance Department has approved the recruitment of 1302 posts, whose status is on the finance department "s website http://www.finance.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी करने वाला है। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र सभी अभ्यर्थी अपनी पूर्ण तैयारी रखे।
: Frequently Asked Questions Related to IA Recruitment
: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा कब तक होने की संभावना है?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा शीघ्र ही होने की संभावना है।
Q.2: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति कब तक जारी हो जायेगी?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति शीघ्र ही जारी होने की संभावना है। - suchna sahayak vacancy 2017-18
Q.3: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा किस विभाग द्वारा आयोजित करवायी जायेगी?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा ‘ ’ सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग ’ ’, आई.टी. बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, जयपुर, राजस्थान द्वारा आयोजित करवायी जायेगी।
Q.4: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा कितने पदों पर आयोजित होगी?- doitc recruitment 2018
Ans: वित विभाग से जारी स्वीकृति के अनुसार सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 1302 पदों पर आयोजित होने की संभावना है।
Q.5: सूचना सहायक भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का ‘ओ’ लेवल या उच्चतर कम्प्यूटर सर्टिफिकेट के साथ स्नातक पास होना आवश्यक है।
Q.6: क्या सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर सर्टिफिकेट ही मान्य है?
Ans: नहीं। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर सर्टिफिकेट के अलावा PGDCA, MSC (IT), MCA, COPA, A Level तथा सभी उच्चतर लेवल के कम्प्यूटर सर्टिफिकेट मान्य है।
Q.7: क्या RKCL से प्राप्त RS-CIT कम्प्यूटर सर्टिफिकेट सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्प्यूटर योग्यता के लिए प्रयाप्त है?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2011 एवं 2013 के अनुसार RKCL से प्राप्त RS-CIT कम्प्यूटर सर्टिफिकेट सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्प्यूटर योग्यता के लिए प्रयाप्त नहीं है।
Q.8: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा क्या है?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2013 के अनुसार आवेदक जो 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 35 वर्ष से अधिक का नहीं हुआ हो आवेदन के लिए पात्र है। (आरक्षण की स्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छूट देय होगी ।)

 Q.9: सूचना सहायक भर्ती की परीक्षा योजना क्या होगी?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा दो भागों में होगी। केवल वे अभ्यर्थी जो परीक्षा के भाग-I में अर्हित होते है परीक्षा के भाग-II में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।
Part-I: ऑनलाइन परीक्षा
Part-II: अहर्ता टंकण गति परीक्षण
Q.10: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा भाग-I लिखित परीक्षा का सिलेब्स क्या होगा?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का सिलेब्स देखने के लिए क्लिक करे- सिलेब्स देखे।
Q.11: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्प्यूटर टाईपिंग टेस्ट हिन्दी में होता है या अंग्रेजी में होता है?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्प्यूटर टाईपिंग टेस्ट हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों में होता है।
Q.12: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कम्प्यूटर टाईपिंग टेस्ट के लिए टंकन गति क्या होनी चाहिए?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2013 के अनुसार कम्प्यूटर टाईपिंग टेस्ट के लिए हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टंकन की गति होनी चाहिए।
Q.13: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में हिन्दी टाईपिंग टेस्ट किस फोन्ट पर होगा?
Ans: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में हिन्दी टाईपिंग टेस्ट Devlys 010 फोन्ट पर होगा।
Q.14: सूचना सहायक का ग्रेड-पे क्या होगा?
Ans: सूचना सहायक का ग्रेड पे 2800 होगा।
Q.15: सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों का पदस्थापन कहा होगा?
Ans: सूचना सहायक भर्ती में नियुक्ति के बाद अभ्यर्थी को मुख्यालय (कार्यालय शासन सचिव एवं आयुक्त, सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग, आई.टी. बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, जयपुर, राजस्थान) अथवा राज्य सरकार के किसी भी विभाग के अधीन किसी भी कार्यालय / जिले / स्थान आदि में पदस्थापित किया जा सकता है।      

suchna sahayak vacancy 2018 ia recruitment 2018 suchna sahayak vacancy 2017-18 doitc recruitment 2018 informatic assistant new vacancy suchna sahayak eligibility information assistant syllabus suchana sahayak recruitment 2017 in rajasthan

Labels: All vacancy , Jobs In rajasthan , Jobs In RKCL , Government Vacancy and Jobs , Informatics Assistant Vacancy and Jobs