-RRB SSC CGL 2016 important 200 questions Gk ebooks


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 09:30 PM
विषय सूची: RRB SSC CGL 2016 important 200 questions >> RRB SSC CGL 2016 important 200 questions >> RRB SSC CGL 2016 important 200 questions >>> RRB SSC CGL 2016 important 200 questions

RRB , SSC CGL 2016 , important 200 questions ( must read )

1. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ।
Ans. तांबा
2. भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसने लिखी ।
Ans. टॉलमी
3. सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था ।
Ans. एडोल्फ हिटलर
4. महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था ।
Ans. चर्चिल
5. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी ।
Ans. बारदोली सत्याग्रह
6. जय हिंद का नारा किसने दिया था ।
Ans. सुभाष चंद्र बोस
7. ‘ भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है , और तलवार के बल ही इसकी रक्षा की जाएगी ’ यह कथन है ।
Ans. लॉर्ड एल्गिन
8. जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधि से सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया ।
Ans. कैसर - ए - हिंद
9. चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ।
Ans. सोमनाथ चटर्जी
10. सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है ।
Ans. सुनीता नारायण
11. पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ।
Ans. गणों वासुदेव मावलंकर , एम अनंतशयनम आयंगर
12. प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था ।
Ans. 6 मई 1952
13. विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है ।
Ans. राष्ट्रपति
14. राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है ।
Ans. अनुच्छेद
15. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ।
Ans. जे.बी.कृपलानी
16. संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा ।
Ans. दो वर्ष , 11 माह , 18 दिन
17. संविधान सभा का गठन कब किया गया ।
Ans. जुलाई 1946
18. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ।
Ans. प्रथम
19. देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है ।
Ans. कर्नाटक
20. आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ कब हुआ ।
Ans. 1896 ई.
21. भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना कब हुई ।
Ans. 1924 ई.
22. ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा कब से शुरू हुई ।
Ans. 1928 ई. ( एम्सटर्डम ओलम्पिक )
23. ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण कब से शुरू हुआ ।
Ans. 1960 ई. से
24. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत कब से हुई ।
Ans. 1930 ई.
25. भारत ने पहली बार कब राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया ।
Ans. 1934 ई. ( दूसरे राष्ट्रमंडल खेल )
26. एशियाई खेल का प्रारंभ कब व कहां हुआ ।
Ans. 4 मार्च 1951 ई. को नई दिल्ली में
27. क्रिकेट खेल का जन्मदाता कौनसे देश को माना जाता है ।
Ans. इंग्लैंड
28. फुटबॉल खेल का जन्म कहां हुआ ।
Ans. इंग्लैंड
29. वॉलीबॉल का जन्म किस देश में माना जाता है ।
Ans. संयुक्त राज्य अमेरीका
30. आधुनिक गोल्फ की सर्वप्रथम शुरूआत कहां हुई ।
Ans. स्कॉटलैंड
31. अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ।
Ans. बेसबॉल
32. सांड युद्ध कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है ।
Ans. स्पेन
33. चीन का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ।
Ans. टेबल टेनिस
34. क्रिकेट कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है ।
Ans. इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया
35. भूटान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ।
Ans. तीरंदाजी
36. बैडमिंटन कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है ।
Ans. मलेशिया
37. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ।
Ans. हॉकी
38. घुड़सवारी खेल के मैदान का क्या कहा जाता है ।
Ans. एरीना
39. साइकलिंग के मैदान का क्या कहा जाता है ।
Ans. वेलोड्रम
40. बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ।
Ans. कृषि क्षेत्र
41. व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है ।
Ans. साहित्य क्षेत्र
42. नोबेल पुरस्कार किन क्षेत्रों में दिया जाता है ।
Ans. चिकित्सा , साहित्य , शांति , रसायन , भौतिकी ( 1901 से ) और अर्थशास्त्र ( 1969 )
43. नोबेल पुरस्कार किसकी याद में दिया जाता है ।
Ans. वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल
44. फिल्म जगत में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है ।
Ans. ऑस्कर
45. विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौनसा है ।
Ans. पुलित्जर
46. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है ।
Ans. भारत रत्न
47. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है ।
Ans. रमन मैग्सेसे पुरस्कार
48. भारत में वीरता के लिए सैनिकों को दिया जाने वाला सवोच्य पुरस्कार कौनसा है ।
Ans. परमवीर चक्र
49. गांधी शांति अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार कब शुरू किया गया ।
Ans. 1995 में
50. देश में कलिंग पुरस्कार कब शुरू किया गया ।
- 1952 में
51. ग्रेमी पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ।
Ans. संगीत क्षेत्र
52. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है ।
Ans. जैनुल आबदीन
53. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ।
Ans. भरतनाट्यम
54. हेमामालिनी , श्रीदेवी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ।
Ans. मोहिनीअट्टम
55. लच्छू महाराज का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ।
Ans. कत्थक
56. गोवा दिवस कब मनाया जाता है ।
Ans. 19 दिसम्बर
57. गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है ।
Ans. एक मई
58. जलसेना का प्रधान कौन होता है ।
Ans. एडमिरल
59. थलसेना का प्रधान कौन होता है ।
Ans. जनरल
60. भारत की संसद किनसे मिलकर बनती है ।
Ans. राष्ट्रपति , राज्य सभा व लोक सभा
61. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ।
Ans. छह वर्ष
62. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता है ।
Ans. अनुच्छेद 63
63. कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किस का रहा है ।
Ans. जगजीवन राम ( लगभग 32 वर्ष )
64. सबसे कम समय तक एक कार्यकाल में प्रधानमंत्री रहे ।
Ans. अटल बिहारी वाजपेयी ( 13 दिन )
65. प्रधानमंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनका रहा ।
Ans. जवाहर लाल नेहरू ( 16 वर्ष नौ माह 13 दिन )
66. संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ।
Ans. अमेरिका के संविधान से
67. राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ।
Ans. 250
68. लोक सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत होते हैं ।
Ans. दो
69. राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ।
Ans. 12
70. मरुभूमि विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया ।
Ans. 1977 - 78
71. जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई ।
Ans. 1989
72. राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम कब शुरू हुआ ।
Ans. 2006
73. देश में पहला लौह इस्पात कारखाना कहां पर स्थापित किया गया ।
Ans. कुल्टी ( पश्चिम बंगाल में 1874 )
74. भारत का Ruhr किस पठार को कहा जाता है ।
Ans. छोटानागपुर का पठार
75. संविधान सभा की संचालन समिति का अध्यक्ष कौन था ।
Ans. डॉ. राजेंद्र प्रसाद
76. कौनसी देशी रियासत थी जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मलित नहीं हुए थे ।
Ans. हैदराबाद
77. नासिरूद्दीन महमूद ने बलबन को कौनसी उपाधि प्रदान की ।
Ans. उलूंग खां
78. भारत का कौनसा शासक था जिसने बगदाद के खलीफा से सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की ।
Ans. इल्तुतमिश
79. सर्वप्रथम फासिस्ट का उदय कहां पर हुआ था ।
Ans. इटली में
80. तुर्की का पिता के उपनाम से किसे जाना जाता है ।
Ans. मुस्तफा कमालपाशा
81. रेड इंडियन कहां के निवासी थे ।
Ans. अमेरिका
82. किस एक्ट में लड़की के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई ।
Ans. शारदा एक्ट ( 1930 )
83. राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की ।
Ans. अकबर द्वितीय
84. मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम की उपाधि किसने प्रदान की ।
Ans. महात्मा गांधी
85. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ।
Ans. उत्तराखंड
86. महलों का शहर के नाम से कौनसा शहर जाना जाता है ।
Ans. कोलकाता
87. गंगासागर परियोजना किस नदी पर स्थित है ।
Ans. चंबल ( मध्यप्रदेश )
88. अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना कहां पर है ।
Ans. नेपानगर ( मध्य प्रदेश )
89. भारत में कागज बनाने का पहला कारखाना कहां पर खोला गया ।
Ans. ट्रंकवार में ( 1716 )
90. किसके वेतन पर आयकर नहीं लगता है ।
Ans. राष्ट्रपति
91. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है ।
Ans. लोक सभा
92. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी ।
Ans. वी.वी. गिरि
93. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वर्णित है ।
Ans. अनुच्छेद 75
94. राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितने वर्ष है ।
Ans. 30 वर्ष
95. वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय सम्मिलित है ।
Ans. 98
96. वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय शामिल हैं ।
Ans. 62
97. वर्तमान में समवर्ती सूची में कितने विषय हैं ।
Ans. 52
98. रियासतों को भारत में सम्मिलित करने के लिए किसके नेतृत्व में रियासती मंत्रालय बनाया गया ।
Ans. सरदार बल्लभ भाई पटेल
99. दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा संविधान के किस संशोधन के द्वारा दिया गया है ।
Ans. संविधान के 69वें संशोधन में
100. भारतीय संविधान में संसदात्मक शासन प्रणाली , एकल नागरिकता एवं विधि निर्माण प्रक्रिया किस देश से ली गई है ।
Ans. ब्रिटेन
101. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व किस देश से लिए गए हैं ।
Ans. आयरलैंड
102. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस देश से लिए गए हैं ।
Ans. अमेरिका
103. भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस देश से ली गई है ।
Ans. दक्षिण अफ्रीका
104. भारतीय संविधान में आपातकाल के प्रवर्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां किस देश से ली गई हैं ।
Ans. जर्मनी
105. पाकिस्तान के लिए पृथक संविधान सभा की स्थापना की घोषणा कब की गई ।
Ans. 26 जुलाई 1947
106. मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ।
Ans. 46
107. राज्यपाल पद ग्रहण करने से पूर्व किसके समक्ष शपथ लेता है ।
Ans. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अथवा वरिष्ठतम न्यायाधीश
108. उत्तराखंड की स्थापना कब हुई ।
Ans. 2000 ई.
109. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे ।
Ans. 97
110. संविधान लागू होने के समय राज्य सूची में कितने विषय शामिल थे ।
Ans. 66
111. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे ।
Ans. 47
112. सिक्कों की ढलाई सर्वाधिक किसके शासन काल में हुई ।
Ans. औरंगजेब
113. रेडक्रॉस की स्थापना किसने की ।
Ans. हेनरी ड्यूनेंट
114. न्याय दर्शन के संस्थापक कौन थे ।
Ans. महर्षि गौतम
115. आनंद वन की स्थापना किसने की ।
Ans. बाबा आम्टे
116. स्काउटिंग की स्थापना किसने की ।
Ans. वेडन पावेल
117. शेरोन लोवेन ( यूएसए ) का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ।
Ans. ओडिसी
118. राजीव गांधी का समाधी स्थल किस नाम से जाना जाता है ।
Ans. वीर भूमि
119. महाप्रयाण घाट किसका समाधि स्थल है ।
Ans. डॉ. राजेंद्र प्रसाद
120. . पालवंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. गोपाल
121. गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. नागभट्ट प्रथम
122. गहड़वाल ( राठौर ) वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. चन्द्रदेव
123. चौहान वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. वासुदेव
124. परमार वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. उपेन्द्रराज
125. चन्देल वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. नन्नुक
126. सोलंकी वंश ( गुजरात का चालुक्य ) वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. मूलराज प्रथम
127. गजनी साम्राज्य का संस्थापक कौन था ।
Ans. अलप्तगीन
128. गुलाम वंश की स्थापना किसने की ।
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक
129. खिलजी वंश की स्थापना किसने की ।
Ans. जलालुद्दीन खिलजी
130. सैय्यद वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. खिज्र खां
131. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. बहलोल लोदी
132. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ।
Ans. हरिहर एवं बुक्का
133. बहमनी राज्य की स्थापना किसने की ।
Ans. हसनगंगू ने
134. मुगल वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. बाबर
135. सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था ।
Ans. शेरशाह सूरी
136. मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन था ।
Ans. शिवाजी
137. भगवद्गीता , योगवशिष्ठ , उपनिषद् एवं रामायण का फारसी अनुवाद किसने करवाया ।
Ans. दाराशिकोह
138. धरमट का युद्ध किसके बीच हुआ ।
Ans. दाराशिकोह एवं औरंगजेब के मध्य
139. औरंगजेब को किस नाम से जाना जाता था ।
Ans. जिंदा पीर
140. . मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ।
Ans. शिवाजी
141. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौनसे थे ।
Ans. चौथ , सरदेशमुखी
142. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था ।
Ans. जहांदार शाह को
143. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था ।
Ans. मुहम्मदशाह को
144. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया ।
Ans. नादिरशाह को
145. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ।
Ans. कैप्टन हॉकिन्स
146. गुरुमुखी लिपि का आरंभ किसने किया ।
Ans. गुरु अंगद ने
147. खालसा पंथ की स्थापना किसने की ।
Ans. गुरु गोविन्द सिंह ने
148. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की ।
Ans. लार्ड वेलेजली ने
149. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की ।
Ans. लार्ड डलहौजी ने
150. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की ।
Ans. लॉर्ड मेयो
151. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई ।
Ans. लॉर्ड रिपन
152. शिमला समझौता कब हुआ ।
Ans. 1972 ई.
153. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ।
Ans. लॉर्ड माउंटबेटन
154. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ।
Ans. रामचन्द्र पांडुरंग
155. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ।
Ans. दादा भाई नौरोजी
156. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ ।
Ans. हंसराज
157. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ।
Ans. मोतीलाल तेजावत
158. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ।
Ans. वाइट मैन कमीशन
159. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ ।
Ans.12 सितम्बर 1930 ई.
160. तरुण स्त्रीसभा का स्थापना कहां की गई थी ।
Ans. कलकत्ता
161. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ।
Ans. तांबा
162. भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसने लिखी ।
Ans. टॉलमी
163. सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था ।
Ans. एडोल्फ हिटलर
164. महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था ।
Ans. चर्चिल
165. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी ।
Ans. बारदोली सत्याग्रह
166. जय हिंद का नारा किसने दिया था ।
Ans. सुभाष चंद्र बोस
167. ‘ भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है , और तलवार के बल ही इसकी रक्षा की जाएगी ’ यह कथन है ।
Ans. लॉर्ड एल्गिन
168. जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधि से सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया ।
Ans. कैसर - ए - हिंद
169. चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ।
Ans. सोमनाथ चटर्जी
170. सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है ।
Ans. सुनीता नारायण
171. पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ।
Ans. गणों वासुदेव मावलंकर , एम अनंतशयनम आयंगर
172. Ans. 6 मई 1952
173. विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है ।
Ans. राष्ट्रपति
174. राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है ।
Ans. अनुच्छेद
175. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ।
Ans. जे.बी.कृपलानी
176. संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा ।
Ans. दो वर्ष , 11 माह , 18 दिन
177. संविधान सभा का गठन कब किया गया ।
Ans. जुलाई 1946
178. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ।
Ans. प्रथम
179. देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है ।
Ans. कर्नाटक
180. . चौमासा कौनसी फसल कहलाती हैं ।
Ans. जायद की फसल
181. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ।
Ans. प्रथम
182. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ।
Ans. चौथा
183. राजस्थान में राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहां पर है ।
Ans. जयपुर ( 1988 )
184. तम्बाकू का पौधा किनके द्वारा भारत लाया गया ।
Ans. पुर्तगालियों द्वारा
185. खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है ।
Ans. राजस्थान
186. गन्ना उत्पादन में भारत का कौनसा स्थान है ।
Ans. प्रथम
187. राजस्थान का अन्न भंडार कौनसा जिला कहलाता है ।
Ans. गंगानगर
188. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है ।
Ans. जालौर
189. राजस्थान में केंद्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित है ।
Ans. सेवर ( भरतपुर )
190. हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है ।
