Rajasthan Patwari Mains Answer Key Solved Paper 2016 Question Answers


Rajesh Kumar at  2018-08-27  at 06:38:00
Rajasthan Patwari Mains Answer Key Solved Paper 2016 Question Answers
Rajasthan Patwari Mains Answer Key Solved Paper 2016 Question Answers

1. किस संविधान संशोधन ने भारत में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया है ?
( अ ) 81 वाँ ( ब ) 86 वाँ ( स ) 82 वाँ ( द ) 80 वाँ

2. निम्न कथनों पर विचार कीजिए 73 वें संविधान संशोधन के अनुसरण में ,
a ) पंचायती राज अधिनियम राजस्थान में 23 अप्रैल 1994 में लागू किया गया
b ) ग्राम सभा का वर्ष में दो बार आयोजन अनिवार्य है ।
c ) पंचायती राज के सभी स्तरों पर महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण अनिवार्य है ।
d ) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लिए भी एक तिहाई आरक्षण अनिवार्य है ।
उपरोक्त कथनों में से कौनसा सही है ? नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए
1 ) a , b एवं c केवल 2 ) a एवं b केवल 3 ) a एवं d केवल 4 ) c एवं d केवल

3. भारतीय संविधान में निम्न में से .......नागरिकों के कौनसे मौलिक कर्तव्य हैं ?
a ) राष्ट्र ध्वज तथा राष्ट्रगान का सम्मान करना
b ) आह्वान पर राष्ट्र को सेवा अर्पित करना
c ) सामाजिक सुधर का प्रयास करना
d ) अपनी साझा संस्कृति की समृद्ध धरोहर को महत्व प्रदान करना तथा उसका संरक्षण करना
उपरोक्त कथनों में से कौनसा सही है ? नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उतर चुनिए
1 )       c एवं d केवल
2 )       a , b एवं d केवल
3 )       a एवं b केवल
4 )       a , b एवं c केवल

