REET 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कैसे करें तैयारी


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 10:27:54
 REET 2018 Ke Liye Online taiyari kaise karein?
REET 2018 Ke Liye Online taiyari kaise karein?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) कक्षा 1 से लेकर 5 और 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है।
रीट हेतु ऑनलाइन तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए लिंक उपयोगी है

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 6 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2017 तक चलेगी. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख 11 फरवरी 2018 रखी गई है। पूरे राज्य में एक साथ यह परीक्षा आयोजित होगी. रीट की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पिछली परीक्षा 7 जनवरी 2016 को आयोजित हुई थी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर 2015 को शुरू हुए थे.

ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार http://www.reetbser.com/REETFORM2017/HsPage.php पर जाकर पूरे एप्लीकेशन को ध्यान से देखें. इसमें आवेदन को सेव करने से पहले कम से कम दो बार चेक कर लें. इसके बाद ही अपना ऑनलाइन आवेदन करें. हालांकि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन का एक मौका जरूर दिया जाता है। रीट की वेबसाइट से 1 फरवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।

दो चरणों में होगी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) कक्षा 1 से लेकर 5 और 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है। रीट की पहली परीक्षा के लिए शुल्क 550 रुपए है, जबकि दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 750 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जिसमें पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 तक और दूसरी परीक्षा 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी.
2 सितंबर 2017 को राजस्थान सरकार ने संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट के 1829 शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे थे, जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है उन्हें REET या RTET में पास होना जरूरी है।


REET 2018 Ke Liye Online Awedan Shuru Janiye Kab Hogi Pariksha Rajasthan Adhyapak patrata Kakshaa 1 Se Lekar 5 Aur 6 8 Tak Bachhon Ko Padhane Wale Sikshakon Ayojit Ki Jati Hai Aaj November Ho Chuke Hain Yah Prakriya 30 2017 Chalegi Ek Akhbar Report Mutabik Iske Hone Wali Tarikh 11 February Rakhi Gayi Pure Rajya Me Sath Adhikarik Website Pichhli 7 January 2016 Hui Thi Jiske Registration 18 2015 Hue The Aise Karein Ummidwar rajeduboard gov in reet2017 Par Jakar Application Dhyan Dekhein Isme Save Karne Pehle Kam Do Baar Chek Kar Lein Baad Hee Apna Halanki Ummidwaron Correction Ka Mauka Jarur Diya Jata Pravesh Patra Download Kiye Jaa Sakte Charanon Bata Dein Pehli Shulk 550 Rupaye Jabki Dono Parikshaon Kul 750 Nirdharit Kiya Gaya Jisme Subah 10 Baje 12 Doosri 2 September Sarkaar ne Sanskrit Education Department 1829 Mange Jin Unhe Ya RTET Paas Hona Jaroori

Labels: All careernews