Ans. पन्ना
191. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है ।
Ans. अजमेर ( ब्यावर ) व भीलवाड़ा
192. सुपर जिंक समेल्टर संयंत्र ( ब्रिटेन के सहयोग से ) कहां पर स्थापित किया गया है ।
Ans. चंदेरिया ( चित्तौड़गढ़ )
193. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है ।
Ans. बांसवाड़ा व डूंगरपुर
194. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है ।
Ans. केसरपुरा ( चित्तौड़गढ़ )
195. देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है ।
Ans. चौथा
196. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है ।
Ans. जयपुर
197. दुर्गापुरा केसर क्या है ।
Ans. तरबूज की उन्नत किस्म
198. राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थापित हैं ।
Ans. जयपुर
199. राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं ।
Ans. जैसलमेर , बाड़मेर , चूरू व सिरोही
200. तरुण स्त्रीसभा का स्थापना कहां की गई थी ।
Ans. कलकत्ता

अगर आप को पोस्ट अच्छी लगे तो Share और लाईक भी कर देना जिसे की हम आप को
GK शेयर करने के लिये अपनी पोस्ट को और भी इससे बहतर बना सके


More Gk In Hindi, RRB,, SSC, CGL, 2016, important, 200, questions, (, must, read, ), 1, ., Manushya, Ne, Sarwapratham, Kis, Dhatu, Ka, Prayog, Kiya, ।, Ans, Tamba, 2, Bhaarat, Bhugol, Namak, Pustak, Kisne, Likhi, tolme, 3, Subhash, Chandr, Bose, Netaji, Kahaa, Tha, Adolf, Hitler, 4, Mahatma, Gandhi, Ko, AdhNanga, Fakir, Churchil, 5, Ballabh, Bhai, Patel, Sardar, Ki, Upadhi, Andolan, Ke, Baad, Pradan, Thi, Baardoli, Satyagrah, 6, Jay, Hind, Nara, Diya, 7, ", Talwar, Bal, Par, Vijit, Gaya, Hai, Aur, Hee, Iski, Raksha, Jayegi, ’, Yah, Kathan, Lord, Algin, 8, January, 1879, Me, Briten, MahaRani, Victoria, Se, Sammanit, Karne, Liye, Delhi, Darbar, Aayojan, Kaisar, -, A, 9, 14th, Loksabha, Adhyaksh, Kaun, The, Somnath, Chatarji, 10, Sariska, Baghon, Vilupt, Hone, Ghatna, Janch, Hetu, Kendra, Sarkaar, Kiski, Adhyakshta, Karyadal, Banaya, Sunita, Narayann, 11, Pehli, गणों, Wasudev, Mawlankar, M, Anantshaynam, Aayangar, 12, Pratham, Gathan, Kab, Hua, May, 1952, 13, Videshon, Indian, Rajdooton, Niyukt, Karta, President, 14, Shamadan, Shakti, Samvidhan, Anuchhed, Antargat, Dee, Gayi, 15, Jhanda, Samiti, J, B, Kriplani, 16, Nirmann, Prakriya, Kul, Kitna, Samay, Laga, Do, Year, Month, 18, Din, 17, Sabha, July, 1946, Abhrak, Utpadan, Vishwa, Kaunsa, Sthan, 19, Desh, Sarwaadhik, Sona, Rajya, Prapt, Hota, Karnataka, 20, Aadhunik, Olympic, Khel, Pratiyogita, Prarambh, 1896, Ee, 21, Parishad, Sthapanaa, Hui, 1924, 22, Mashaal, Jalane, Pratha, Shuru, 1928, Amsterdam, 23, Khelon, TV, Vistrit, Prasarann, 1960, 24, Rashtramandal, Shurooaat, 1930, 25, Baar, Bhag, Liya, 1934, Doosre, 26, Asian, Wa, Kahan, March, 1951, Naee, 27, Cricket, Janmdata, Kaunse, Mana, Jata, England, 28, FootBall, Janm, 29, VolleyBall, Sanyukt, America, 30, Golf, ScotLand, 31, Rashtriya, BaseBall, 32, Sand, Yudhh, Spain, 33, China, Table, Tennis, 34, Australia, 35, Bhutan, Teerandaji, 36, Badminton, Malasiya, 37, Pakistan, Hockey, 38, Ghudsawari, Maidan, Kya, एरीना, 