4. श्रीमती वसुन्धराजी राजे राजस्थान की प्रथम बार मुख्य मंत्री .....मध्य रही ।
उत्तर - 2003 - 2008
5. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
a ) लोक सभा में राजस्थान से कुल 25 सदस्य है ।
b ) राजस्थान में विधान परिषद के कुल सदस्यों की संख्या 200 है ।
c ) लोक सभा में राजस्थान से अनुसूचित जाति की 4 सीटें एवं अनुसूचित जन जाति की 3 सीटें आरक्षित है ।
निम्न कूटों के आधार पर सही उत्तर का चुनाव कीजिए ।
1 )       a एवं c केवल
2 )       b एवं c केवल
3 )       a केवल
4 )       a एवं b केवल
उत्तर – 1
6. भारत में संसद में सम्मिलित है ।
a ) राष्ट्रपति
b ) राज्य सभा एवं लोक सभा
c ) प्रधान मंत्री
d ) उप राष्ट्रपति
नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिएः
1 )       a , b एवं d केवल
2 )       b , c एवं d केवल
3 )       a एवं b केवल
4 )       a , b एवं c केवल
उत्तर - 3
7.निम्न कथनों में से एक कथन असत्य है पता कीजिए
1 ) लार्ड बेन्टिंग भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे
2 ) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत संविधान के चतुर्थ भाग में समाहित है ।
3 ) पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधान मंत्री थे
4 ) संविधान को 26 नवंबर 1949 को पारित किया और यह 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ ।
उत्तर – 2
8..लोक सभा के बारे में निम्न में से एक असत्य हैं पता कीजिए
1 ) केन्द्र शासित प्रदेशों से चुने हुए सदस्य 13 है ।
2 ) लोक सी की वर्तमान संख्या 545 है
3 ) ऐंग्लो इण्डियन चुने हुए सदस्य 2 है
4 ) राज्यों से चुने हुए सदस्य 530 है
उत्तर -
9..ग्राम स्तर पर प्रतिनिधि प्रजातंत्र जिसके द्वारा लागू किया गया है वह है ।
1 ) पंच 2 ) पंचायत 3 ) ग्राम सभा 4 ) सरपंच
उत्तर -
10      भारतीय संविधान के इतिहास में सबसे विवादास्पद संविधान संशोधन था
89 वां संशोधन
2 ) वां संशोधन
वां संशोधन
वां संशोधन
11.मारवाड़ में वीरता. साहित्य. सेवा के लिए ‘ ‘ सिरोपाव ’ ’ देने की परम्परा रही थी , सर्वोच्च सिरोपाव था -
घोड़ा सिरोपाव पालकी सिरोपाव कड़ा दुशाला सिरोपाव हाथी सिरोपाव
12. ‘ ‘ मुगल बादशाह अपनी विजयों में से आधी के लिए राठौडों की एक लाख तलवारों के अहसानमन्द थे ’ ’ ये कथन कहा है -
कर्नल टॉड ए.एल.बाँषम मैकमिलन एलफिस्टन
13 मन्दिर स्थापत्य की भूमिज शैली किस स्थापत्य शैली की उपशैली है ?
द्रविड शैली इण्डो पर्शियन शैली बेसर शैली नागर शैली
14 बादशाह ने मेवाड़ के राणा को आपस के समझौते से अधीन किया था न कि बल से ये कथन किसका है
सर टामस रो कर्नल टाड सर जे एन सरकार डॉ बेनी प्रसाद
15 राजस्थान में ‘ ‘ ऊंदरिया पंथ किनमें प्रचलित है ?
मीणाओं में सहरिया में गरासिया में भीलों में
16 गुब्बारा नुसरत नागपाली गजक नाम है
मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम
मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम
17 जोधपुर किले में ‘ ‘ पुस्तक प्रकाश ’ ’ पुस्तकालय की स्थापना किसने की
तख्त सिंह जसवन्त सिंह अजीत सिंह मानसिंह
18 राजस्थान की संस्कृति में ‘ ‘ मुगधणा ’ ’ क्या है
लाख की चूडियां जिसमें चाँदी की कड़ी पिरोई जाती है ।
माताजी को मेहन्दी चढा कर मेहमानों में बाँटना
भेजने पकाने के लिए लकड़ियाँ जो विनायक स्थापना के पश्चात लाई जाती है ।
वधू को मूँग और घी खिलाना
19 ‘ ‘ इकतीसंदा ’ ’ रूपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था
मेड़ता सोजत जोधपुर कुचामन
20 मुगल सम्राट शाहजहां के समय से ही प्रसिद्ध ‘ ‘ नाहर नृत्य ’ ’ की खेलने की परम्परा कहाँ प्रचलित है
माण्डल चाकसू चौमू किशनगढ़
21 आचार्य तुलसी ने ‘ ‘ अणुव्रत आन्दोलन ’ ’ का सूत्रपात कब किया
1949 1945 1952 1942
22 रियासतों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ‘ ‘ रियासती विभाग ’ ’ की स्थापना कब की गई
31 मार्च 1948 4 जनवरी 1947 5जुलाई 1947 10 अक्टूबर 1946
23 ‘ ‘ मेवाड़ की पुकार ’ ’ 21 सूत्री मांगपत्र का संबंध किससे था
साधु सीताराम दास मोतीलाल तेजावत माणिक्यलाल वर्मा विजय सिंह पथिक
24 राजस्थान के एकीकरण प्रक्रिया के समय मत्स्य संघ की वार्षिक आय कितनी थी
290 लाख रूपये 26 लाख रूपये 324 लाख रूपये 184 लाख रूपये
25 राजस्थान की किस रियासत को पं. जवाहर लाल नेहरू ने विश्व का आठवाँ आश्चर्य कहा था ?
कोटा बीकानेर जैसलमेर झालावाड़
26 ‘ ‘ काँगड़ काण्ड ’ ’ किस प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान घटित हुआ ?
जयपुर कोटा बीकानेर झालावाड़
27 ‘ ‘ अंग्रेजों ने अपनी शपथ भंग की है । क्या उन्होंने अवध पर अधिकार नहीं किया ? अतः उन्हें यह उपेक्षा नहीं करनी चाहिए कि भारतीय अपनी शपथ का अनुपालन करेंगे । ’ ’ 1857 की क्रांति के सन्दर्भ में यह किसने कहा ?
हाकिम अहमद प्रताप सिंह मुहम्मद अली बेग तांत्या टोपे
28 निम्न में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
चौतारा सतारा जन्तर रवाज
29 अनाज रखने के बडे मृदभाण्ड जिन्हें ‘ ‘ गोरे बंकोठ ’ ’ कहा जाता था , किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए ?
आहड़ आझियाना कालीबंगा जोधपुर
30 राजस्थान में आलिनियाँ के प्रागैतिहासिक चित्रों की खोज किसने की
डॉ. एस. कुमार डॉ. जगतनारायण वी.एस.काकणकर डी.एच.गार्डन


