CBSE declared JEE MAINS 2016 result check on website jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in


 at  2018-08-27  at 00:00:00
CBSE declared JEE MAINS 2016 result check on website jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in
CBSE declared JEE MAINS 2016 result check on website jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in

CBSE declared JEE MAINS 2016 result on 27-apr-2016. Total 198228 students qualified for advance. Total result remain at 17.56%.The online exam for paper I and paper II was conducted on April 9 and April 10, 2016 whereas offline exam was conducted on April 3 for both the papers of JEE Mains. Registration for JEE ADVANCE Exam will open from 29-april-2016 and remain open for 1 week for Jee mains qualified students. JEE ADVANCE EXAMINATION 2016 will held on 22 May 2016
सीबीएसई ने बुधवार शाम जेईई मेन्स के स्कोर जारी करते हुए एडवांस के लिए क्वालिफाई अंक भी जारी कर दिए। कुल अपीयर होने वाले 11 लाख 28 हजार 633 स्टूडेंट्स में से एक लाख 98 हजार 228 ने एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। कुल रिजल्ट 17.56 प्रतिशत रहा। जेईई मेन्स शुरू होने के बाद पहली बार सामान्य वर्ग का कट ऑफ सबसे कम रहा। इस कैटेगरी में 100 व उससे अधिक अंक हासिल करने वाले एडवांस के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। एडवांस में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी डेढ़ लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दी गई है। सामान्य वर्ग का कट ऑफ पिछले साल की तुलना में 105 से गिरकर 100 अंकों पर पहुंच गया है। एससी और एसटी का कट ऑफ बढ़ा है। एससी का कट ऑफ 50 से बढ़कर 52 और एसटी का 44 से बढ़कर 48 पर पहुंच गया। परीक्षा 3 अप्रैल को ऑफलाइन और 9 व 10 अप्रैल को ऑनलाइन हुई थी। पेपर 360 नंबरों का हुआ था। अलग-अलग वर्गों में कट ऑफ क्रॉस करने वाले स्टूडेंट्स को आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम एडवांस देने का मौका मिलेगा। जो बच्चे कट ऑफ से पीछे रह गए हैं, उनके बोर्ड के अंकों का 40 प्रतिशत वैटेज और जेईई मेन्स के स्कोर के 60 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इंडिया मेरिट जारी होगी। इसके आधार पर उनको एनआईटी, ट्रिपलआईटी और अन्य सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूट में दाखिला मिलेगा। दाखिला कॉमन काउंसलिंग के जरिए ही होगा। जोधपुर के कोचिंग क्लास संचालकों के अनुसार यहां करीब 2500 ने परीक्षा दी थी। इनमें 45 से 50 फीसदी बच्चे सफल रहे हैं। शहर के टॉपर अभिषेक शेखावत ने 267, अवधेश कुमार के 243 और कार्तिक के 230 नंबर आए हैं।


Current Gk, Gk In Hindi, Ptet Result, Rptet, Rajasthan Gk, Admit Card, Answer Key, India Gk, Question Answers In Hindi, Reet, Patwari, rajasthan

Labels: All result , Jobs In JEE MAINS RESULT , Jobs In SSC