39, साइकलिंग, Velodrum, 40, Borelog, Puraskar, Shetra, Krishi, 41, Vyas, Samman, Sambandh, Sahitya, 42, Noble, Kin, Area, Chikitsa, Shanti, Rasayan, Bhautiki, 1901, Arthshasatra, 1969, 43, Yaad, Vaigyanik, Alfred, BernHard, 44, Film, Jagat, Jane, Wala, Sabse, Pratishthit, International, Oscar, 45, Patrakarita, Pulitzer, 46, Bada, Ratna, 47, Asia, Kise, Raman, Maigsese, 48, Veerta, Sainiko, सवोच्य, ParamVeer, Chakra, 49, 1995, 50, Kaling, 51, Grammy, Sangeet, 52, Kashmeer, Akbar, jainul, Aabdeen, 53, Yamini, Krishnamurti, Shastriya, Nritya, Bharatanatyam, 54, HemaMalini, ShriDevi, MohiniAttam, 55, Lacchu, MahaRaj, Katthak, 56, Gova, Diwas, Manaya, December, 57, Gujarat, Aivam, Maharashtra, Ek, 58, JalseNa, Pradhaan, Admiral, 59, ThalSena, General, 60, Sansad, Kinse, Milkar, Banti, Lok, 61, Sadasyon, Karyakaal, Chhah, 62, Vice-President, Nirvachit, 63, Cabinet, Mantriyon, Raha, Jagjeevan, Ram, Lagbhag, 64, Kam, Tak, Pime, Minister, Rahe, Atal, Bihari, Vajpeyi, 65, Pradhanmantriyon, Kinka, Jawahar, Laal, Nehru, 66, Sambandhit, Praavdhan, 67, AdhikTam, Sankhya, Kitni, Ho, Sakti, 250, 68, Dwara, Kitne, Sadasya, Manoneet, Hote, Hain, 69, Kiye, Jate, 70, Marubhumi, Vikash, Karyakram, 1977, 78, 71, Rojgar, Yojana, 1989, 72, Guarantee, 2006, 73, Pehla, Lauh, Ispat, Karkhana, Sthapit, Kulti, Pashchim, Bangal, 1874, 74, Ruhr, Pathar, ChhotaNagpur, 75, Snachalan, Dr., Rajendra, Prasad, 76, Kaunsi, Deshi, Riyaasat, Jiske, Pratinidhi, Sammalit, Nahi, Hue, Hyedrabad, 77, nasiruddeen, Mahmood, Balban, उलूंग, Khan, Shashak, Jisne, Bagdad, Khalifa, Sultan, Pad, Vaidhanik, Svikriti, Iltutmish, 79, Fascist, Uday, Italy, 80, Turkey, Pita, UpNaam, Jana, Mustafa, KamaalPasha, 81, Red, Niwasi, 82, Act, Ladki, Vivah, Umra, Nirdharit, Sharda, 83, Raja, Mohan, Raay, Dvitiya, 84, Mohammad, Ali, Jinna, Kayde, Ajam, 85, Corbet, Udhyan, UttaraKhand, 86, Mahlon, Shahar, Naam, Kolkata, 87, Gangasagar, Pariyojana, Nadi, Sthit, Chambal, MadhyaPradesh, 88, Akhbari, Kagaj, Banane, Sarakari, Nepanagar, Madhy, Pradesh, 89, Khola, Trunkwar, 1716, 90, Kiske, Vetan, Aaykar, Lagta, 91, MantriParishad, Samuhik, Roop, Prati, Uttardayi, Hoti, 92, Nirvaachan, MatGanana, Karni, Padi, V, Giri, 93, Niyukti, Varnnit, 94, Sadasyata, Nyoontam, Seema, 95, Vartman, Sangh, Soochi, Vishay, Sammilit, 98, 96, Shamil, 97, Samvarti, Riyasaton, Netritv, Riyasati, Mantralaya, 99, Rajdhani, Darja, Sanshodhan, 69th, 100, Sansadatmak, Shashan, Pranali, Aikal, Nagrikta, Vidhi, Lee, 101, Neeti, Nirdeshak, Tatv, Gaye, Ireland, 102, Maulik, Adhikar, 103, Dakshinn, Africa, 104, Emergency, Pravartan, Dauran, Sambandhi, Shaktiyan, Germany, 105, Prithak, Ghoshna, 1947, 106, Gunsutron, 107, Rajyapal, Grahan, Poorv, Samaksh, Sapath, Leta, Uchh, Nyayalaya, Mukhya, Nyayadheesh, Athvaa, Varisthtam, 108, 2000, 109, Lagu, 110, 111, 112, Sikkon, Dhalai, Kaal, AuRangjeb, 113, RedCross, Henry, Dunant, 114, Nyay, Darshan, Sansthapak, Maharshi, Gautam, 115, Anand, Van, Baba, Aamte, 