ऽ 81. राजस्थान के भौतिक प्रदेशों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए
राज्य के 61.11 प्रतिशत भू - क्षेत्र में पश्चिमी रेतीले मैदान का विस्तार है ।
राज्य के 9.60 प्रतिशत भू - क्षेत्र में अरावली पर्वतीय प्रदेश का विस्तार है ।
राज्य क 23.03 प्रतिशत भू - क्षेत्र में पूर्वी मैदान का विस्तार है ।
राज्य के 6.37 प्रतिशत भू - क्षेत्रों में दक्षिण - पूर्वी पठारी प्रदेश का विस्तार है ।
82. पश्चिमी राजस्थान के रेतीले मैदान का कितना प्रतिशत क्षेत्र बालुकास्तूप मुक्त है
83 अरावली की निम्न लिखित पर्वत चोटियों को उनकी ऊंचाई के आरोही कम में व्यवस्थित कीजिए
कुम्भलगढ - जरगा - रघुनाथगढ़ - अचलगढ
रघुनाथगढ़ - कुम्भलगढ - रघुनाथगढ़ - जरगा
अचलगढ - कुम्भलगढ - रघुनाथगढ़ - जरगा
जरगा - अचलगढ - कुम्भलगढ - रघुनाथगढ़
84 अपवाह क्षेत्र के विस्तार की दृष्टि से राजस्थान के नदी तंत्र का सही आरोही क्रम है
लूनी - माही - चम्बल - बनास
85 राजस्थान के उक्त मानचित्र में कोपेन के जलवायु प्रदेशों को में अंकित किया गया है नीचे दी गई क्रमावली से इनका सही अनुक्रम पहचानिए
86 कथन राजस्थान में पाई जाने वाली सिरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती है
सिरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है
सही परन्तु गलत है
और दानों सही है तथा की सही व्याख्या करता है
और दोनों सही है परन्तु की सही व्याख्या नहीं करता
गलत है परन्तु सही है
87 सूची को सूची से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची 1 सूची 2
बन्ध बारेठा जयपुर
सीतामाता उदयपुर
नाहरगढ भरतपुर
फूलवाड़ी की नाल चितौड़गढ़
88 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि - जलवायु खण्ड है
शुष्क पश्चिमी मैदान बाढ संभाव्य पूर्वी मैदान सिंचित उत्तर - पश्चिमी मैदान आर्द्र दक्षिणी मैदान
89 राजस्थान के उक्त मानचित्र में पशुओं की प्रसिद्ध नस्लों के क्षेत्रीय वितरण को से अंकित किया गया है चीचे दी गई क्रमावली से इनका सही अनुक्रम पहचानिए
राठी , थारपारकर , कांकरेज , गीर
थारपारकर , राठी , गीर , कांकरेज ,
कांकरेज , गीर , थारपारकर , राठी
थारपारकर , कांकरेज , गीर , राठी
90 सूची को सूची से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सिंचाई परियोजना जिला
बाँकली बाँध प्रतापगढ़
सोम - कमला - अम्बा सवाई माधोपुर
मोरेल बाँध जालौर
जाखम बाँध डूँगरपुर
कूट
91 सूची को सूची से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सिंचाई परियोजना सम्बद्ध राज्य
चम्बल राजस्थान , मध्यप्रदेश
माही - बजाज सागर राजस्थान , पंजाब , हरियाणा
व्यास राजस्थान , गुजरात
सरदार सरोवर राजस्थान , गुजरात , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र
92 राजस्थान के उक्त मानचित्र में इन्दिरा गाँधी नहर की लिफ्ट परियोजनाओं की स्थिति को अंकित किया गया है । नीचे दी गई क्रमावली से इनका सही अनुक्रम पहचानिए
चौधरी कुम्भाराम , पन्नालाल - बारूपाल , करणीसिंह , जयनारायण व्यास
जयनारायण व्यास , पन्नालाल - बारूपाल , चौधरी कुम्भाराम , करणीसिंह
पन्नालाल - बारूपाल , करणीसिंह , चौधरी कुम्भाराम , जयनारायण व्यास
करणीसिंह , जयनारायण व्यास , चौधरी कुम्भाराम , पन्नालाल - बारूपाल
93 वर्तमान में राजस्थान में जल की कौन सी समस्या सर्वाधिक चिन्ताजनक बनती जा रही है ?
जल का अति विदोहन जल की बढती लवणता
जल का बुझता प्रदूषण अन्ध और धूसर क्षेत्रों की बढती संख्या
94 राजस्थान भू - क्षेत्र मकें लम्बाई की दृष्टि से राज्य से गुजरने वाले निम्न लिखित राष्ट्रीय का सही आरोही क्रम है



, 1, ., tabline, Kis, Samvidhan, Sanshodhan, Ne, Bhaarat, Me, Prathmik, Shiksha, Ko, Maulik, Adhikar, Banaya, Hai, (, A, ), 81, Th, B, 86, Sa, 82, D, 80, 2, Nimn, Kathno, Par, Vichar, Kijiye, 73, Ke, Anusarann,, Panchayati, Raj, Adhiniyam, Rajasthan, 23, April, 1994, Lagu, Kiya, Gaya, Gram, Sabha, Ka, Year, Do, Baar, Aayojan, Anivarya, ।, Sabhi, Staron, Mahilaon, Ek, Tihai, Aarakshann, Anusoochit, Jati, Aivam, Jan, Liye, Bhi, Uprokt, Se, Kaunsa, Sahi, Niche, Diye, Gaye, Kut, Aadhaar, Uttar, Chuniye, Kewal, 3, Indian, Nagrikon, Kaunse, Kartvya, Hain, Rashtra, Dhwaj, Tatha, Rashtragaan, Samman, Karna, Ahwan, Sewa, Arpit, Samajik, Sudhar, Prayas, Apni, Sajha, Sanskriti, Ki, Samridhh, Dharohar, Mahatva, Pradan, Uska, Sanrakhshan, Utar, 4, Smt, वसुन्धराजी, Raje, Pratham, Mukhya, Mantri, Madhy, Rahi, 5, Lok, Kul, 25, Sadasya, Vidhaan, Parishad, Sadasyon, Sankhya, 200, Seetein, Aarakshit, Kooton, Chunav, 6, Sansad, Sammilit, President, Rajya, Pradhaan, Up, 7, Kathan, Asatya, Pata, Lord, Be

Labels: All careernews