116, Scouting, Vedan, Paavel, 117, Sheron, Loven, USA, Odisi, 118, Rajeev, Samadhi, Sthal, Veer, Bhumi, 119, MahaPrayaan, Ghat, Kiska, 120, PalVansh, Gopal, 121, Gurjar, Pratihar, Vansh, Nagbhatt, 122, Gahadwal, Rathore, Chandradev, 123, Chauhan, 124, Parmar, UpendraRaaj, 125, Chandel, Nannuk, 126, Solanki, Chalukya, Moolraj, 127, Gajani, Samrajy, Alaptgeen, 128, Gulam, Kutubuddin, Aibak, 129, Khilji, Jalaluddin, 130, Saiyyad, Khijr, 131, Lodi, Bahlol, 132, Vijaynagar, Harihar, Bukka, 133, Bahamani, HasanGangu, 134, Mugal, Babar, 135, Soor, Shershah, Suri, 136, Maratha, Shivaji, 137, Bhagvadgeeta, YogVashishtha, Upanishd, Ramayann, Farsi, Anuwad, Karwaya, Darashikoh, 138, धरमट, Beech, 139, Jinda, Peer, 140, 141, Lagaye, Kar, Chauth, SarDeshmukhi, 142, Lampat, Moorkh, Jahandar, Shah, 143, Rangila, BaadShah, MuhammadShah, 144, Eeran, Nepoliyan, NaDirShah, 145, Ane, Angrej, Captain, Hawkins, 146, Gurumukhi, Lipi, Aarambh, Guru, Angad, 147, Khalasa, Panth, Govind, Singh, 148, Fort, William, College, Velesli, 149, Sarwjanik, Vibhag, Dalhauji, 150, Ajmer, Mayo, 151, uddarak, Sangya, Ripon, 152, Shimla, Samjhauta, 1972, 153, Swatantr, Governer, Mountbatten, 154, Tatya, Tope, Wastwik, Ramchandra, Pandurang, 155, Sudhar, Dada, Nauroji, 156, Jaliyanwala, Baag, Hatyakand, Dayar, Sahyog, Wale, Batao, Hansraj, 157, Mewad, Bheel, MotiLaal, Tejawat, 158, Simen, Commission, White, Main, 159, GolMej, Sammelan, September, 160, Tarun, StreeSabha, Calcutta, 161, 162, 163, 164, 165, 166, 167, 168, 169, 170, 171, 172, 173, 174, 175, 176, 177, 178, 179, 180, Chaumasa, Fasal, Kehlati, Jayad, 181, ALauh, Khanij, Drishti, Rajasthan, 182, Chautha, 183, Vipannan, Sansthan, Jaipur, 1988, 184, Tobacco, Paudha, Kinke, Laya, Purtgaliyon, 185, Khanijon, AjayabGhar, 186, Ganna, 187, Ann, Bhandar, Zila, Kehlata, GangaNagar, 188, Gulabi, Rang, Granite, Paya, Jalore, 189, Kendriya, Sarson, Anusandhan, Sevar, Bharatpur, 190, Hari, Agni, Panna, 191, Phelspar, Byawar, BhilWada, 192, Super, Zinc, Smelter, Sayantra, Chanderiya, Chittorgadh, 193, Banswara, Dungarapur, 194, Heera, KesarPura, 195, 196, Gem, Stone, Audyogik, Park, Jile, 197, Durgapura, Kesar, Tarbooj, Unnat, Kism, 198, Ikaiyan, 199, Shunya, Udyog, Jaisalmer, Badmer, Churu, Sirohi, Agar, Aap, Post, Achhi, Lage, To, Share, Like, Bhi, Dena, Jise, Ham, GK, Apni, Isse, बहतर, Banaa, Sake



सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
Top 100 General Knowledge Question Answers
RRB SSC CGL 2016 important 200 questions
Crops and Diseases Related to Them Fasal Aur Rog

RRB SSC CGL 2016 important 200 questions ( must read ) 1 . Manushya Ne Sarwapratham Kis Dhatu Ka Prayog Kiya । Ans Tamba 2 Bhaarat Bhugol Namak Pustak Kisne Likhi tolme 3 Subhash Chandr Bose Netaji Kahaa Tha Adolf Hitler 4 Mahatma Gandhi Ko AdhNanga Fakir Churchil 5 Ballabh Bhai Patel Sardar Ki Upadhi Andolan Ke Baad Pradan Thi Baardoli Satyagrah 6 Jay Hind Nara Diya 7 " Talwar Bal Par Vijit Gaya Hai Aur Hee Iski Ra


Labels,,,